Posts

Showing posts from July, 2023

टाण्डा नगरपालिका द्वारा किया गया निर्माण का भूगतान ना किया जाए। रईसुलहसन गुड्डू

Image
टाण्डा नगरपालिका द्वारा किया गया निर्माणका भूगतान न‌‌‌ किया जाए मुहर्रम में कराये गए निर्माण कार्यों से कमेटी संतुष्ट नही सचिव रईसुलहसन गुड्डू दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर संवाददाता मसूद हक्कानी की रिपोर्ट। टाण्डा, 15 वर्षों से टाण्डा ताजियादार कमेटी द्वारा चिन्हित रास्तों को नगर विकास मंत्रालय की मांग पर टाण्डा नगरपालिका द्वारा इमाम चौक  के रास्ते पर सड़क नाली का निर्माण व दुरुस्तीकरण का कार्य कराया जाता है लेकिन इस बार ताजियादार कमेटी के सचिव रईसुल हसन उर्फ़ गुड्डू ने नगरपालिका द्वारा कराये गए निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि निमार्ण में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है इसलिए जिलाधिकारी महोदय  को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर मांग  कि है कि कमेटी नगरपालिका द्वारा इस बार निर्माण से संतुष्ट नहीं है इसलिए इसका भूगतान न किया जाए  और जांच कर दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

वेद राष्ट्रीय पुस्तक घोषित हो एवं समान नागरिक संहिता लागू करें सरकार। राजार्य सभा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। राजार्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह आर्य धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए। धरने पर बैठे आन्दोलनकारी नोएडा/दिल्ली। राजार्य सभा की हजारों की भीड़ ने दिल्ली में केन्द्र सरकार को घेरा, आप को बताते चले राजार्य सभा देश के आर्यों की राजनीति पार्टी है। पार्टी राष्ट्र हित के मुद्दों को लेकर देश मे सक्रिय हैं।   राजार्य सभा ने राष्ट्र जागरण को लेकर एक बडा महान अभियान अभियान चलाया है, राजार्य सभा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि   सरकार   वेद को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित करे, समान नागरिक संहिता लागू कराये, सत्यार्थ प्रकाश को 12 वीं कक्षा से पाठ्यक्रम में शामिल करने व मठ मंदिरों को सरकार से मुक्त कराये। अखिल भारतीय राजार्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2023 को राजार्य सभा द्वारा उक्त मांगों के लेकर जंतर-मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में एनसीआर के हजारों लोगों का समर्थन राजार्य सभा को मिला।

भूमाफ़ियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण के जरिए अरबों खरबों का खेल !

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा। चौधरी बीसी प्रधान राष्ट्रीय महामंत्री भाकियू भानु ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से अवेध निर्माण को लेकर लगाई गुहार । प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व भूमाफ़िया की मिलीभगत से बरौला और सिलारपुर में भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण के जरिए अरबों खरबों का खेल ! अगर किसान अपनी ज़मीन पर कही पर भी कोई निर्माण कार्य करता है तो प्राधिकरण का बुलडोज़र तुरंत वहाँ पहुँच जाता है ? लेकिन यहाँ नहीं पहुँचता । तथाकथित शत्रु संपत्ति पर भी खुलेआम बन रहे हैं कॉम्प्लेक्स और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, महर्षि आश्रम ट्रस्ट की भूमि पर भी हो रही अवैध प्लाटिंग,आदरणीय आपके द्वारा अवैध कब्जा करने और अवैध निर्माण के विरुद्ध युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों और भू माफियाओं का गठजोड़ बेख़ौफ़ होकर दिन रात निर्माण कराने में व्यस्त हैं। नोएडा क्षेत्र के बरौला गांव के पास स्थित हनुमान मूर्ति के आसपास शत्रु संपत्ति, कृषि भूमि

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस 9 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट सुरजपुर पर ट्रेंड यूनियनें करेंगी धरना/ महापड़ाव

