उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया

विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स झांसी। 

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प के अनुसार उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्मा के लिए चलाए गए अभियान के तहत उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया अतीक़ अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया‌ एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड की कहानी

ज्ञात हो कि उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। सरेआम की गई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें असद को साफ देखा जा सकता है. जिस समय उमेश पाल की हत्या हुई, उस समय उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी भी थे।बता दें कि उमेश पाल साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह थे। हालांकि, उस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उमेश पाल को हत्याकांड का गवाह नहीं माना था। 24 अप्रैल को उमेश पाल जैसे ही अपने घर पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने पहले उनकी कार पर गोलियां चलाईं। गोली की आवाज सुनकर वह जैसे ही अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ घर की ओर भागने लगे तो उन पर दो बम फेंके गए।अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश पाल और उनके गनर संदीप मिश्रा की मौत हो गई। उनके दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की भी बाद में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया-सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है। वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है। हालांकि इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस पूरे मामले मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई है. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशद फरार चल रहा था। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। अभी अभी घटना हुई है, जैसे ही पूरा विवरण आएगा उसे साझा करें. कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा‌‌। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है।उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा।



Post a Comment

0 Comments