Posts

Showing posts from May, 2023

निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शीतल शर्बत का किया वितरण

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। हमारे धर्मग्रंथों में निर्जला एकादशी को आत्मसंयम की साधना का अनूठा पर्व माना गया है। ज्येष्ठ माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। भारत में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व निर्जला एकादशी बड़े भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस उपासना का सीधा संबंध एक ओर जहां पानी न पीने के व्रत की कठिन साधना है, वहीं आम जनता को पानी पिलाकर परोपकार की प्राचीन भारतीय परंपरा भी। इसी सनातन परंपरा का अनुसरण करते हुए चंद्रशेखर पार्क, आवास विकास कॉलोनी, आगरा रोड, अलीगढ़ में स्थानीय लोगों ने शीतल जल के छबीले लगाकर राहगीरों को बुला-बुलाकर बड़ी आस्था के साथ मीठे शर्बत का वितरण किया गया। इस मौके पर शीतल रायजादा, तृप्ति माहेश्वरी, वंदना माहेश्वरी, अभिषेक सक्सैना, मुकेश कपूर, पलक रायजादा, वेदिका रायजादा, वेदांश रायजादा, कृष्णा माहेश्वरी, खुशी माहेश्वरी, आरव माहेश्वरी एवं केशव माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

4 जून को बाइक रैली निकालेंगे किसान

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध  गौतम बुध नगर भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सालारपुर अंडरपास के नीचे जारी अनिश्चितकालीन धरने के 17वें दिन किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी 4 जून को यमुना प्राधिकरण के विरुद्ध जन जागरण हेतु बाइक रैली निकाली जाएगी। जो धरना स्थल से शुरू होकर सभी गांव में होते हुए धरना स्थल पर ही समाप्त होगी।संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़ ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरने को मजबूती देने के लिए बाइक रैली के माध्यम से गांव गांव जाकर किसानों को एकजुट कर आने वाले समय में प्राधिकरण को घेरने के लिए नई रूपरेखा बनाएंगे।वहीं नीरज सरपंच ने बताया कि किसानों को धरना देते हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन शासन और प्रशासन के लोगों को किसानों की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा यह धरना जारी रहेगा। इस दौरान हरवीर नागर, नीरज सरपंच नवादा, नेपाल मास्टर प्रभु प्रधान सुखपाल नागर रजपाल भगत जी राजेंद्र अट्टा, सतन खटाना, बाबू खान जगत नागर सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।

बालक/बालिकाओं में संस्कार हेतु स्वर्णिम अवसर उपलब्ध है

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा ।कृण्वन्तो विश्वमार्यम् - विश्व को आर्य (श्रेष्ठ) बनाओ।  दादरी।  शिविर के आयोजनकर्ता आचार्य ललित मोहन आर्य बताया कि बाल संस्कार आवासीय शिविर आर्यसमाज घोडी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में बालक/बालिकाओं में संस्कार हेतु स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराते हुए सोमवार 5 जून 2023 से रविवार 18 जून 2023 तक श्री गांधी इण्टर कालिज, घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर शुभारम्भ सत्र 5 जून 2023 समय प्रातः 8:00 बजे 18 जून प्रातः 8:00 बजे से 1.00 बजे तक किया जायेगा,शिविर के शिविराध्यक्ष रामदेव सिंह रावल, मैनेजर गांधी इण्टर कालिज, घोडी बछेड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, सर्व शूटर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ०भा० क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष, गौरक्षक, अध्यक्ष अ०भा० क्षत्रिय महासभा गा०बाद रहेंगे। शिविर मे विशिष्ट सहयोग बलवीर सिंह आर्य मैनेजर भा०आ० इण्टर कालिज तिलपता, ग्रेटर नोएडा एवं सत्य सनातान वैदिक यज्ञशाला समिति, केन्द्रीय एवं जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मेरठ, ब्रह्मऋषि कृष्णदत्त देशी गौवंश संरक

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन की अंतिम तारीख़ जून 15 तक बधाई गयी

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर जीबीयू के सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया अप्रिल 11 जारी है जिसकी आवेदन की अंटीं तिथि मई 31 थी जिसे जून 15 तक बढ़ा दी गयी है। जीबीयू के प्रवेश विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 6700 इच्छुक आवेदकों ने नामांकन हेतु पंजीकरण कर लिया है। यह आँकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में ज़्यादा है एर इसी को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय सक्षम स्तर पे लिया गया है.  जिसमें सबसे ज़्यादा पंजीयन बी.टेक. के विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिल रही है और साथ ही एमबीए, बीबीए, बीकॉम, के साथ मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, आदि के स्नातक पाठ्यक्रमों में रुझान बढ़ा है। जैसे कि पहले ही घोषित किया गया था कि  मई 31 मेरिट आधारित नामांकन हेतू जिन्होंने आवेदन किया उनका मेरिट लिस्ट पूर्व घोषित तिथि अर्थात जून 2 को घोषित कर दी जाएगी और नामांकन जून 12-14, 2023 के बीच होगी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जून 25, 2023 को कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी.

सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार की अखिलेश यादव ने की आर्थिक मदद

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  दादरी:- नगर निकाय चुनाव मतदान दिवस के दिन दादरी जीटी रोड स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज मतदेय स्थल पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से मची अफरातफरी के बाद सड़क दुर्घटना में नई आबादी निवासी गरीब महिला संजीदा की मौत का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा। गौरतलब है नई आबादी दादरी की रहने वाली संजीदा मतदान करने के लिए 11 मई को हुए नगर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मिहिर भोज डिग्री कॉलेज पहुंची थी जहां पुलिस द्वारा भगदड़ मच गई। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। संजीदा का परिवार अत्यंत गरीब है और उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  परिवार की मदद करने पर परिजनों ने दिल की गहराइयों से उनका आभार जताया है। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता रा

राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज विसाहड़ा में आयोजित तंबाकू मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर राणा राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज विसाहड़ा में आयोजित तंबाकू मुक्त भारत पर कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार थी,सबसे पहले स्काउट प्रार्थना,बजे झंडा गीत  स्वागत गीत तंबाकू मुक्त भाषण, तंबाकू मुक्त प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, तंबाकू मुक्त भारत रैली , बजे प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया और प्रथम तीन स्काउट और तीन गाइडों को पोस्टर प्रतियोगिता इनाम दिया गया इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में तीन स्काउट व तीन  गाइडों को  इनाम दिया गया और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इनाम दिया गया उक्त कार्य का संचालन कॉलेज के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त  राजकुमार शर्मा ने किया तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य  राम कुमार सिसोदिया  ने टीम के कार्य की सराहना की और सफल स्काउट गाइड को पुरस्कार देकर सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम निम्न विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,आदर्श इंटर कॉलेज प्यावली. जीआर ग्लोबल अकैडमी विसाहड़ा,सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी , कार्यक्रम सं

भारतीय रेलवे में सिलेक्शन होने पर अंबावता संगठन के किसान नेता ने दी बधाई,,

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर दादरी तहसील के रूपवास गांव आदेश कुमार पुत्र वीरेंद्र उर्फ बबलू ने भारतीय रेलवे में ट्रैफिक डिपार्टमेंट में असिस्टेंट पॉइंट्स मैन के पद पर नियुक्त होने पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने पगड़ी पहनाकर पेन डायरी देकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि बहुत गर्व होता है जब अपने परिवार या अपने गांव का या अपने क्षेत्र का कोई भी बच्चा मुकाम हासिल करता है अपनी मंजिल तक पहुंचता है और कामयाबी की ओर बढ़ता है तो क्षेत्र का भी मां-बाप का भी गुरुजनों का भी गांव का भी नाम रोशन होता है इसीलिए कहते हैं शिक्षा ही ज्ञान का खजाना है ऐसी बात नहीं है क्षेत्र में बच्चे सरकारी नौकरी हासिल कर रहे,बधाई देने के दौरान दीपक कुमार वीरेंद्र कुमार किसान नेता राजकुमार रूपबास सचिन भाटी मकोड़ा अतुल भोले लक्की आदि ग्रामवासी मौजूद थे

सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने "वर्ल्ड नो टोबैको डे "लोगों को किया जागरूक।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर विधा नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में "वर्ल्ड नो टोबैको डे" पर आज  विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12  के छात्रों ने बढचढकर भाग लिया ।इस बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है "हमे भोजन की आवश्यकता है,तंबाकू की नही "।इस प्रतियोगिता मे एनसीसी एवंम स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया कि धूम्रपान व तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ता है। इसके सेवन से हम लोग हजारों बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या  डॉ आशा  शर्मा ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व भर में "वर्ल्ड नो टोबैको डे" मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य यह कि लोगों को धूम्रपान या तंबाकू के सेवन से होने वाली दर्दनाक और जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग तंबाकू के से

दुजाना स्टेडियम में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लड़पुरा विजयी

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी,ग्रेटर नोएडा.गांव  दुजाना के स्व.वेदराम नागर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विगत एक माह से चल रहे स्व पहलवान भूपन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम की अध्य्क्षता इंद्राज सिंह नागर ने की व मंच का संचालन मास्टर भूपेन्द्र नागर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बिसरख ब्लॉक प्रमुख श्यामेन्द्र प्रधान व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी कर्मवीर नागर उपस्थित रहे।  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्यामेन्द्र प्रधान ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। हर व्यक्ति को किसी एक खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कर्मवीर नागर ने कहा कि गाँव देहात में होने वाले टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करते है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रमुख एड. अनिल कप्तान ने बताया कि टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिनमे 4 टीमों कचेडा,पर्थला,सोरखा व लड़पुरा ने सेमीफाइनल मे जगह बनाई। फाइनल मैच सोरखा व लड़पुरा के मध्य खेला गया जिसमे लड़पुरा की टीम ने विजय श्

सीटू की पहल पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने दुर्घटनाग्रस्थ प्रवासी श्रमिक को दी एक लाख रुपए आर्थिक सहायता

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नोएडा, 29 मई 2023 को श्रम बन्धु की संपन्न हुई बैठक में सीटू जिला महासचिव राम सागर द्वारा मैसर्स- एस वी मेटल्स एंड एक्सटूजंन प्राइवेट लिमिटेड, ई-108 साइड बी यूपीएसआईडीसी, ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन करने और नाबालिक प्रवासी श्रमिक आयुश कुमार से पावर प्रेसऑपरेटर का कार्य करवाने की वजह से उक्त का बाया हाथ पावर प्रेस मशीन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसके हाथ की चारों उंगली कट गई। मालिक ने उसका पूरा इलाज भी नहीं कराया और उक्त की माह अप्रैल की कमाई हुई धनराशि का भी भुगतान नही किया। जिसके चलते उक्त प्रवासी श्रमिक ना तो अपना सही से इलाज करा पा रहा है और ना ही उसके पास खाने पीने के लिए कुछ है। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने उप श्रम आयुक्त व उप कारखाना निर्देशक को प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। बैठक में श्रमिक की स्थिति को देखते हुए एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन जी ने श्रमिक को आर्थिक मदद रु० एक लाख मुहैया कराने का घोषणा की और आज 30 मई 2023 को जिला अधिकारी श्

औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट साईट का किया गया अवलोकन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गोतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। दिनांक ३० मई २०२३ को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट साईट ज़ेवर में विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। सिंह द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल(एटीएस) टावर एवम् रनवे के विकास कार्यों की समीक्षा तथा भौतिक निरीक्षण किया गया। कंसेशनयर मैसर्स ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्लानिंग हेड निकोलस तथा प्रोजेक्ट हेड दिनेश जामवाल द्वारा आईआईडीसी महोदय को साईट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति से अवगत कराया गया। आईआईडीसी महोदय द्वारा एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा वहाँ उपस्थित एसडीएम ज़ेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए बनाये जा रहे लिंक रोड में प्रभावित कृषकों को शीघ्र कंपनसेशन बाँटने का आदेश दिया गया। महाप्रबंधक प्रोजेक्ट वाईईआईडीए को रैनवॉल कंस्ट्रक्शन हेतु टेंडर जारी करने व प्राधिकरण से आवश्यक विकास कार्य शीघ्र करने की निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि इस प्रोजे

भाजपा ने नगर पंचायत बुढाना मे किया वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन ।।

Image
डी पी सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  बुढ़ाना     संवाददाता ।   बुढ़ाना के केशव बैंकट हॉल में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ । इसमें भारतीय जनता पार्टी के आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तथा पार्टी हितों को ध्यान में रखते हुए आत्ममंथन किया गया ।  विधानसभा बुढ़ाना के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता इस सम्मेलन में मौजूद रहे इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जी रहे संजीव बालियान जी ने कहा भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास लेकर चलती है भारत के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों रेलवे लाइन का जाल बिछाया है ' भाजपा  हर क्षेत्र में विकास के सबसे अधिक कार्य कर रही है आपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सब लोग संगठित रहो और जो भी समस्या आपके सामने आए उसका तत्परता से निवारण करो यदि आप से कोई समस्या का समाधान नहीं होता है तो उसके लिए मुझे बताओ । हमारे क्षेत्र में हमारे प्रदेश में किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा ।  आपने कहा हमारे जो बूथ कार्यकर्ता हैं हमारे जमीनी कार्यकर्ता है वह हमारी नींव है वह अ

