Posts

Showing posts from January, 2023

जेके टायर ने ऑफ-द-रोड ओटीआर टायर सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाया बॉमा कोन एक्सपो 2023 में लॉन्च किए 3 नए टायर

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा।  देश के अग्रणी टायर निर्माताओं में से जेके टायर भारतीय टायर उद्योग में इनोवेशन्स लाने में अग्रणी रही है और इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने आज बॉमा एक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ-द-रोड (ओटीआर) टायर्स लॉन्च किए। ये नए 26.5-25 Loader Champ 28PR E4/L4 TL, 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA 6PR TL vkSj 23X5.7-12 JET TRAX SUPER II 4PR TL कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाएंगे। अल्ट्रा लार्ज ओटीआर टायर कैटेगरी में लीडर, कंपनी भारत के सबसे बड़े टायर साइज़- 40.00-57, 12 फीट डायामीटर और तकरीबन 3400 किलोग्राम वज़न - के निर्माण में अग्रणी है। कंपनी ने दो सबसे बड़े ऑफ-द-रोड टायर 12 फीट ऊँचाई और लगभग 3.4 टन के VEM 045 के लिए प्रतिष्ठित लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उद्योग जगत एवं खनन की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादों की व्यापक रेंज पेश करती है।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अनुज कथुरिया, प्रेज़ीडेन्ट (भार

सैनी भारत ने बौमा कॉनएक्सपो में दर्शकों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा से किया प्रभावित

Image
सैनी भारत ने भारतीय आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष रूप से डिजाइन की गई नई उत्पाद श्रृंखला की शुरुआत की मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा में चल रहे बौमा कॉनएक्सपो में सैनी भारत ने अपनी उत्पाद शक्ति और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक्सपो के सबसे बड़े एग्जिबिटर्स में से एक, सैनी भारत ने सडक़ और बंदरगाह उपकरण के साथ एक्सक्वेटर, होईसटिंग, माइनिंग, डीप फाउंडेशन जैसे विभिन्न इफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित एप्लीकेशन के लिए लगभग 21 मशीनों का प्रदर्शन किया है। इस एक्सपो में सैनी भारत की ओर से 12 नई मशीनें लॉन्च की गई हैं। सैनी भारत ने एक पूरी तरह से नए प्रोडक्ट वर्टिकल की घोषणा की है जो भारतीय सडक़ ठेकेदारों को सडक़ उपकरण प्रदान करेगा। कंपनी देश भर में विभिन्न इफ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाओं में 25,000 उपकरणों के निर्माण और आपूर्ति में मील का पत्थर साबित हुई है। इस एक्सपो में आने वाले लोग नई लॉन्च की गई मशीनों अवगत हो रहे है जो कि सैनी तकनीकी रूप से उन्नत डिजाइन, संचालन में आसानी और विश्वसनीयता के साथ कुशल है। ग्राहकों और ह

बीकेयू अंबावता ने बनाई 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की रूपरेखा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर  भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग सेक्टर चाई-4 में हुई जिसकी अध्यक्षता ब्रहम सिंह नेताजी ने की,इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान और प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अंबावता 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण पर महापंचायत करेगी जिसमें  किसानों को १०% विकसित भूखंड भूखंडों के ऊपर लग रही पेनल्टी आबादी बैकलीज किसानों के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में रोजगार ग्राम विकास से संबंधित सभी समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें गांव गांव जाकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा जिन गांवों में पंचायत व्यवस्था खत्म हो चुकी है उन गांवों में विकास के नाम पर अथॉरिटी कोई कार्य नहीं कर रही है गांवो का बुरा हाल है इस संबंध में संगठन के नेता लोकेश भाटी ने कहा कि पेरीफेरल सिरसा टोल पर स्थानीय लोगों की टोल पर आईडी को बंद कर दिया है जिससे क्षेत्रीय किसानों

योजनाबद्ध बड़े आंदोलनों के ऐलान के साथ श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में हुआ संपन्न- गंगेश्वर दत शर्मा "सीटू" नेता

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, 30 जनवरी 2023 महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर देश के 10 बड़े श्रमिक संगठनों इंटक,एटक, एचएमएस,सीटू,एआईयूटीयूसी,टीयूसीसी,सेवा,एआईसीसीटीयू,एलपीएफ, यूटीयूसी ने कांन्सिटटशन क्लब एनेक्सी वीपीहाउस नई दिल्ली पर श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेंन ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा अपनाई जा रही गलत नीतियों के कारण देश के श्रमिकों और आम लोगों/ सभी वर्गों के सामने उत्पन्न चिंताजनक स्थिति को रेखांकित किया! उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां न केवल मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और जनविरोधी है। ये नीतियां हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए विनाशकारी साबित हुई है। इन्हीं विनाशकारी नीतियों से देश को बचाने और लोगों को बचाने के लिए आगामी संयुक्त कार्रवाई तय करने के लिए आज मजदूरों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।सम्मेलन को सभी संगठनों/ यूनियनों/एसोसिएशनों के राष्ट्रीय नेताओं ने सं

भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के पदाधिकारी अधिशासी अधिकारी दीपिका शर्मा का स्वागत करते हुए,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी दीपिका शर्मा का नगर पालिका दादरी ईओ पद पर नियुक्त होने पर अंबावता संगठन के पदाधिकारियों ने उनको मूवमेंट पेन डायरी देकर उनको स्वागत किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की और उसी बीच किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी वे अशोक भाटी प्रदेश सचिव जिन्होंने किसान मजदूर बेसहारा लोगों की समस्याओं को लेकर ईओ  साहब को अवगत कराया यहां पर किसी भी आम आदमी के साथ कोई भी अन्याय नहीं होना चाहिए क्योंकि किसान भोला भाला किसान है किसान देश का अन्नदाता है रोडो की मरम्मत को लेकर जलभराव को लेकर अवगत कराया जिसमें अधिशासी अधिकारी दीपिका शर्मा ने पूर्ण रूप से अस्वस्थ किया कि किसी भी गरीब या किसान या बेसहारा लोगों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और जल्द ही गड्ढा मुक्त जलभराव की स्थिति को दूर किया जाएगा स्वागत के दौरान किसान नेता राजकुमार रूपबास अशोक भाटी पाली प्रदेश सचिव उज्जवल खटाना बबलू खटाना तहसील सचिव आदि पदाधिकारी मौजूद थे

सैनाथ दीपिका शुक्ला अभिनंदन को पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर मटका पहनाकर और भगवान परशुराम की एक तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा नेतृत्व में ब्राह्मण सभा की एक टीम अभी हाल में नगर पालिका परिषद दादरी में एजुकेटिव ऑफिसर की पोस्ट पर सैनाथ दीपिका शुक्ला अभिनंदन करने पहुंचे और उन्हें पूरी टीम द्वारा पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर मटका पहनाकर और भगवान परशुराम की एक तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर पंडित पीतांबर शर्मा के अलावा प्रदेश महामंत्री परमानंद शर्मा जिला अध्यक्ष अशोक वैद्य जिला महामंत्री राम कुमार शर्मा नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा नगर महामंत्री रतन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा आदि मौजूद सभी ने आश्वस्त कराया कि आपने दादरी में कासगंज से हटा ज्वाइन किया है हम आपका स्वागत करते हैं और आपके सहयोग को आश्वास करते हैं जब भी आपको हमारी इस समाज की जरूरत पड़े तो आप हमें याद करें हम समाज के साथ हैं समाज को जगाने का काम हम कर रहे हैं यह कटु सत्य है ब्राह्मण जातिवादी नहीं रहा और सदैव सर्वे भवंतु सूखने की राह पर चलते हुए सभी समाज की मदद करने को तत्पर रहता

बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० की मांगो का अधिवक्ता हित मे बार एसोसिएशन दादरी का पूर्ण समर्थन । महीपाल भाटी एडवोकेट

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। उप जिलाधिकारी दादरी को ज्ञापन सौंपते बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ता गणों का फोटो। दादरी।  बार एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट ने बताया कि मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ के लिए बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को सौंपा ज्ञापन। दादरी बार एसोसिएशन ने ज्ञापन में मांग रखी है कि बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा आपको सम्बोधित एक पत्र दिनांक- 08/01/2023 आपके अवलोकानार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया था जिसमे 1- प्रदेश के अधिवक्ताओ के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाये अथवा आयुषमान योजना से जोडा जाये,2- उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओ के लम्बित दावो का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये, 3- जिलो मे अधिवक्ताओ के चैम्बर का निर्माण कराया जाये, 4- अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशी दिया जाये, 5- 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिये पेंशन योजना लागू की जाये, 6- एडवोकेट

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के ट्वीटर का सज्ञान ले डीसीपी सिटी ने शरू कराई जाँच ।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। कानोसा कान्वेंट से कक्षा 4 की छात्रा का अपरहण करने स्कूल पहुँचा संदिग्ध व्यक्ति हुआ कैमरे में कैद । स्कूल प्रबंधन की सजगता से संदिग्ध व्यक्ति की कोशिश हुई नाकाम। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक बार फिर साबित किया कि उनके लिये प्रत्येक छात्र - छात्रा एवम अभिभावक की पीड़ा कितनी महत्वपूर्ण है मामला है विजय नगर के कानोसा कान्वेंट स्कूल का जहां अभिभावक नरेश कुमार जिनकी बेटी कक्षा 4 में पढ़ती है दिनाँक 23-01-2023 को एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने स्कूल रिसेप्शन पर अपना नाम आदित्य शर्मा बताया ने कहा कि छात्रा के पिता ने बेटी को घर ले जाने के लिये मुझे भेजा है इसलिये आप छात्रा को बुला दीजिये और कहा कि चाहे तो आप मेरे फोन से इनके माता पिता से बात कर लीजिये जिस पर स्कूल रिसेप्शन पर मौजूद शिक्षिका ने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुये कहा कि हमारे पास पैरेंट का नंबर है हम अपने फोन से बात करते है और उन्होंने छात्रा के पिता नरेश कुमार को फोन मिलाते हुये संदिग्ध व्यक्ति का परिचय देते हुये पूछा कि क्या आपने इस व्यक्ति को अपनी बेटी को स्कू

सेक्टर के बायलॉज में संशोधन किए जाने की आवश्यकता है। इलम चन्द नागर

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। दिनांक 29/1/2023 दिन रविवार को पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरडब्लूए डेल्टा-2 कार्यालय पर आरडब्लूए के संशोधित बायलॉज पर चर्चा की गई मीटिंग की अध्यक्षता ईलम सिंह नागर ने की अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने प्रस्ताव रखा की सेक्टर के बायलॉज में कुछ संशोधन किए जाने की आवश्यकता है जिस पर बिंदुवार तरीके से चर्चा की गई जिस पर सभी कमेटी के सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि आगामी चुनाव संशोधित बायलॉज के अनुसार किया जाएगा। मौके पर कैप्टन ओमप्रकाश,विरेंद्र शर्मा,वीके अग्रवाल, प्रकाश चौहान, एसके वर्मा, वीपी सिंह, राज सिंह मावी,बृजेश भाटी, ईश्वर भाटी, रविंद्र भाटी, राकेश चाणक्य, सुधीर कसाना, महेंद्र पाल, दलबीर चौधरी, नवीन एडवोकेट, जी एन मिश्रा, आजाद विकल एवं अशोक तिवारी उपस्थित रहे।

गुणात्मक संचलन में कड़कड़ाती सर्दी एवं बारिश की बूंदे भी नहीं रोक सकी स्वयंसेवकों के बढ़ते कदम।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। जिले के संघचालक रणवीर दाये, बाये क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश जी का फोटो।  ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को गुणात्मक संचलन का आयोजन किया गया, संचलन मॉडर्न पब्लिक स्कूल , डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा से प्रारंभ हुआ, गुणात्मक संचलन में जिले से चयनित स्वयंसेवक गणवेश में कदम से कदम मिलाकर कड़कड़ाती सर्दी में बारिश की बूंदे भी नहीं रोक सकी स्वयंसेवकों के कदम। गुणात्मक संचलन द्वारा समाज में एकता का संदेश देते हुये संघ के देश के प्रगति में व्यक्ति निर्माण और गुणों के विकास में सहयोग को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के पहले प्रातः 7:30 बजे से ही स्वयंसेवकों ने कठिन अभ्यास किया । कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश जी का बौद्धिक हुआ जिन्होंने अलगाववाद की नीतियों से देश को हुवे नुकसान को डॉक्टर हेडगेवार द्वारा भाप कर हिंदू समाज के एकता के चिंतन का जिक्र किया,उन्होंने बताया की व्यक्ति निर्माण और संस्कारो के मजबूती से ही राष्ट्र की मजबूती

बीकेयू अंबावता संगठन के पदाधिकारियों ने एसीपी दादरी नियुक्त होने पर उनको सम्मानित किया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई एसीपी सार्थक सेंगर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी के नेतृत्व में अंबावता संगठन के पदाधिकारियों ने नए एसीपी आने पर सार्थक सेंगर को पेन डायरी मूवमेंट गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की उसी बीच किसान नेता राजकुमार रूपवास वह अशोक भाटी पाली प्रदेश सचिव जिनका कहना है कि आपका बहुत-बहुत आभार धन्यवाद करना चाहते हैं आप हमारे दादरी क्षेत्र में एसीपी के पद पर नियुक्त हुए और आपसे आशा करते हैं कि आप किसान मजदूर बेसहारा लोगों की सहायता करोगे क्योंकि हमारे क्षेत्र में अगर कोई परेशान है तो वह किसान किसान की पीड़ा को कोई नहीं समझता किसान भोला भाला किसान है और किसान की ही समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता बनती है उसी बीच एसीपी सार्थक सेंगर का कहना है कि किसी भी गरीब के साथ कोई भी अन्याय नहीं किया जाएगा और ना ही किसानों के साथ कोई भी गलत व्यवहार किया जाएगा किसानों की समस्