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  नोएडा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजी करण- निगमीकरण एवं भाजपा सरकार की मजदूर- किसान, कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ "अंग्रेजों भारत छोड़ो" आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस 09 अगस्त 2023 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के संयुक्त आह्वान पर देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन/ महापड़ाव किया जाएगा। उक्त आह्वान के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में इंटक, एटक, एच. एम. एस., सी. आई. टी. यू., ऐक्टू, यू. टी. यू. सी., टी. यू. सी. आई., एल. पी. एफ. आदि संगठन 9 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर धरना/ महापड़ाव करने का निर्णय लिया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने/ तैयारी के लिए आज सीटू जिला सचिव मंडल की बैठक सीटू कार्यालय भंगेल नोएडा पर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला महासचिव रामसागर ने होने वाले महापड़ाव व उसकी मांगों को रेखांकित करते हुए सीटू पदाधिकारियों से 9 अगस्त 2023 को डीएम कार्यालय सूरजपुर पर होने वाले

संजय भाटी ने "भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान" के तहत गली-गली जाकर लोगों को किया जागरूक

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर। समाज सेवी संजय भाटी के आह्वान पर आज देवला गांव में "भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान" के तहत दिन भर गांव के गणमान्य लोगों ने गली-गली जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत समाजसेवी संजय भाटी ने सुबह सूरज निकलने से पहले ही ग्राम वासियों के दरवाजे खटखटा कर उन्हें नींद से जागा कर अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते शाम होते श्री संजय भाटी के साथ जन सलाब उमड़ पड़ा। इस अभियान में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था एवं गांव के विकास कार्यों पर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। जिसके चलते गांव के सैकड़ों युवाओं ने सुबह से शाम तक चलने वाले जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में सरकारी शराब के ठेकों पर होने वाली ओवर रेटिंग व अन्य अनियमितताओं का भी एक बड़ा मुद्दा रहा। इसके लिए शाम चार बजे से पूरे गांव में समाजसेवी संजय भाटी के साथ अभियान में शामिल लोगों द्वारा पर्चे बांटे गए।  शराब की ओवर रेटिंग को लेकर चलाए गए अभियान में जिला

रेयान स्कूल की धोखाधड़ी के विरोध में काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन। चौधरी प्रवीण भारतीय

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर सैकड़ों अभिभावकों के साथ की गई धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार की सक्षम एजेंसी से जांच एवं जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर सूरजपुर जिला मुख्यालय प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एसडीएम वेदप्रकाश पांडे को सौंपा।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि 2022- 23 सत्र में अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 50% छूट के आधार पर कराये थे। 50% छूट लगभग 3 महीने तक दी उसके बाद ट्यूशन फीस को 100% बढ़ा दी गई। फीस माफी के नाम पर स्कूल के अध्यापकों ने अभिभावकों से अवैध तरीके से मोटी रकम वसूली थी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों के टेस्टों के भी अंक नहीं दिखाए गए हैं एमसीबी एप से भी नहीं जोड़ा गया है यानी कि स

सेंट हूड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने लिया प्रकृति के सौंदर्य का आनंद।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।विधा नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल आज बच्चों को प्रकृति की सुंदरता देखने का मौका मिला। यह मौका बच्चों को और कहीं नहीं अपने ही विद्यालय के पार्क में प्रकृति की सुंदरता को देखने का मौका मिला।" प्रकृति की हर एक चीज हमारे लिए बेहतर शिक्षक है वह हमे जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है जितना हम किताबों में कभी नहीं सीख पाते" विद्यालय के पार्क में बच्चों ने प्रकृति की सुंदरता का भ्रमण किया व  उन्होने भिन्न भिन्न प्रकार के पेड- पौधे के नाम जाने व बच्चो ने उनके फायदे भी जाने ,बच्चों ने आज प्रकृति सौंदर्य के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिस्पर्धा को भी दिखाया। उन्होनें म्यूजिकल चेयर ,शतरंज, वॉलीबॉल ,दौड़ आदि का आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा जी ने भी बच्चों के साथ सभी कार्यक्रम में भागीदारी की । बच्चों के साथ शतरंज म्यूजिकल चेयर ,नेचर वॉक करते हुए बच्चों का उत्साह बढाया। यह सारा कार्यक्रम विद्यालय के प्राथमिक विंग के समन्वयक दिव्या गोले एवम एक्टिविटी प्रभारी रीना  वत्स द्वारा अय