करप्शन फ्री इंडिया के ग्रेटर नोएडा शहर अध्यक्ष बने- सत्येंद्र चौधरी

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में नरेंद्र कपासिया जी के आवास पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से ग्रेटर नोएडा शहर का का अध्यक्ष के रूप में सतेन्द्र चौधरी को नियुक्त करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने संचालन जिला संरक्षक विजय शर्मा ने किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश सलाहकार डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थापित विभिन्न विभागों में जनमानस को अपना कार्य कराने में भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के समाधान हेतु ग्रेटर नोएडा शहर में संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा शहर की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। संगठन के जिला संयोजक एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सत्येंद्र चौधरी को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष अंकित त्यागी को महासचिव सुंदर प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र

संत दर्शन सिंह महाराज जी का मीठा शरबत यात्रियों को पिलाया गया

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर सावन कृपाल रूहानी मिशन राजेंद्र आश्रम रानोली लतीफपुर पी आर 34वर्षी भंडारा दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज जी का मीठा शरबत यात्रियों को पिलाया गया ये कार्य सावन किरपाल रूहानी मिशन के सचिव राजकुमार भाटी या श्री परमानंद कोषाध्यक्ष और लंगर प्रभारी मुनेश  देवी के दवारा किया गया इस अवसर पीआर राजकुमार शर्मा व्याख्याता आरएसएस इंटर कॉलेज बिषादा, निखिल वंश, कार्तिक, यश, जय यहां प्रस्तुत हैं

केंद्र सरकार जल्द ही इन जिहादियों के खिलाफ कठोर कानून बनाए। स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ दिल्ली। दिल्ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल, भारत हिंदू महासभा/ संत महासभा स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दिल्ली में घटी घटना पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हिंदू बेटी को जिहादी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी, वहां के लोग देखते रहे, बचाए नही उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो, साथ में जो मूला, मौलाना टीवी पर ऐसे  जिहादियों का बचाव करते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो, केंद्र सरकार जल्द ही इन जिहादियों के खिलाफ कठोर कानून बनाए।

एक्सपर्ट कंप्यूटर और पुस्तकालयका भव्य उद्घाटन किया गया

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर। प्यावली गांव में एक्सपर्ट कंप्यूटर और पुस्तकालयका भव्य उद्घाटन किया गया  छात्र व छात्राओं शिक्षा का सुनहरा मौका और शिक्षा से शिखर तक की दूरी को तय करेंगे नवयुग छात्र-छात्राएं मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन संजय सिंह राणा (वायुसेना)  , अल्ट्राटेक चौकी इंचार्ज शिव प्रताप ,मास्टर अनिल राणा,विनोद ,विवेक  व कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शर्मा के द्वारा किया गया और एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक अभिषेक राणा के नेतृत्व में मुख्य अतिथियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया । एक्सपर्ट कंप्यूटर और पुस्तकालयका में सुविधाएँ मुफ़्त वाई-फ़ाई, आर.ओ. पानी, साउंड प्रूफ रूम, पार्किंग ,न्यूज पेपर, सेनेटाइजर, सीसीटीवी कैमरा कमांड रूम, इस मौके पर हिमांशु, मोनिका, मीनू देवी नेहा, तनु शर्मा ,तनु राणा ,अन्नू ,मोहिनी राणा ,वंशिका राणा,हिमांशी ,अनुष्का ,योगेश ,दीपेश, नेहा राणा नेहा शर्मा रिहान, बोर, रितिक, निकिता, विवेक, राहुल, राजकुमार, ललित आदि उपस्थित रहे।

अवैध तमंचा के साथ युवक को पूलिस ने किया गिरफतार।

Image
उपेन्द्र गुर्जर संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स रामपुर। रामपुरा जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ ईराजा राजा के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी राजीव बेस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त विकास कुमार निवासी थाना रामपुरा को 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने प्राधिकरण से किसानों की मांगो को लेकर किया समर्थन

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद/ग्रेटर नोएडा । भ्रष्टाचार मुक्त भारत व समाज कल्याण के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पहुंचकर वहां चल रहे किसान धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। पिछले 34 दिनों से 39 गांवों के किसान लगातार शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर हैं। जिसमें उनकी आबादी की लीजबैक 6 परसेंट प्लॉट किसान कोटा प्लॉट पर लगी पेनल्टी को माफ करना भूमिहीन किसानों को 40 मीटर प्लॉट मिनिमम 120 मीटर प्लॉट किसान को दिया जाना आदि जायज मांगों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शर्मा ने किसान अध्यक्ष को तिरंगा अंगवस्त्र पहनाकर किसानों के धरने का समर्थन किया। डाॅ शर्मा ने कहा जो किसान देश का पेट भरता है यदि उसको सङक पर प्रदर्शन करना पङे तो यह एक सोचनीय स्थिति है। शर्मा ने कहा वो और उनकी पूरी टीम इस आंदोलन का समर्थन करती है व तन मन धन से साथ है। इस दौरान राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान गौतमबुद्धनगर टीम अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, चेयरमैन देवेन्द्र भाटी, इंचार्ज नरेंद्र गौ