थाना टीला मोड़ पुलिस ने लूट की घटना का मात्र 24 घंटों मे किया खुलासा

Image
पकज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद चार अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लूटी गई बाइक, दो चाकू व तमंचा बरामद गाजियाबाद थाना टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने 27 जनवरी की रात को हुई लूट का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर जनता के बीच एक संदेश दिया है लुटेरों के हाथ चाहे कितने ही लंबे क्यों ना हो हम उन्हें सलाखों के पीछे भेजकर ही मानेंगे।आइए आपको पूरे मामले से अवगत कराते चलें 27 जनवरी की रात लगभग 10 बजे फरुखनगर से भनेड़ा जाने वाले रास्ते पर राहुल नामक व्यक्ति अपने घर जा रहा था इसी दौरान 4 लुटेरों ने राहुल नामक व्यक्ति के साथ तमंचे के बल पर बाइक लूटली  और मौके से फरार हो गए इसके बाद प्रार्थी ने थाना टीला मोड़ में मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत होने के बाद थाना टीला मोड़ प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने एक टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह मुखबिर की सूचना पर थाना टीला मोड़ पुलिस ने महमूदपुर पुलिया के पास से हिमांशु, सचिन, कृष्ण व नीरज को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से लूटी गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक त

जीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सरवाइकल कैंसर और स्तन कैंसर जागरूकता: कार्य करने और रोकने का समय प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह मनाया और जीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता पर कार्यशाला की।  27/01/23 को इस मुद्दे के बारे में।  डॉ. रितु शर्मा, डॉ. नेहा मिश्रा, डॉ. सारिका सक्सेना, और डॉ. रुचि वर्मा ने संवादात्मक वार्ता की।  नर्सिंग छात्राओं को सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया गया।  अंत में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  पुरस्कार वितरण डॉ. अर्चना गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग द्वारा किया गया। डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता, निदेशक, जीआईएमएस, डॉ. रंभा पाठक, डीन, जीआईएमएस, और डॉ. रंभा पाठक के नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाया गया।  रितु शर्मा, एचओडी गाइने।

ईपीसीएच - बीएए ने 28 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली में 'वृक्ष - इंडियन टिंबर लीगलटी एसेसमेंट एंड वेरिफिकेशन स्कीम' और 'रीचिंग आउट टु ओवरसीज़ बायर थ्रू बाइंग हाउसेस' पर इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नई दिल्ली - 28 जनवरी, 2023* – एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट एंड सोर्सिंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (बीएए) ने संयुक्त रूप से 28 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली में 'वृक्ष - इंडियन टिम्बर लीगैलिटी असेसमेंट एंड वेरिफिकेशन स्कीम' और 'रीचिंग आउट टू ओवरसीज बायर थ्रू हाउसिंग' पर एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया।श्री राज कुमार मल्होत्रा, अध्यक्ष - ईपीसीएच (वर्चुअली शामिल हुए) श्री रवि पासी, पूर्व अध्यक्ष ईपीसीएच और संयोजक (उत्तरी क्षेत्र); श्री डी कुमार, सदस्य सीओए - ईपीसीएच; श्री आर. के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक - ईपीसीएच; श्री सचिन राज जैन, संयोजक, एनसीसीएफ; श्री विशाल ढींगरा, अध्यक्ष, सोर्सिंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (बीएए); श्री राजेश रावत, अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक - ईपीसीएच और दिल्ली एनसीआर के प्रमुख निर्यातक और खरीद प्रतिनिधि उपस्थित थे - श्री राकेश कुमार, महानिदेशक ईपीसीएच ने सूचित किया गया।श्री आर.के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक - ईपीसीएच ने जीआईपीएल, सोर्सिंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (बीएए), खरीद

