Posts

Showing posts from August, 2023

याकूबपुर गांव और किसान यूनियन मंच की मीटिंग संपन्न हुई ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।आज याकूबपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम एसीईओ मानवेंद्र सिंह प्रभास कुमार ओएसडी अविनाश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ याकूबपुर गांव के किसान की आबादियों की समस्या के निस्तारण के लिए पहुंचे।कल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के साथ भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं पदाधिकारी गणों ने नोएडा के 81 गांव के किसानों के साथ मिलकर मीटिंग की थी जिसमें गांव का सर्वे उच्च अधिकारियों के की निगरानी में करने की मांग रखी थी जिस पर  नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने आज याकूबपुर गांव में किसनो की समस्याएं सुनने और मौके पर देखने के लिए आने के लिए कहा था आज अधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान वह उनके उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण याकूबपुर गांव में मौजूद है और अपने किसने की सभी समस्याओं को पुरजोर ढंग से अधिकारियों के सामने रख रहे हैं अभी  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ याकूबपुर गांव और किसान यूनियन मंच की मीटिंग

जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवम कृषक मेले का आयोजन किया गया l

Image
डी पी बैसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर  मुजफ्फरनगर।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवम कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 30.08.2023 को कृषि विज्ञान केंद्र बघरा मुजफ्फरनगर में प्रातः 10 बजे से जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवम कृषक मेले का आयोजन किया गया l आयोजन  का उद्घाटन एवम अध्यक्षता  माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी ने माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत बघरा श्री गौरव पंवार  माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रवीर   एवम अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया l  मेले में किसानों को तकनीकी एवम वैज्ञानिक  जानकारी विभिन्न वैज्ञानिकों एवम विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा दी गई , सम्पूर्ण चर्चा के केंद्र में किसानों  की आय दोगुनी करना , श्री अन्न , प्राकृतिक कृषि , कृषि विभाग की योजनाओं एवम कृषि विविधिकरण रहा l इस अवसर पर आदरणीय सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप , उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर श्री सतेंद्र कुमार , जिला भूमि संरक्षण अधिकारी श्री गौरव प्रकाश,प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र एवम उप संभागीय

सेक्टर डेल्टा टू में सप्लाई का पानी ना आने से सेक्टर निवासी परेशान- आलोक नागर

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर   ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आर डब्लू ऐज के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में पिछले एक हफ्ते से सेक्टर के अंदर पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है मोटर चलाने के बावजूद भी पानी नहीं आ पा रहा है कई बार‌ सम्बन्धित अधिकारियों को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला कभी बोलते हैं ईटा वन में लीकेज है सही हो जाएगी लेकिन फिर भी पानी नहीं आता है सप्लाई के प्रेशर की काफी समस्या पिछले केई महीना से चल रही है जो आए दिन शिकायत मिलती रहती है लेकिन सम्बंधित अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है उसका काम में आ जा सकता निवासियों को बहुत ना पड़ रहा है बिना पानी के सेक्टर के लोगों को रहना पड़ रहा है अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सेक्टर निवास प्राधिकरण पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।

12 सितंबर को प्राधिकरण के घेराव के लिए किसानों ने शुरू किया गांव-गांव में मीटिंगों का दौरा।

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर ‌।अपनी मांगे को हल ना होते देख किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि धरना दे रहे किसानों ने तय किया है की 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटों को बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी अंदर या बाहर नहीं आने दिया जाएगा जब तक हमारे मुद्दों को हल करने का समाधान नहीं कर दिया जाएगा इसी कड़ी में हम सभी साथियों ने गांव में मीटिंगों का दौर फिर से शुरू कर दिया है और गांवो से अपील की जा रही है कि वह अपने हको के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्राधिकरण पर पहुंचे।किसान सभा के सचिव जगदीश नंबरदार ने बताया कि हमारे मुद्दों के प्रति जनप्रतिनिधियों व प्राधिकरण का रवैया ढुलमुल है हमारे इतने अवगत कराने के बाद भी उनको किसानों के मुद्दों की गंभीरता समझ नहीं आ रही है क्षेत्र में इन बातों को लेकर आक्रोश है हम इन लोगों को चेताना चाहते हैं कि या तो यह जल्द से जल्द मुद्दों को हल करें अन्यथा किसान बड़े कदम उठाने के लिए विवश

रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को मिलेगा नि:शुल्क कंप्यूटर परीक्षण

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।रक्षाबंधन का पर्व हर बहन के जीवन में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। इस रक्षा बंधन के पर्व पर इंफोटेक कंप्यूटर के चेयरमैन रविन्द्र भाटी बीस  निर्धन व असहाय बहनों को नि :शुल्क कंप्यूटर शिक्षा देगे जिसे समाज मे  बहनों की सहूलियत बढ़ेगी ।और उनका जीवन और आसान होगा।इंफोटेक कंप्यूटर के चेयरमैन रविन्द्र भाटी रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मेरी हर बहन खुश रहे,। स्वस्थ रहे, ।सुखी रहे।, ईश्वर से यही कामना है।

सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।दादरी कटहरा रोड़ स्थित  सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।  छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कक्षाओं की बहनों से राखी बंधवाई।  सभी बहनो ने कलाई पर राखी बांध कर भाई की लंबी उम्र की कामना की। स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में जागरुख़ किया जाता है।  और यह त्यौहार किस लिए मनाया जाता है इसके बारे में भी संक्षिप्त वर्णन किया।  सभी लड़कियों ने अपनी कक्षाओं के लड़कों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।  नन्ही नन्ही बच्चियों ने भी स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी को राखी बांधी। डायरेक्टर सर ने सभी को आशीर्वाद दिया व गिफ्ट में चॉकलेट दी। कार्यक्रम के दौरान राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया।स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा अपने हाथो से बनाई हुई राखी ने काफी आकर्षित किया।  इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था की बच्चों को अपने त्यौहार के बारे

एक प्रतिभाशाली युवा जो चल पड़ा है भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की ओर

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।मैंने यानी कि अभिषेक सक्सैना पुत्र श्री राजकुमार सक्सैना निवासी न्यू आर के पुरम, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने दिसंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक उग्र स्वभाव को अपनी शक्ति बनाकर बहुत से असमान्य एवं समझ से परे लगने वाले कार्य किए। जिनके परिणाम स्वरूप थाना सासनी गेट, अलीगढ़ के पुलिस प्रशासन ने मुझे मेरे घर से धारा 151, 107, 116 के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी वाले दिन ही बिना जेल जाए जमानत मिलने की दशा में भी मैंने स्वेच्छा से जेल जाना स्वीकार किया। क्यूंकि मुझे जेल जाकर वो सभी अनुभव लेने थे जो कि बलिदानी भगत सिंह जैसे माँ भारती के वीर सपूतों ने अंग्रेजों की गुलामी के शासनकाल से भारतवर्ष को स्वतंत्र कराने के लिए जेल जाकर किए था। दिनाँक 01, 02 और 03 फरवरी 2023 को 03 दिन तक एक ही कपड़ों में बिना नहाए धोए, तुलसी माला धारण करने वाला, प्याज और लहसुन तक ना खाने वाला मैं यानि अभिषेक सक्सैना जिसे सब कृष्णभक्त कहते थे खाली जेब अलीगढ़ जेल में रहा। मेरे परिवार ने और विशेषकर मेरे पिता श्री राजकुमार सक्सैना ने मेरे केस से

हापुड में पुलिस द्वारा बरता पूर्वक निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की बार एसोसिएशन घोर निन्दा करती। कालूराम चौधरी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सचिव नीरज सिंह तंवर ने बताया कि दिनांक 30.08.2023 को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग / आपात बैठक अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता में आहुत की गई। अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने कहा कि जिला हापुड़ में पुलिस द्वारा जो कायरता पूर्ण तरीके से निर्दोष अधिवक्ताओं को लाठी चार्ज की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रियंका त्यागी एडवोकेट के विरुद्ध हापुड़ पुलिस द्वारा ग़लत तरीक़े से कराई गई झूठी एफ़.आई.आर.के विरोध मैं शांति पूर्वक कर रहे धरना प्रदर्शन कर रहे हापुड़ बार एसोसिएशन एवम् ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गये बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हैं तथा माँग करते हैं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की जाये  अधिवक्ताओं के मान सम्मान की इस लड़ाई मैं समस्त अधिवक्ता समाज एकजुट है। बैठक

हापुड़ में पुलिस की बरबरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है, सरकार अविलंब कार्यवाही करें। शिव किशोर गौड

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। हापुड़ पुलिस की बरबरतापूर्वक से घायल अधिवक्ता। नोएडा/हापुड़/ प्रयागराज। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने समस्त जिलों के अध्यक्ष/मंत्री, बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को अवगत कराया कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को जनपद हापुड़ में पुलिस ने जिस बरबरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है उसके परिप्रेक्ष्य में बार बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के लगभग सभी माननीय सदस्यों से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरांत यह निश्चय किया गया है कि समस्त प्रदेश के अधिवक्ता दिनांक 30 अगस्त 2023 को हड़ताल पर रहेंगे तथा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के संबंध में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने सरकार से मांग की है की अविलंब 48 घंटे के अंदर जिलाधिकारी हापुड़ए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हापुड़ व क्षेत्राधिकारी हापुड़ का स्थानांतरण हापुड़ से अन्यत्र किया जाए, 3. दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज कराया जाए। जो घायल अधिवक्ता है उन्हें मुआवजा दिया जाए। लखनऊ के अधिवक्ता तथा आसपास क

ईश्वर चंद इंटर कॉलेज छपरौला में उम्मीद संस्था व नेहरू युवा केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्रण पर आधारित युवा संवाद पर कार्यक्रम।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ गौतमबुद्धनगर।ईश्वर चंद इंटर कॉलेज छपरौला में उम्मीद संस्था तथा नेहरू युवा केंद्र गौतम बुद्ध नगर के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्रण पर आधारित युवा संवाद पर कार्यक्रम कराया गया बच्चों ने युवा परिचर्चा तथा  विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम के द्वारा प्रस्तुत किए गए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति तथा धरोहर पर हम सभी को गर्व करना चाहिए उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है शिक्षा को आप हथियार बनाकर विश्व में देश का नाम रोशन करें महेंद्र सिंह प्रधान एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी  तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए संकल्प को पूरा करने की शपथ दिलाई गई जिससे विश्व में भारत विश्व गुरु बन सके विद्यालय के प्रबंधक पवन त्यागी,जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह,जागेश कुमार, प्रधान ब्रह्म सिंह, रेखा नागर, राजकुमार रूपबास,जज रिचा उपाध्याय, मास्टर बालचंद मास्टर ब्रह्म सिंह

इडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक का सर्वाधिक राजस्व दर्ज किया।

Image
     मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) ने अपनी 22 वीं सालाना आम बैठक , 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार की सुबह 11.30 बजे गवर्नमेंट सर्वेंट कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड , कल्याण केंद्र , 9, पश्चिमी मार्ग , वसंत कुंज , नई दिल्ली- 110057 में कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार , ऑडिट समिति के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन , अन्य निदेशकों , केएमपी , वैधानिक लेखा परीक्षक और कंपनी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित किया.।  राकेश शर्मा ने इस बैठक की अध्यक्षता की और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान के कार्यकलापों और उपलब्धियों के विषय में संक्षेप में बताया और वहां मौजूद लोगों को इस दौरान कंपनी को हुए लाभ की जानकारी दी. वित्त वर्ष 2022-23 के दरम्यान इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने ₹ 223 करोड़ का राजस्व दर्ज किया. यह पिछले वर्ष के राजस्व के मुकाबले साढ़े चार गुना और 2019-20 में हुए ₹ 161 करोड़ के पिछले सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति से लगभग 40% अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की

ग्रेनो प्राधिकरण पर चल रहे धरने में 01 सितंबर को हिस्सा लेगी माकपा नेत्री पूर्व सांसद कामरेड सुभाषिनी अली- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  ग्रेटर नोएडा, किसान सभा ने 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दोनों गेटों को पूरी तरह बंद करने का किया ऐलान- आज किसान सभा के धरने का 105 वां दिन था धरने की अध्यक्षता श्यामो ने करी संचालन सतीश यादव ने किया किसान सभा के धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण 10% आबादी प्लाट भूमिहीनो के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, नये भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने और रोजगार की नीति को बनाने के अपने आश्वासन से पीछे हट गया है प्राधिकरण सरकार की ओर से किसानों के साथ मध्यस्थता करने वाले राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए हैं किसान सभा के ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि सुरेंद्र नागर पार्टी के वरिष्ठ सांसद हैं जिम्मेदारी के पद पर हैं उन्होंने जेल में बंद किसानों से किसानो की समस्याओं को हल करने के वास्ते हाई पावर कमेटी बनवाने का वादा किया था और धरना स्थल पर आकर इसकी घोषणा की थी और उन पर विश्वास करके किसान सभा ने अपने धरने को स्थगित किया था 6 जुलाई को सरकार अपन

गलगोटिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के सहयोग से साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्कशॉप का आयोजन।

Image
डिजीटल दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें साइबर   योद्धाओं की है आवश्यकता।  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर   गौतमबुद्धनगर। आधुनिक तकनीक सुविधाएं तो प्रदान करती हैं, लेकिन समाज के लिए कई चुनौतियां भी पैदा करती हैं। डिजीटल दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें साइबर योद्धाओं की आवश्यकता है। उपरोक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा।राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के सहयोग से गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन में मंगलवार 29 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री इंद्रेश कुमार जी आमंत्रित थे। साथ ही, इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री गोलोक बिहारी राय जी और साइबर मामलों के विशेषज्ञ श्री आलोक विजयन्त जी मौजूद थे।

भारतीय किसान यूनियन मंच की एक मीटिंग नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के साथ संपन्न हुई।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।भारतीय किसान यूनियन मंच की एक मीटिंग नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के साथ संपन्न हुई।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने सिलसिलेवार सभी मुद्दों जैसे की आबादी  विनिमतिकरण,10%, 5% के मूल प्लॉट,  कमर्शियल एक्टिविटी पर बातचीत हुई।जो मुद्दे शासन स्तर पर लंबित है उन्हें पुनः एक बार रिमाइंडर भेजने के लिए कहा गया।प्राधिकरण स्तर पर जिन मुद्दों का समाधान किया जा सकता है उन्हें तुरंत करने के लिए कहा गया जिसमें साढे 450 मीटर तक की आबादी का विनयतीकरण, पेरीफेरल रोड के अंदर की गैर पुश्तैनी आबादी  व कमर्शियल एक्टिविटी पर बनी कमेटी  की अगली मीटिंग कर उसे पर निर्णय लेने के लिए कहा गया। साथ ही साथ भूलेख डिपार्टमेंट में 5% के मूल प्लॉटों की पत्रावली तैयार कर उन्हें प्लानिंग डिपार्टमेंट में भेजने पर सकारात्मक बात हुई।प्लानिंग डिपार्टमेंट में जो प्लॉट पिछले कई वर्षों से पड़े हुए हैं उन्हें एक नया सेक्टर बनाकर किसानों को तुरंत अलॉटमेंट लेटर देने की बात हुई। सेक्टर 146 को लेकर प्लॉट देने

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने अपने छात्रों के लिए एक वैश्विक टॉक श्रृंखला का आयोजन किया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने अपने छात्रों के लिए एक वैश्विक टॉक श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्काईलाइन यूनिवर्सिटी शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रोफेसर नसीम आबिदी रहे।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉo सपना राकेश ने प्रोफेसर आबिदी का स्वागत किया और इस प्रतिस्पर्धी दौर में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के महत्व के बारे में छात्रों को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के साथ हंगेरियन और कनाडाई विश्वविद्यालय जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाए हैं जिनके साथ हम अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। प्रोफेसर आबिदी ने अपने संबोधन में  कहा कि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सॉफ्टवेयर इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप ग्राहकों या निर्माता पक्ष में किसके साथ हैं। उन्होंने स्वचालित पहचान उपकरण, आपूर्तिकर्ता संबंध प्रबंधन, उद्यम संसाधन य

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) ने दिव्यांग एथलीटों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 मनाया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर ।एचसीएल फाउंडेशन द्वारा समर्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड पीपल (एडीपी) ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) परिसर के एकलव्य मैदान में एक उत्साही राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एडीपी टीम के 10 असाधारण खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जो आगामी एशियाई खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही।राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम ने न केवल दिव्यांग एथलीटों के कौशल का जश्न मनाया, बल्कि खेल के प्रति उनकी अदम्य भावना और समर्पण को भी उजागर किया। विभिन्न विकलांगताओं वाले प्रतिभाशाली एथलीटों से बनी एडीपी टीम ने एशियाई खेलों की अपनी यात्रा में उल्लेखनीय समर्पण और दृढ़ता दिखाई है। जीबीयू के कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा ने विकलांग एथलीटों को पहचानने और उनका समर्थन करने के लिए एडीपी की पहल की सराहना करते हुए कहा, &