एम.एम.एच. कॉलेज में कई पीढ़ियों का हुआ एक साथ संगम

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। दिनांक 28 मई, 2023 को महाविद्यालय में पुरातन छात्रों का प्रथम समागम "एल्युमनी मीट-2023" का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान जी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पिता जी महाराज जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ और माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुरातन छात्रों में 1946 में प्रवेश लेने वाले देश के जाने-माने समाजशास्त्री प्रो. एस.एस. शर्मा मंच पर मौजूद रहे। वही समाज में विशिष्ट पहचान बनाने वाले और 1962 के ओलम्पिक में महाविधालय का खिलाडी के रूप में प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ एच.एल. सूरी जी रहे। जो देश विभाजन के समय पाकिस्तान से आए और 1949 में एम. एम. एच. विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लिया। पूर्व विधायक  राम नरेश रावत व पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी जी भी में मंच पर मौजूद रहे। इसी क्रम में शहर के प्रमुख समाज सेवी महाविद्यालय के एल्युमनी मनोज गोयल जी अथिति के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में महाविद्यालय एल्युमनी फण्ड में आर्थिक सहयोग क

ईशिता किशोर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने "नारी शक्ति सम्मान" देकर किया सम्मानित

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। यूपीएससी परीक्षा परिणाम मे प्रथम रैंक हासिल कर बेटियों के प्रेरणा बनने वाली गौतमबुद्धनगर निवासी ईशिता किशोर को उसकी शानदार उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने "नारी शक्ति सम्मान" देकर सम्मानित किया। ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर पहुंचकर शाॅल ओढ़ाते हुए संस्था सचिव गीता भाटी ने कहा कि upsc परीक्षा मे प्रथम चार रैंक पर बेटियो का आना समाज मे अन्य बेटियो के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करेगा । यह एक शानदार उपलब्धि है जो हर क्षेत्र मे बेटियो के बढते कदमो को दर्शाता है। वहीं इशिता को नारी शक्ति सम्मान देते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि ईशिता ने प्रथम रैंक हासिल कर देश मे गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वह दिन दूर नही जब देश के प्रमुख पदो पर महिला शक्ति आरूढ होंगी। ईशिता किशोर ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि परिवार के सपोर्ट के बगैर यह संभव नही था उन्होने लोगों से अपनी बेटियों को आगे

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के गौतम बुध नगर जिला संरक्षक बने, विजय शर्मा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  दनकौर: दनकौर क्षेत्र के गांव टेवटा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ व जनमानस के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अशोक भाटी ने एवं संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी में देवटा निवासी विजय शर्मा को जिला संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संगठन जिले स्तर पर हजारों लोगों को जोड़ने का काम करेगा। संगठन के प्रदेश सलाहकार डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा गांव-गांव बैठक कर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर समान शिक्षा,चिकित्सा कानून बनवाने हेतु बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक गांव में संग

मूल सुविधाओ के अभाव से त्रस्त पैरामाउंट गोल्फफोरेस्ट निवासियो का बिल्डर के विरुद्ध मीटिंग एवं विरोध प्रदर्शन

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासियों ने आज दिनांक 28 मई को क्लब में भारी संख्या में एकत्रित होकर सोसाइटी में बिल्डर द्वारा मूलभूत समस्याओं का निराकरण न करने एवं बिल्डर द्वारा अपनी मनमानी करने के विरुद्ध भारी रोष का प्रदर्शन किया, आज की मीटिंग में लगभग 200 से ज्यादा रेजिडेंट्स ने भाग लिया।सोसाइटी में न तो सीवेज का सही से निस्तारण हो रहा है, कॉमन एरिया में बिल्डर से मिली भगत से अतिक्रमण निर्बाध रूप से चालू है, बिजली, पानी, 2019 से रुकी हुई घरो की रजिस्ट्री एवं अन्य  समस्याओं को लेकर यहाँ के  निवासी एकत्र हुए।रेसिडेंट्स ने बिल्डर द्वारा वितरित महंगी बिजली से निजात पाने हेतु मल्टी पॉइंट बिजली के कनेक्शन पर भी विचार किया एवं किसी एक्सपर्ट से सलाह लेने की बात हुई।इसके अलावा रेसिडेंट्स द्वारों RWA बनाने की जरूरत पर भी बल दिया जिससे कि हमारी भी सुनवाई हो सके, इस सिलसिले में यह निश्चित किया गया कि इसमें किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है और आगामी मीटिंग में उसके साथ रेसिडेंट्स मीटिंग करेंगे।मीटिंग की अध्यक्षता अशोक

