डीआईजी उत्तर प्रदेश श्री जुगल किशोर ने किया गुरुकुल में पूजन किया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में संचालित *महर्षि पाणिनि वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल* में श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्री जुगल किशोर तिवारी जी डीआईजी उत्तर प्रदेश ने आकर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों की ही नहीं होती है अपितु व्यक्तित्व निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाती है। प्रचलित शिक्षा पद्धति के साथ गुरुकुलीय शिक्षा को समन्वित करना आवश्यक है।  गुरुकुल के बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें आप जैसे शिक्षार्थियों की आवश्यकता होगी, जो आधुनिक विचारधारा के साथ-साथ धर्म की शिक्षा समाज एवं देश-दुनिया को दे सकें।  उन्होंने गुरुकुल परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे महानुभावों के द्वारा ही  हम अपनी प्राचीन परंपराओं के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के प्रति जागरूक हो पाते हैं। उन्होंने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया एवं उपस्थित सभी महानुभावों से यथासंभव सहयोग की अपेक्षा भी की।  गुरुकुल के संस्थापक आचार्य श्री रविकान्त दीक्षित जी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे वरिष्ठ महानुभावों से ही हमें और उत्कृष्ट कार्यों को करने का उत्साह मिलता है।इस अवसर पर श्री एस.एस. शुक्ला जी (संघ लोक सेवा आयोग, संयुक्त सचिव) श्री प्रभात शर्मा,सेवानिवृत्त कमिश्नर, श्री अरुण वर्मा जी, श्री सुनील मिश्रा, सत्येंद्र गौर जी अरविंद जी गौरव जी बृजेश जी उमेश जी हर्ष जी के साथ गुरुकुल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments