संदेश संस्था द्वारा गांव नन्दपुर में कटाई-सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 
धौलना डाबर के सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्रामीण अंचलों में महिलाओं व नवयुवतियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गांव नन्दपुर में नारी शक्ति कटाई-सिलाई केंद्र का शुभारंभ संदेश संस्था की सचिव पूनम परिहार व कार्यकारिणी सदस्य अनुभूति मेहता ने फीता काटकर किया। इस दौरान अनुभूति मेहता ने कहा कि महिलाएं इस तरह के प्रशिक्षण के पश्चात अपने साथ साथ परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहयोग कर सकती हैं। संदेश की सचिव पूनम परिहार ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हुनर विकास व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करा रही हैं इसी क्रम में आज ब्लॉक धौलाना के गांव नन्दपुर में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इस अवसर पर संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, संजीव भारद्वाज, शिवसिंह रावत, अंकित राणा,पिंकी,यशपाल सिंह पूर्व प्रधान निरंजन शर्मा व सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments