निष्पक्ष चुनाव को लेकर सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा:- जनपद गौतमबुद्ध नगर में हो रहे नगर निकाय चुनाव को निष्पक्षता से कराने को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर रवि शंकर सभी से मुलाकात कर पुलिस आयुक्त के नाम एक ज्ञापन उनको सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने जनपद पुलिस द्वारा चुनाव को प्रभावित करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर दबाव बनाने की शिकायत की और नगर निकाय चुनाव को निष्पक्षता से कराने की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि जनपद में हो रहे नगर निकाय चुनाव में पुलिस सत्तापक्ष के सारे पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को परेशान कर दवा बनाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि  तलाशी के नाम पर सपा प्रत्याशी एवं उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों के आवासों पर छापा मारकर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि दादरी नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका-टोका जा रहा है और माहौल खराब करने का आरोप लगा उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। पुलिस पुलिस कार्य रवैया असंवैधानिक एवं लोकतांत्रिक है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, जिला पंचायत सदस्य गजराज नगर चेयरमैन, महेंद्र यादव, उपदेश नागर, महेश भाटी, कुलदीप भाटी, सुभाष भाटी, मुमताज आलम, विजय गुर्जर, सुमित अंबावता, संजीव नागर, वकील सिद्दीकी आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments