महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" एक जागरूकता अभियान के तहत।नुक्कडनाटक_विचारगोष्ठी_नारी चौपाल स्कूल, कालेज की बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

गौतम बुध नगर।देश मे महिलाओ एवम बच्चियों के साथ छेडछाड दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा  महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे  "महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" एक जागरूकता अभियान  के तहत नुक्कडनाटक_विचारगोष्ठी_नारीचौपाल  स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थानों एवम गांव-शहर-बाजार आदि क्षेत्रों मे महिलाओ एवम बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है । मिशन शक्ति अभियान को घर-घर गांव-गांव पहुंचाने हेतु आज दिनांक 05/08/2023 को महिला उन्नति संस्था की गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा  नोएडा इंटर कॉलेज, भंगेल, सेक्टर 82 में स्कूल की छात्राओं को  गुड़ टच ओर बेड टच  के वारे जागरूक किया, महिला पुलिस कांस्टेबल विनीता राजोरिया जी ने छात्राओं को आज कल के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को बहला फुसला कर फसाया जाता है,एवं किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी डिटेल सांझा न करे ।आज कल आप के परिजनों की भी आवाज की कॉपी कर के आपको फसाया और बहलाया जा सकता है । मुश्किल और परेशानी के समय आप अपने परिवार जन, अध्यापक और आस पास बताए एवं जरूरत पड़ने पर   हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 112 के वारे भी जागरूक किया । संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें पढ़ाई गंभीरता से करनी चाहिए । बेटियां आत्म निर्भर होंगी, तो परिवार समाज और राष्ट्र को उन्नत बनाने में उनकी सामान सांझेदारी होगी । वही नोएडा महानगर अध्यक्ष, कविता सिंह ने भी छात्राओं को हमेशा सतर्क रहने के लिए एवं गुड टच ओर बेड  टच के बारे में जागरूक किया। स्कूली छात्राओं ने स्त्री के विषय में एक कविता पाठ के माध्य्म से  नारी शिक्षा पर जोर दिया ।  इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य के पी सिंह जी एवं अन्य उपस्थित रहे 


Post a Comment

0 Comments