विधालयों की वजह से सवेरे व दोपहर का जाम ग्रेटर नोएडा निवासियों के लिए गम्भीर समस्या

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा।  आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीबीसी ने पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से मांग की है कि ग्रेटर नोएडा के स्कूलो के आस-पास गोलचक्करों से जाम से मुक्ति दिलाई जाये। ग्रेटर नोएडा शहर के स्कूलों के आस-पास जो गोलचक्कर बने हुए है सवेरे 7.00 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते समय व दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक स्कूल आते समय ज़्यादातर गोलचक्करों में जाम की भयानक स्थिति बनी रहती है । ग़लत दिशा में वाहन भी चलते है जिसमे दुर्घटना का ख़तरा भी बना रहता है जिससे स्कूल जाने में व दिल्ली ,नोएडा अन्य जगह नौकरी आने जाने में देरी से पहुँचते है। विधालयों की वजह से सवेरे एवं दोपहर का जाम ग्रेटर नोएडा निवासियों की बहुत गम्भीर समस्या बनी हुई है। इस गम्भीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का कार्य किया जाये। ट्रेफ़िक पुलिस वालो की संख्या बढ़वाई जाये और फ़िलहाल गोलचक्कर पर ट्रेफ़िक पुलिस सवेरे व दोपहर विधालयों के आस पास अधिक सक्रिय रहे। 

निजी स्कूलों द्वारा वेरिफिकेशन कराना आरटीई अधिनियम का उल्लंघन - जीपीए

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल स्टाफ द्वारा घर जाकर वेरिफिकेशन करने पर रोक लगाने की उठाई मांग . प्रदेश के अभिभावको एवम विद्यार्थियों के हक की आवाज उठाने वाली संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत चयनित बालक / बालिकाओं के निजी स्कूलों द्वारा स्टाफ को घर भेजकर वेरिफिकेशन कराने पर  रोक लगाने की मांग उठाई गई है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी का कहना है कि संस्था को पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि निजी स्कूलों द्वारा स्टाफ को आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के घर भेजकर वेरिफिकेशन कराया जा रहा है जो सरासर आरटीई अधिनियम 2009 का उलंघन है क्योंकि जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय द्वारा लेखपाल और तहसीलदार के माध्य्म से जांच कराने के बाद ही बालक अथवा बालिका के नाम का चयन सूची में किया जाता है फिर उसके बाद स्कूल स्टाफ को चयनित बच्चों के घर भेजकर वेरिफिकेशन कराने का कोई औचित्य नही रह जाता है और ना ही घर पर जाकर वेरिफिकेशन करना न

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में खेल दिवस मनाया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में खेल दिवस मनाया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के बोझ से अलग कर उनके भीतर खेल की भावना जगाना तथा अनुशासन, संतुलन, गति, धैर्य, आपसी तालमेल जैसे गुणों का विकास करना था। जीतने पर अभिमान न करने तथा हारने पर हतोत्साहित न होने की भावना को बल देना है।विद्यालय के चारों सदन चिनाब, गंगा, रावी, सतलुज के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल गतिविधियों भाग लिया। इन गतिविधियों में 100 मीटर की रेस, रिले रेस आदि को सम्मिलित किया गया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर श्री आर. पी. सिंह कमांडेंट, सीआईएसफ, एनटीपीसी, विद्युत नगर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित क

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री द्वारा ब्राहमणों व ब्राहमणवाद पर एक बयान जारी किया है।जिसकी अखिल भारत वर्षीय ब्राहमण सभा घोर निन्दा करती है