किसानों के धरने को स्कूली बच्चों ने दिया समर्थन

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास के नीचे जारी *अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन* कई स्कूल के बच्चों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री से अपील की, और प्राधिकरण व शासन-प्रशासन के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ भी किया।बच्चों का कहना था कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और हम भी किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।* जब हमें पता चला कि *यमुना प्राधिकरण द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है* जिस आदेश में कोर्ट ने किसानों को 64% अतिरिक्त प्रतिकर देने का निर्णय किया था लेकिन *सरकार की गैरजिम्मेदारी और यमुना प्राधिकरण के भ्रष्ट और तानाशाह अधिकारियों के मनमाने रवैया* के चलते उन्हें अभी तक मुआवजा वितरित नहीं किया गया है तो हमने भी किसानों के समर्थन में उनके धरने में पहुंचकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई है।बच्चों के इस हौसले और आत्मीय भाव को देख सभी किसानों और क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रशंसा की

किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली- पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हजारों किसान आज ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर प्राधिकरण के विरुद्ध उतर गए किसानों ने बड़े अनुशासित तरीके से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर और ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सिरसा गोल चक्कर से जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित होकर परी चौक से घुमाते हुए ट्रैक्टर रैली को प्राधिकरण के सामने आकर खत्म किया ट्रैक्टर रैली में शामिल हजारों लोग धरना स्थल पर बड़ी महापंचायत में बदल गए महापंचायत धरना प्रदर्शन को किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन अखिल भारतीय किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा बेरोजगार सभा के नेता विजयपाल भाटी किसान यूनियन अंबावता के बृजेश भाटी विकास घरबरा एवं किसान सभा के नेताओं सतीश यादव संयोजक वीर सिंह नागर नरेंद्र भाटी विकास गुर्जर बुधपाल यादव, प्रकाश प्रधान, अजय एडवोके

संदेश इस अभियान को जन-जन तक लेकर जाएगी-पूनम परिहार

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ  हापुड़ अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन दिवस पर स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन कार्यक्रम में सहयोग करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर व संदेश की सचिव पूनम परिहार ने दीपप्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती रेखा नगर ने कहा कि संदेश संस्था द्वारा जिले के 108 इंटर कॉलेजों में एक साथ इतना बड़ा जागरूकता कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस कार्य के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। मैं उम्मीद करती हूँ कि इनके द्वारा कराये गये जागरूकता कार्यक्रम से विद्यालय की छात्राओं को बहुत लाभ होगा। मैं इस मंच के माध्यम से संस्था से अनुरोध करती हूँ कि इस तरह के कार्यक्रम ग्राम स्तर पर भी पंचायत के साथ किये जाये। उन्होंने संदेश द्वारा चलाई जा रही महावारी स्वच्छता प्रबन्धन परियोजना के अंतर्गत महीने के वो पाँच दिन कार्यक्रम में सहयोग करने पर स्कूल की शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्रेटर नोएडा के कथा स्थल पर कल भव्य भूमि पूजन समारोह किया जाएगा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार हिन्दु ह्रदय सम्राट पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के कथा स्थल पर भूमि पूजन एवं कथा स्थल निर्माण कार्य प्रारंभ होने के संबंध में!आप सब को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पावन धरा गौतमबुद्ध नगर के *ग्रेटर नोएडा* में *10 से 16 जुलाई 2023* तक *बागेश्वर धाम सरकार* के पीठाधीश्वर और हिन्दु ह्रदय सम्राट पंडित श्री *धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री* जी के द्वारा अब तक भारत का सबसे भव्य और ऐतिहासिक सात दिवसीय संगीतमय और अमृतमय *श्रीमदभागवत कथा* महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, सो आयोजक - *अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट* द्वारा कल दिनांक *29 मई 2023 सोमवार कि सुबह 10:30 बजें*  महान संतों के सानिध्य में ग्रेटर नोएडा के कथा स्थल पर भव्य भूमि पूजन समारोह किया जाएगा, साथ ही भूमि पूजन के उपरांत आयोजन स्थल में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा, यह निर्माण कार्य पूरे डेढ़ महीने चलेगा, सो आप सभी *पत्रकार बंधुओं* से निवेदन है कि *कल सुबह 10:30 बजें* समय पर पहुंचकर भूमि प

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर रैली निकाल कर महिलाओं को जागरूक किया

