दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर मे विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की थीम माननीया प्रधानाचार्या पूनम दुआ के कुशल मार्गदर्शन में ' ब्रह्मांड की खोज भीतर और बाहर'   थी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य मानव-जीवन में विज्ञान के महत्व को घटित होते देखना  था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी.के.एस रौतेला (एजीएम, गैस मेंटेनेंस, एनटीपीसी दादरी), अभिषेक सिसोदिया (सम्मानित अभिभावक, कक्षा दस)  रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कोशिका जगत तथा मानवीय शारीरिक  तंत्र पर स्थिर तथा गतिशील मॉडल,  ऊर्जा के गतिशील स्त्रोतों का प्रदर्शन, परिस्थितिकी तंत्र, डायनासोर पार्क, मनोरंजन खेल गतिविधियां, पंच तत्वों पर नृत्य प्रस्तुति तथा अपशिष्ट पदार्थों पर आधारित फैशन शो था। मानव- जीवन और गीत-संगीत के साथ विज्ञान का अद्भुत संगम सभी को चौंकाने वाला था।मुख्य अतिथि-गण ने प्रत्येक मॉडल के विषय में विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया तथा साथ ही विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।  विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक-जनों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों की प्रशंसा की। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक-जनों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर था। संचालक-समूह अनिल गुप्ता (प्रमुख, भौतिक विज्ञान) तथा  रत्ना सामंता (प्रमुख, जीव विज्ञान) के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभिभावक-जन ने भी इस प्रदर्शनी से प्रेरणा प्राप्त की तथा विज्ञान के महत्व को समझा। समग्र रूप से कार्यक्रम सफल रहा।
 

Post a Comment

0 Comments