पारंपरिक रूप से निकाला गया सातवीं मुहर्रम का जूलूस

मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स टाण्डाअम्बेडकर नगर ।
टाण्डा।‌शहर में सातवीं मुहर्रम का जुलूस राजा साहब की कोठी से निकल कर मीरानपुरा होते हुए अलीबाग पहुंचा जहां पर नौहाखानी होने के जलूस फिर परंपरागत रास्ते से होते निकल रहा था, रास्ते में लोग इमाम हुसैन की शबील और लंगर बांट रहे थे जूलूस सभी इमाम चौक से होते हुए छज्जापुर होते हुए शालार गढ़ पहुंचा जहां मजलिस और नौहाखानी के बाद मलंग शाह की तरफ से लंगर ए हुसैन का इंतजाम किया गया था लंगर ए हुसैन खाने के बाद जलूस ताज टाकिज होते हुए कस्बा निकल कर जुबैर चौराहा पहुंचा जहां पर नौहाखानी और जंजीर का मातम करते हुए जूलूस राजा की कोठी में पहुंच कर जूलूस का समापन हुआ। पूरे जलूस में राजा सैय्यद नज़मी और राजा परवेज ने अपने हमराहियों के साथ गश्त किया।

Post a Comment

0 Comments