भा कि यू अंबावता संगठन के जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर बने अनिल नागर ,,

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।जिसमें दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि,कल दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता जी के आदेश अनुसार  अनिल नागर निवासी दुजाना को अपने निवास स्थान फरीदाबाद सेक्टर 19 पर  मनोनीत पत्र देकर गौतम बुद्ध नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया अंबावता संगठन के सभी पदाधिकारी अनिल नागर को जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी का आभार व्यक्त किया जिला अध्यक्ष अनिल नागर,का कहना है कि जो जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दी है मैं उसको पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा,क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्णय सामान्य है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी का कहना है कि जो जिलाध्यक्ष का काम है वह जिलाध्यक्ष देखे जो तहसील अध्यक्ष का काम है वह तहसील अध्यक्ष देखे जो ब्लॉक  अध्यक्ष का काम है ब्लॉक अध्यक्ष देखें जिले के अंदर जो पदाधिकारी प्रोटोकॉल से नहीं चलेगा उसे पर एक्शन लिया जाएगा इसीलिए सब अपने-अ

अम्बर पैलेस मे सूर्यवंशी सैनी युवा समिति के तत्वाधान मे सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Image
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर  मुजफ्फरनगर खतौली प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली नगर के अम्बर पैलेस मे सूर्यवंशी सैनी युवा समिति के तत्वाधान मे सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!कार्यक्रम मे उद्धघाटन कर्ता अशोक कुशवाहा (भूतपूर्व कप्तान भारतीय हॉकी टीम ) रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी बनारसीदास सैनी ने की! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरण सिंह सैनी(भावी लोकसभा प्रत्याशी), श्रीमती बाला सैनी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सैनी, सुधीर सैनी, श्यामलाल बच्ची सैनी रहे!कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने अपने वक्ता मे कहा कि हमे हर हॉल मे अपना समाज मजबूत करना है ओर हम सभी को राजनीति मे भी हिस्सा लेना चाहिए!कार्यक्रम मे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया! स्वागत समिति मे राजू सैनी बुवाड़ा, ब्रजपाल सैनी (मुखिया) धर्मेंद्र सैनी, रामचंद्र सैनी (एडवोकेट ),सूर्यवंशी सेना के संस्थापक अनुज सैनी,अध्यक्ष सचिन सैनी,सोनू सैनी, प्रभात सैनी, विकास सैनी,व कोषाध्यक्ष आकाश सैनी (एडवोकेट ) रहे! कार्यक्रम के अंत मे चरण सिंह सैनी भावी लोकसभा

रामकथा अभेद्य भारत का संपूर्ण रूप है* - जगतगुरु रामभद्राचार्य

Image
मोदी और योगी ही बनायेंगे श्री राम के सपनों का भारत* - जगतगुरु  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  रा से राष्ट्र और म से मंगल अतः बिना राम के राष्ट्र का मंगल संभव नहीं - जगतगुरु  गौतम बुध नगर।श्री हनुमान सेवा न्यास और श्रीराम राज फाउंडेशन द्वारा जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम में संचालित श्री रामकथा का चौथा दिन श्याम 5 बजे से प्रारंभ हुआ । चौथे दिन भी भजनों से श्रोता राम मय होकर जय श्री राम के नारों से उद्घोष करते रहे ।आज मंच गुरु जी के पहुँचने पर गहमागहमी बनी रही , नोएडा के विधायक पंकज सिंह प्रारंभिक पूजा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुरुजी के पवित्र कथा के लिए नोएडा का चयन करने के लिए धन्यवाद किया । मीडिया प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया की आज ज़ेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्णमोहन अग्रवाल जी के साथ कई गणमान्य लोगो ने कथा में आगमन किया ।जगतज्ञरु ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा की भगवान राम ने राष्ट्र के प्रमुख पदों पर राष्ट्र के मूल निवासियों को ही बैठेंने का संदेश दिया

