गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 29-30 अप्रैल 2023 का हुआ समापन
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिवस का आयोजन 30 अप्रैल, 2023 को हुआ। । फाइनल राउंड होने के पश्चात समापन सत्र सम्पन हुआ । समापन सत्र के प्रारम्भ में स्कूल के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने सभी आमंत्रित विद्वतजनों का स्वागत किया । कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सम्मानीय अतिथि माननीय श्री जस्टिस विनय कुमार माथुर ,सेवानिवृत्त न्यायधीश ,इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने वक्तव्य में कोर्ट में ड्राफ्टिंग और बहस के लिए किसी भी स्थिति में समाज के बदलते बदलाव से जुड़े रहने की निरंतर आवश्यकता को ज़रूरी बताया Iउन्होंने कहा कि विधि विशेषज्ञ को इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अन्य सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए और इस प्रतियोगिता में जीतने या हारने से ज्यादा महत्व भागीदारी का होता है । इसके उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ,न्यायमूर्ति ,