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री द्वारा ब्राहमणों व ब्राहमणवाद पर एक बयान जारी किया है, जो आज समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है, जिसकी हमारी अखिल भारत वर्षीय ब्राहमण सभा घोर निन्दा करती है यहाँ तक की उन्होंने ब्राहमण ही नही बल्कि समस्त हिन्दु धर्म पर भी आक्षेप लगाते हुये इसे भी ब्राहमणवाद की देन बताया और कहा कि हिन्दु कोई धर्म ही नहीं है।ऐसे नेताओं पर कैसे अकुंश लगे विचारणीय है भारत में जाति ही नही सभी धर्मों के लोग रहते है परन्तु मोर्य जैसे नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे विवादित बयान देते रहते है इससे समाज में अस्थिरता पैदा होती है जिसे ये चाहते है मोर्य ने आदिवासी राष्ट्रपति व श्री रामनाथ कोविदं का भी उदाहरण दिया और कहां की इनको मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया, इस प्रकार समाज को तोड़ने वालो के खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिये, ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा वरन समस्त हिन्दु समाज के हित के लिए कार्य करता रहा है इसका उदाहरण श्री भीमराव अ

सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज कासना, ग्रेटर नोएडा में स्पोर्ट्स डे का आयोजन ।

Image
 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्पोर्ट्स डे मनाया गया । खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि रहे -भारतीय महिला क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर द्रोणाचार्य भारद्वाज जी । इस अवसर पर छात्राओं ने एरोबिक्स व पिरामिड फॉर्मेशन के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा नृत्य व गीत के माध्यम से छात्राओं ने खेल के प्रति मेहनत व लगन हेतु प्रेरित किया । मुख्य अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने हेतु खेल अत्यंत आवश्यक है , यह शारीरिक क्षमता एवं कौशल को सुधारने व बनाए रखने में मदद करता है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सीबीएसई नेशनल फुटबॉल  रनर अप टीम ,सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स टीम व स्टेट अंडर 12 फुटबॉल प्लेयर्स को पुरस्कृत किया गया । खेल शिक्षिका श्रीमती सुधा के निर्देशन में छात्राओं ने विद्यालय का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर

मेजर ध्यान सिंह को याद करते हुए सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।पिंक सिटी रोड  विधानगर स्थित दादरी :  सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में आज राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे जोश के साथ मनाया गया ।आज भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस है यह दिन महान खिलाड़ी मेजर ध्यान सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है ।आज सेंट  हुड  कान्वेंट स्कूल के  परिसर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । इसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को खेलों के माध्यम से प्रदर्शित किया। विद्यालय मे विभिन्न खेलो का आयोजन विद्यालय के पी टी आई अध्यापक यतिस, प्रियंका,देवेन्द्र आदि ने आयोजित किए ।  विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए बताया कि आज हमारे देश का राष्ट्रीय खेल दिवस है । हॉकी के जादूगर माने जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान सिंह है जिनका जन्म 29 अगस्त 1905 में हुआ उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज  रीना वत्स ने विद्यार्थियों को मेजर ध्यान सिंह के 118 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद

प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का हुआ भूमि पूजन

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्याम संकीर्तन महोत्सव का भूमि पूजन 29 अगस्त 2023 दिन -मंगलवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में किया गया। समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाम 5 बजे से  सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 में किया जायेगा। जिसमे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , मुकेश बांगड़ा , भावना स्वरांजलि व खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान जी भी उपस्थित रहेंगे।भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर , एसीपी अरविंद कुमार , कार्यकारिणी के सभी सदस्य , सभी सामाजिक संस्था व शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे । 

ऋतू कान्वेंट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी : ऋतू कान्वेंट स्कूल में रिलायंस ट्रेंड दादरी तथा स्कूल प्रबंधन के सयुंक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर रिलायंस ट्रेंड की ओर से  स्टोर मैनेजर दीपक कुमार विशेष तौर से मौजूद रहे इस प्रतियोगिता में स्कूल के 125 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें की प्रतियोगिता में ( शिवम्  ) ने पहला और ( मनीषा ) ने दूसरा और ( विपिन ) ने तीसरा स्थान हासिल किया प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया जबकि शेष प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट आदि प्रदान किए गए इसमें अतिरिक्त बच्चों को रीटेल व्यपार की भी जानकारी दी गई पाठशाला प्रभारी श्रीमती पवित्रा शर्मा जी ने बताया चित्रकला व्यक्ति की कल्पना शक्ति को उभारने का काम करती हैं इसके साथ उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन के लिए रिलायंस ट्रेंड का धन्यवाद किया प्रतियोगिता में स्कूल के 125 छात्रों ने हिस्सा लिया।