नागरिक अधिकार मंच एनजीओ ने बुढाना में की सभा ॥

Image
  डी पी बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर।तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बुढाना में नागरिक अधिकार  मंच एन जी ओ संस्था ने सभा की ।    जिसमें जिला अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राणा ने पंकज कुमार टोडा को जिला महासचिव मुजफ्फरनगर नियुक्त किया गया मोहित कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी नियुक्त किया गया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलू शर्मा ने अनीता बुढ़ाना को जिला उपाध्यक्ष एवं मीनाक्षी हुसैनपुर कला को जिला सचिव नियुक्त किया ।   सुनीता पांचाल को महिला प्रकोष्ठ शाहपुर नियुक्त किया गया ।  यह एनजीओ मानव अधिकारों को रोकने के संबंध में सक्षम फोरम आयोग तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी एवं कार्यवाही करेंगे ।  एडवोकेट एवं जिलाध्यक्ष पवन  राणा ने बताया कि हमारा संगठन गरीब मजलूम कमजोर वर्ग दीन पीड़ित तथा असहाय  लोगों की मदद करता है ।  इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा सरकार द्वारा चलाई गई  लोगों की सहायता के लिए जो योजनाएं आती हैं उनकी जागरूकता का कार्य भी किया जाता है .सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह ने की '

अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन H.I.G अपार्टमेंट ओमिक्रोन फस्ट का चुनाव हुआ सम्पन्न

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। दिनाँक 30/07/2023 को  फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के संरक्षक रणजीत प्रधान की देखरेख में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन H.I.G अपार्टमेंट ओमिक्रोन 1 का चुनाव सम्पन्न हुआ । कुल 192 मतदाताओं में से 151 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया । सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ । कुल 10 पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें 26 प्रत्याशी मैदान में थे । अध्यक्ष पद पर सुमन शर्मा विजयी हुई उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्री जितेंद सिंह सिसोदिया को 25 मतों से पराजित किया। सचिव पद पर मोहित रायजादा श्री हरवीर सिंह को 7 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए, उपाध्यक्ष पद अमित शर्मा विजयी घोषित हुए।कोषाध्यक्ष पद पर विनय कुमार तिवारी विजयी हुए सदस्य के रूप में के.सी शर्मा , अमित कुमार, इंद्रा देवी, नितिन खटाना, सतेंद्र रावत, विष्णु मिश्रा विजयी हुए। मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर , महासचिव दीपक कुमार भाटी , देवराज नागर, धर्मवीर मावी, योगेंद्र मावी , ऋषिपाल , बीरेश बेशला, एस०पी कर्दम , सुशील शर्मा , सब इंस्पेक्टर

प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन-

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।रविवार के दिन 74 वें दिन सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर किसानों ने किया प्रदर्शन- आज धरने के 74 वें दिन किसान सभा के धरने की अध्यक्षता तिलक देवी ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने को यतेंद्र मैनेजर अजब सिंह नेताजी अभय भाटी अजय पाल भाटी सुरेंद्र यादव ने संबोधित किया किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, रोजगार और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है परंतु उक्त चारों मसले अभी लंबित हैं इनको लेकर फाइनल बातचीत होनी शेष है सुरेंद्र यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा लड़ाई जारी है मुद्दे लंबित हैं जब तक मुद्दे हल नहीं होते तब तक आंदोलन चलता रहेगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जागरूकता आई है धरने पर लगातार सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने रोज आ रहे हैं जिससे पता चलता है धरना लगातार मजबूत हो रहा