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन को दुनिया भर में सामाजिक कलंक को दूर करने और मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। मल्टीनेशनल ग्लोबल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट कंसल्टेंसी फर्म मॉट मॅक्डोनाल्ड ने अपने समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत बुलन्दशहर ब्लॉक खुर्जा के दो गांवों- कलंदरगढ़ी और मदनपुर में दोनों गाव में महिलाओं के साथ रैली कार्यक्रम को किया गया इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने आरोह फाउंडेशन से शिल्पा जैन वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक सक्सेना कार्यक्रम प्रबंधक ,श्याम शंकर राम और रुचि सिंह शामिल थे।ग्राम प्रधान अनिल उर्फ़ बब्बन चौधरी व समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

दलित परिवार पर किया दबंग लोगों ने घर में घुसकर हमला दलित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर नहीं मिल पा रहा न्याय

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   गौतम बुध नगर आज गांव बिरोड़ी में  दवंगों ने दलित गरीब परिवार पर वर्षाया कहर। बता दें कि आज गांव बिरोड़ी में दलित बच्चे को पतंग उड़ाने को लेकर कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया  दलित परिवार के लोगों को घर में घुसकर गंदी  गाली गिलौंच व जाति धर्म को अपमानिंत कर  मारने पीटने की नीयत व बेरहमीं से किया जान लेवा हमला। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारे यहां कुछ लोगों का बड़ा ही बोल बाला है जिसकी बजह से थाना चोला पुलिस ने अब तक प्रकरण  दवंगों के खिलाफ मांमला दर्ज नही किया है तथा दवंग दलित परिवार को गांव से भगाने की धमकी भी दे रहे हैं। चोला थाने पर दलित परिवार की रिपोर्ट न लिखे जाने पर मजबूरन आज पुलिस कप्तान सहाब के यहां पहूंचकर दलित पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार। लेकिन चोला थाना पुलिस ने समाचार प्रकाशित होंने तक नहीं की रिपोर्ट दर्ज। पीड़ित परिवार से जो हमारे संवाददाता सुनहरा संसार पेपर के ब्यूरो चीफ से बात की तो पीड़ित परिवार ने बताया कि यह लोग गांव के अंदर सबसे बड़े दबंग  किस्म के व्यक

चुनावी दौरे के बाद एडीएम ने चैयरमेन सहित पार्षदो को दिलवाई शपथ

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  बुलंदशहर । नगरपालिका बुलंदशहर में हुए चैयरमेन ओर पार्षद चुनाव की बड़ी जीत का एलान 13 मई को जारी किया जा चुका था । शनिवार को बुलंदशहर के निकुंज हाल में भाजपा से भारी बहुमत से विजयी हुई  चेयरमैन दीप्ति मित्तल सहित शहर के सभी वार्डो के पार्षदों ने  एडीएम के समक्ष ली शपथ ओर   नगर को अधिक से अधिक साफ सुथरा बनाये जाने के साथ साथ विकास से संबंधित विषयों पर हुई नगरपालिका कार्यालय में बहस सबसे अधिक समस्या सीवर लाइन के बिछे जाल से सभी वार्डो में हो रही है समस्या अधिकांश वार्डो के कार्य अभी तक नही हो पाए है पूरे । पालिका दुआरा बनाये गए रास्तो की भी हालत हो चुकी है सीवर लाइन बिछने के कारण दुभर । हालांकि नवांगत चैयरमेन दीप्ति मित्तल ने मीडिया ओर पार्षदों  के  बीच मे विकास करनवाने का किया है पूरा वायदा  । वार्ड 10 चांदपुर सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह ने रखी वार्ड के अंदर हो रही समस्याओ की बात साथ ही प्रगति और भाजपा के साथ से किया वार्ड में विकास कार्यो को करवाने  का एलान कहा जनहित कार्य मे  किसी को भी  किसी भी परिस्थिति में नहीं होना पड़ेगा प

एम.एम.एच. कॉलेज में जॉब फेयर के लिए कार्यशाला आयोजित

Image
 दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  गाजियाबाद एम एम एच कॉलेज में 30 मई को होने वाले रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों के मार्गदर्शन हेतु महाविद्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान की अध्यक्षता में कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में युवाओं को प्रकोष्ठ के सहयोगी के रूप में सामाजिक संस्था जीवितम समूह के सदस्य निशांत एवं सादत तथा मॉडल करियर सेंटर, राष्ट्रीय करियर सेवा संस्थान (एन आई सी एस) नोएडा से यंग प्रोफेशनल अजय कुमार गौतम द्वारा युवाओं को साक्षात्कार के दौरान ध्यान रखने योग्य सभी टिप्स दी गई। जिससे कि अभ्यर्थी किसी भी कंपनी में अपने आपको एक सटीक अभ्यर्थी के रूप में साबित कर सके। साथ ही साथ अभ्यर्थियों को अपना बायो डाटा तैयार करते समय जिन बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में भी बताया गया जिससे कि वह अपना रिज्यूम प्रभावी बना सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई वह अपना रिज्यूम स्वयं तैयार करे तथा रिज्यूम में लिखे गए सभी बिंदु

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का सांप्रदायिक एजेंडा !