15 अगस्त तक किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार नहीं मिला तो किसान लेंगे कोई बड़ा निर्णय ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।एनटीपीसी दादरी के गेट पर लगातार भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान धरने को चलते हुए 285 वे दिन हो गये पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती रेनू राणा बिसाहडा व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा की केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह व सांसद डाक्टर महेश शर्मा जी के आश्वासन के बाद महापचायत को स्थगित कर दिया गया ।लेकिन ख़लीफ़ा जी व समस्त किसानों की कमेटी यो से विचार विमर्श करने के बाद 15 अगस्त तक किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को सरकार पुरे कराने का काम करें नहीं तो अब किसान बड़ा निर्णय लेंगे  ।आज समस्त किसान मातृशक्ति व युवा शक्ति  पैदल मार्च करते हुए ने शिरोमणि आदर्श महाराणा प्रताप जी के एनटीपीसी टाउनशिप गेट पर मूर्ति स्थल पर जाकर संकल्प लिया कि हम अपने मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्राणों की बाज़ी लगा देंगे ।लेकिन अबकी बार अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।

रोटरी क्लब दादरी ने नि :शुल्क बच्चों को टैबलेट वितरित किए

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर दादरी रोटरी क्लब ने बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए। और बच्चों को रोटरी क्लब के माध्यम से समय-समय पर शिक्षा संबंधित सामग्री का भी वितरण करते रहते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट सचिव विजय भूषण, रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं। आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है। जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। रोटरी क्लब दादरी ने फ्री टैबलेट बच्चों को दिये। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया गया। राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहडा  के 17 छात्र छात्राओं को ई टैबलेट्स दिए गए और   राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता और जिला प्रशिक्षण आयुक्त गौतम

सादोपुर गाँव के 50 लोगो को NDMC दिल्ली मे स्थायी तौर पर नियुक्ति मिलने पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी।  समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला प्रवक्ता रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि सादोपुर गाँव,ग्रेटर नोएडा के लगभग 50 लोगो को NDMC दिल्ली मे स्थायी तौर पर नियुक्ति प्रदान किये जाने पर समस्त ग्रामवासियों की तरफ से गाँव में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे मे NDMC के प्रमुख श्री शिव कुमार शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। गाँव निवासी समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष दादरी रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि गाँव पहुँचने पर सभी ग्रामवासियों ने श्री शिवकुमार जी को फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। श्री शिवकुमार जी एक बहुत ही मिलनसार व वैचारिक व्यक्ति है। गाँव के लोगो के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य के लिए समस्त ग्राम पंचायत सादोपुर उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करती है। NDMC के डी एन शर्मा, जे पी शर्मा, विशन स्वरूप, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, सपा नेता राजकुमार भाटी, विधायक पुत्र दीपक नागर, ब्लॉक प्रमुख पुत्र सोमिंद्र नागर, बादलपुर थाना अध्यक्ष ब्रहम पाल सिंह व समस्त ग्रामवासी उपस्थि

73 वें किसान सभा के धरने में भारी भीड़ जुटी-

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।आज 73 वें किसान सभा के धरने में भारी भीड़ जुटी- आज किसान सभा के 73 वें दिन धरने की अध्यक्षता ब्रह्मवती ने की संचालन सतीश यादव इटेड़ा ने किया धरने में किसानों की रूचि लगातार बढ़ती जा रही है सैकड़ों महिला पुरुष नौजवान भूमिहीन धरने में पूरे दिन जुटे रहे भीड़ के लिहाज से धरना ऐतिहासिक चल रहा है दिन रात का धरना होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं आज शनिवार छुट्टी के दिन भी भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे नौजवान किसान नेता कुलदीप तिलपत्ता ने संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के नौजवान जाग चुके हैं रोजगार की नीति बनवा कर ही दम लेंगे थापखेड़ा से किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने संबोधित करते हुए कहा अबकी बार किसान सभा चारों बड़े मुद्दों जिसमें 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लॉट, नौजवानों की रोजगार की नीति एवं नए अधिग्रहण कानून को लागू किया जाने की मांगों को पूरा करा कर ही धरना समाप्त होगा सैनी से किसानों के नौजवान नेता मोनू मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की ता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण सेक्टर डेल्टा टू के पार्क हुए जलमग्न बाढ़ जैसी स्थिति भयंकर बीमारी फैलने का खतरा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू के पार्क में पानी निकासी ना होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और पानी में जहरीले मच्छर कीड़े पैदा हो रहे हैं जिससे सेक्टर में भयंकर बीमारी फैलने का फैलने का खतरा है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है 1 हफ्ते तक पानी निकासी पार्क से नहीं होती है जिससे पानी भी सड़ जाता है काफी बदबू का सामना सेक्टर निवासियों को करना पड़ता है प्राधिकरण के द्वारा इतनी हाईटेक व्यवस्था होने के बावजूद भी यह स्थिति का सामना सेक्टर वासियों को करना पड़ रहा है  मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए और इसका स्थाई समाधान ढूंढना चाहिए इस गंभीर समस्याओं को लेकर जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ महोदय से मिलेंगे अगर सुनवाई नहीं होती है तो सेक्टर वासी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण की स्वयं होगी । 

रामकथा ही बचपन को बुद्ध यौवन को शुद्ध और वृद्ध को तृप्त करती है। - जगतगुरु रामभद्राचार्य

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।श्री हनुमान सेवा न्यास और श्रीराम राज फाउंडेशन द्वारा जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम में संचालित श्री रामकथा का तीसरा दिन श्याम 5 बजे से प्रारंभ हुआ । अवकाश का दिन होने के नाते पंडाल में अधिक भीड़ दिखाई दी मीडिया प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया की छुट्टी के दिन को देखते हुए अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है ताकि श्रद्धालुयों को कोई असुविधा न हो मंच पर कथा दे पूर्व आज संगीत का कार्यक्रम रखा गया प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती नलिनी निगम द्वारा भजन के पश्चात जगतगुरु के मंच पर आते ही श्रृद्धालुओ द्वारा जय श्री राम और नमो राघवाय का उदघोष प्रारंभ हो गया ।जगतगुरु ने कथा को प्रारंभ करते हुए हनुमान चालीसा की चौपाई दोहराते हुए कहा की  भक्ति के लिए भगवान श्री राम से बड़ा आराध्य स्वरूप कोई नहीं जिसको स्वयं शिव पाँच बार प्रणाम करते हैं ।कथा के दौरान सीता हरण के पश्चात श्री राम की व्याकुलता का वर्णन करते हुए बताया की किस प्रकार राम सीता की तलाश में जंगलों में भटक रहे थे और पशु पक्षियों से पूछ

पर्ड्यू विश्वविद्यालय के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉ. विलियम ओक्स गलगोटियास विश्वविद्यालय पहुँचे।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।प्रोफेसर डॉ. विलियम ओक्स ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए गलगोटियास विश्वविद्यालय का दौरा किया। सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा की गई में जिसमें ट्विनिंग कार्यक्रम, अनुसंधान आदान-प्रदान और शिक्षण और सीखने के लिए सक्रिय शिक्षण केंद्र के शामिल करने की भी बात की गयी। डॉ. विलियम (बिल) ओक्स के बारे में हम यहाँ पर बताना चाहते हैं कि डा० विलियम ईपीआईसीएस कार्यक्रम के निदेशक और 150वीं वर्षगांठ के प्रोफेसर और पर्ड्यू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एजुकेशन के संस्थापक संकाय सदस्यों में से एक हैं। वह सामुदायिक जुड़ाव में अग्रणी हैं और सौ से अधिक कार्यशालाओं का संचालन करते हैं, लेख प्रकाशित करते हैं और इंजीनियरिंग सेवा-शिक्षण के लिए पहले पाठ के सह-लेखन सहित नौ पुस्तकों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह सर्विस-लर्निंग के लिए यू.एस. कैम्पस कॉम्पेक्ट का एर्लिच फैकल्टी अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले इंजीनियर हैं। डाक्टर विलियम इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शिक्षा में नवाचार के लिए न

व्यापार सभा समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा:- जगदीश सैन बने(जिला गौतम बुध नगर ) व्यापार सभा समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि  2024 के चुनाव आते ही  जिला गौतम बुद्ध नगर  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कसी अपनी कमर आज गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान राजकुमारo भाटी, गजराज नागर, जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी की सहमति से व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन सैन के अगुवाई में व्यापार सभा की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई कार्यकारिणी में विपिन सैन को अध्यक्ष, विपिन भाटी,चमन नागर एवं विपिन कुमार को उपाध्यक्ष ललित गोयल को महासचिव एवं विजय सिंह यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है  .

रविंद्र यादव और सुनील भाटी बने सपा के जिला उपाध्यक्ष

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।                  रविंद्र यादव फोटो  सुनील भाटी फ़ोटो  ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गौतमबुद्धनगर की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गांव इटेड़ा निवासी रविंद्र यादव और गांव बदौली निवासी सुनील भाटी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रविंद्र यादव पिछले लम्बे समय से   समाजवादी पार्टी में सक्रिय है और समाजवादी युवजन सभा के महासचिव, जिला सचिव सहित महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है। वही सुनील भाटी पूर्व में जिला उपाध्यक्ष और जिला महासचिव रह चुके है।

इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2023 का छठा संस्करण 2 अगस्त शुरू होने के लिए तैयार

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नोएडा।भारत -एग्जीबिशन, कन्वेंशन और कॉन्फ्रेंस के लिए भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड स्थलों में से एक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) 2023 के छठे संस्करण की घोषणा करते हुए उत्साहित है। यह इवेंट 2-5 अगस्त, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा।आईएचई 2023 का उद्घाटन समारोह 2 अगस्त 2023 को सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे, आयोजन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर एचपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्री रघुबीर सिंह बाली शामिल होंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी श्री प्रबोध सक्सेना भी उपस्थित रहेंगे। हिमाचल प्रदेश आईएचई, 2023 में "शिल्प,संस्कृति,व्यंजन" थीम के साथ फोकस स्टेट है। पर्यटन के मामले में राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के अलावा, एचपी टूरिज्म इको-टूरिज्म और एचपी के उत्कृष्ट शिल्पकारो

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर बने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा/दिल्ली. राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का भाजपा में बढ़ा कद, बने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का राजनीतिक कद बड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्री नागर को अपनी राष्ट्रीय टीम में सचिव बनाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का राजनीतिक कद बड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्री नागर को अपनी राष्ट्रीय टीम में सचिव बनाया है। इस खबर से उनके स​मर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस कार्यकारिणी में सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव के तौर पर तैनात किया है। यह खबर सुनते ही सुरेंद्र सिंह नागर के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाईयां दे

उपजाऊ और क्रषि भूमि पर जल्द लगेगा ग्रहण, न्यू नोएडा की तैयारी हुई पुरी !

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। जल्दी ही बसना शुरू हो जाएगा नया शहर न्यू नोएडा, तैयार हो रहा है नक्शा  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी, बुलंदशहर व गाजियाबाद के 87 गांवों की जमीन पर बसने वाला नया शहर न्यू नोएडा जल्दी ही बसना शुरू हो जाएगा। शहर बसने से हजारों एकड़ हरियाली और उपजाऊ भूमि पर जल्दी ही ग्रहण लगेगा। न्यू नोएडा (New Noida) का पूरा नक्शा (मास्टर प्लान) लगातार तैयार किया जा रहा है।  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी, बुलंदशहर व गाजियाबाद के 87 गांवों की जमीन पर बसने वाला नया शहर न्यू नोएडा जल्दी ही बसना शुरू हो जाएगा। न्यू नोएडा (New Noida) का पूरा नक्शा (मास्टर प्लान) लगातार तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान तैयार होते ही न्यू नोएडा (New Noida) को बसाने का सपना हकीकत में साकार हो जाएगा।जैसा कि फ्यूचर लाइन टाईम्स ने पहले ही बता चुका है कि दादरी शहर के आसपास नया शहर न्यू नोएडा बसाया जाना है। NCR में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए तथा नोएडा में जमीन की कमी हो जाने के कारण इस नए शहर की आवश्यकता महसूस हो गई है। न्यू नोएडा (New Noida) के