Image
विचार ,अब जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है तो भाजपा चुनावी समर्थन जुटाने में शुद्ध रूप से सांप्रदायिक मंच के सहारे है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भाजपा के चुनाव प्रचार का मुख्य तौर पर कर दिया है जिसमें सांप्रदायिकता एवं मुस्लिम विरोधी बयानबाजी की भरमार है योगी आदित्यनाथ जी ने 80 बनाम 20 के मुकाबले की बात कही है जो हिंदू और मुस्लिम आबादी के अनुपात के लगभग करीब करीब है 20% में वे हैं जो राम मंदिर व  काशी विश्वनाथधाम के खिलाफ हैं माफिया और आतंकवादियों के हमदर्द हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जिन्ना व  पाकिस्तानी प्रेमी होने  और आतंकवादियों का संगी होने का ठप्पा लगाने की कोशिश की है योगी जी ने ट्वीट किया है कि वह जिन्ना के भक्त हैं हम सरदार पटेल की पूजा करने वाले है साम्प्रदाइक सन्देश देने मे अमित शाह भी  पीछे नहीं हैं उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले भाजपा ने हिंदुओं का पलायन होने का हव्वा खड़ा किया था जिसका बड़ा शोर मचाया था क्या में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में मुसलमान माफियाओं की धमकियों की वजह से पलायन करना पड

गौतमबुद्धनगर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स दर्शक के रूप में किया प्रतिभाग

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा दादरी गौतमबुद्धनगर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 दर्शक के रूप में किया प्रतिभाग-26 मई 2023 को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय  गौतमबुद्धनगर में बास्केटबॉल का आयोजन किया गया जिसमें 5 स्कूलों 1. राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा दादरी 2.त्सराज इंटर कॉलेज करौंदा 3. बी आर इंटर कॉलेज पृथला4. बी एस इंटर कॉलेज सुनपुरा 5. जीआईसी होशियारपुर ने दर्शक के रूप में प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में नेशनल डीडी चैनल ने छात्रों का इंटरव्यू लिया और बास्केटबॉल के बारे में प्रश्न पूछा बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर दिए और श्री राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के द्वारा बास्केटबॉल के बारे में जानकारी प्राप्त की इन इन गेम्स में राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के 22 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिनके नाम  मुकुल ,देवेश ,गगन शर्मा, वंश शर्मा, शिवम, यश व तरुण आदि

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के हिन्दू अध्ययन केंद्र में एमए इन हिन्दू स्टडीस प्रोग्राम मे प्रवेश प्रारंभ

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर    गौतम बुध नगर “एमए इन हिन्दू स्टडीस प्रोग्राम विशिष्ट रूप से हिंदुओं की समृद्ध आध्यात्मिक और साथ ही बौद्धिक प्रणाली को समझने के लिए डिज़ाइन किया गया है”… डॉ. विवेक कुमार मिश्र, विभागाध्यक्षहिन्दू अध्ययन हिंदुओं की ज्ञान परंपराओं का अध्ययन है, जो उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को समाहित करता है। हिन्दू बौद्धिक परंपरा अंतर-अनुशासनात्मक (Inter-Disciplinary) है। हिंदू अध्ययन प्रोग्राम का उदेश्य केवल वेदों, उपनिषदों, पुराणों और अन्य महाकाव्यों के अध्ययन तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि यह अर्थशास्त्र और संस्कृति, राजनीति, भूगोल, विदेश नीतियों, कानून और न्यायशास्त्र, मीडिया और मनोविज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालेगा। हिंदू सभ्यता (सनातन सभ्यता) आधुनिक विश्व की विशाल चुनौतियों को संबोधित करने और हल करने में सक्षम हैं। इस केंद्र मे पढ़ाए जाने वाले पाठयक्रम समावेशी है। दिनांक 24 मई 2023 को हिन्दू अध्ययन केंद्र के बोर्ड ऑफ स्टडीस की मीटिंग प्रोफेसर बन्दना पांडेय, डीन स्कूल ऑफ हूमैनिटीज़ एण्ड सोशल साइंस की अध्यक्षता मे हुई जिसमे एमए इन