10th क्लास 12th क्लास के बच्चों ने 70 परसेंट 80 परसेंट प्लस अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित,,

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।दादरी तहसील के मोहन कुंज के प्रांगण में अपना जनहित अधिकार एडवोकेट अभिषेक मैत्रीय और उनकी टीम द्वारा सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भा कि यू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने जिन बच्चों ने,70% 80% 90% प्लस अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास वे राजकुमार भाटी ने बताया कि अगर जीवन में कुछ हासिल करना है  तो वह है शिक्षा के साथ खेल भी अनिवार्य है शिक्षा के बगैर जिंदगी अधूरी है आप हर चीज बांट सकते हो लेकिन शिक्षा को आप नहीं बांट सकते अगर आपने अपने मन में ठान लिया कि हमें शिक्षा प्राप्त कर अच्छे मुकाम तक पहुंचना है तो दुनिया की कोई ताकत नहीं आपको  आपके मुकाम तक कोई रोक सके इसीलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है पढ़ाई में भी मन लगेगा अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो पढ़ाई में भी मन नहीं

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने किया स्टेशनरी वितरण।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा इंटरेक्ट क्लब, प्रज्ञान स्कूल के साथ स्टेशनरी वितरण  गामा 2 में चल रहे गरीब व मजदूर परिवार के बच्चो के विद्यालय में तथा प्राथमिक विद्यालय साकीपुर मै हुआ ।क्लब की तरफ से इस अवशर पर रोटेरियन सौरव बंसल, मनोज गर्ग, ऋषि अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, एमपी सिंह, प्रवीण गर्ग, दिनेश गर्ग, राहुल , अतुल जैन तथा शैलेश जी उपस्थित रहे।

अपना अधिकार जनित समाज सेवा संगठन द्वारा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर। अपना अधिकार जनित समाज सेवा संगठन द्वारा दादरी में दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं जिन्होंने 70% से अधिक अंक प्राप्त करे थे लगभग 20 स्कूलों के 600 से 700 बच्चों को सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ अभी जल्द में ही दादरी नगर पालिका के वार्ड सभासद निर्वाचित किए गए सभी सभासदों को समिति परिवार ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के  संयोजक अभिषेक मैत्रेय है । और।इस कार्यक्रम में अलग-अलग अतिथि उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजकुमार भाटी  समाजसेवी व पूर्व वित्त अधिकारी  एस के शर्मा  और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ यूपी के उपाध्यक्ष एडवोकेट शिव किशोर बोर्ड द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज मोदी  राजकुमार किसान नेता वे दादरी से अन्य सम्मानित व्यक्ति सम्मिलित रहे इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य जिस प्रकार बच्चों ने टेंथ और ट्वेल्थ में अच्छे मार्क्स प्राप्त किए हैं उसी प्रकार आगे आने वाले भविष्य में उच्च शिक्ष

जीआईएमएस का दृष्टिकोण "रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और जैव चिकित्सा अनुसंधान" में उत्कृष्टता का केंद्र।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर (यूपी) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त चिकित्सा शिक्षण संस्थान है। इसने 01 अगस्त 2019 से 100 छात्रों के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम और 2020 से नैदानिक विशिष्टताओं में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिसमें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, 2021 में 60 छात्रों के लिए नर्सिंग कॉलेज और 2021 में 60 छात्रों के लिए पैरामेडिकल स्कूल शामिल हैं। जीआईएमएस का दृष्टिकोण "रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और जैव चिकित्सा अनुसंधान" में उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए जीआईएमएस सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस दिशा में, जीआईएमएस ने अपने बुनियादी ढांचे को अधिक रोगी अनुकूल बनाया है, इष्टतम रोगी देखभाल के लिए एसओपी बनाया है, अपने संकाय और कर्मचारियों को अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में प्रशिक्षित किया है और आखिरकार फरवरी 2023 में क्यूसीआई को एनएबीएच मान्यता के लिए आवेदन किया है।28 जुलाई, 2023 क