राजपाल सिंह फौज योद्धा को अंतिम विदाई

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्राम नगला चंद्पुरा क्षेत्र कुचेसर किला फौज के योद्धा  श्री राजपाल सिंह फौजी का निधन 6 जनवरी 2023 को 84 वर्ष पूर्ण कर अकस्मात हो  गया जो फौज  के योद्धा थे जो देश की 3 बड़ी लड़ाई हो में महत्वपूर्ण योगदान दिया की शोक सभा 16 जनवरी 2023 को पैतृक गांव पर हुई मैं आए हजारों की तादाद में सगे संबंधी मित्र बंधु इत्यादि ने राजपाल सिंह फौजी की प्रतिमा पर नम आंखों मैं भरे आंसू श्रद्धा से पुष्प चढ़ाए उसके बाद पगड़ी रस पूरी की गई जो राजपाल सिंह के बड़े स पुत्र नरेंद्र कुमार को पगड़ी बांधकर शपथ दिलाई कि अपने छोटे भाइयों को पिता जैसा प्यार दोगे और हर सुख दुख में साथ खड़े होंगे जैसा परंपरागत चलता आ रहा है जिम्मेदारी ग्रहण करते करते पिता की याद में नरेंद्र कुमार के आंसू छलक उठे अब राजपाल सिंह फौजी चार पुत्रों को छोड़कर चले गए जो तीन पुत्र ग्रेटर नोएडा में सेटल है और रविंद्र कुमार बीच वाली बेटे गांव में ही कार्यभार संभाल रहे हैं  बीटा फर्स्ट से गए विनोद सोलंकी ने एक अनूठी पहल की शोक सभा में एक

गांव रूपवास के ग्राम वासियों ने वे अंबावता संगठन के पदाधिकारियों ने नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के पानी को ने आने को लेकर एसडीएम दादरी को सौंपा ज्ञापन,,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रूपवास ग्राम वासियों ने अंबावता संगठन के पदाधिकारियों ने बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम दादरी आलोक कुमार गुप्ता को सौंपा जिसमें सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे गांव रूपवास में प्रधानी खत्म हो गई है जिसमें विकास कार्य करने का कर्तव्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बनता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है विकास तो दूर बात है और नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों का पानी गांव रूपवास में आ रहा है जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है कम से कम 20 फुट गड्ढा गहरा हो रहा है जिसमें पानी जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है कीड़े मकोड़े जहरीले मच्छर पैदा हो रहे हैं कोई पशु पक्षी गौ माता कुत्ता गिर जाता है तो उसको निकलने में बहुत दिक्कत पैदा होती है वह उसी में मर जाता है मरने के बाद बदबू पैदा हो जाती है आम आदमी का निकलना मुश्किल हो जाता है अगर इस पानी की निकासी का समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी ग्

क्षेत्र में समाज सेविका के लिए यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर सुनील बालियान ने किया क्षेत्र के लोगों को शॉल पहना कर किया सम्मानित राज कुमार रूपवास

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा के पी थ्री के पास यथार्थ हॉस्पिटल में  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर सुनील बालियान सभी क्षेत्र के लोगों को सोल पहनाकर सभी का स्वागत किया और उनका,का कहना है कि अगर जीवन में कुछ है तो वह स्वास्थ्य स्वास्थ्य के बिगर इंसान नहीं रह सकता अगर अपना स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है स्वास्थ्य के लिए  खान पीन बहुत ही आवश्यक है अगर आप उल्टा सीधा खान-पान करोगे तो आपकी तबीयत बिगड़ सकती है अगर आप सुबह उठकर थोड़ा सा टहलने जाओगे तो और वायाम करोगे तो आपका स्वास्थ्य  ठीक रहेगा उसी बीच  बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास का कहना है कि मैं यथार्थ हॉस्पिटल से 3 सालों से जुड़ा हुआ हूं मैं धन्यवाद करना चाहता हूं डॉक्टर सुनील बालियान जी का क्योंकि मेरी माता जी का इलाज चल रहा है हमारी माताजी को सही ट्रीटमेंट दे रहे हैं बहुत ही होनहार और समझदार

केलावड़ा गांव में क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी ने रात्रि प्रवास के दौरान बैठक कर चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

Image
    डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर!  खतौली तहसील के ग्राम केलावड़ा में उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय क्षेत्राधिकारी रविशंकर मिश्रा ने मंसूरपुर एस एच ओ व खतौली एस एच ओ थाना प्रभारी के साथ रात में ग्राम में प्रवास विश्राम करके ग्राम वासियों से जन समस्याएं सुनी गयी । रात को चौपाल लगाई गई आपने ग्राम में एक सुरक्षा समिति का भी गठन किया ।  उसकी मीटिंग ली गई । सभी अधिकारी गशत करते हुए रात को घर घर पहुंचे  मेरठ के बॉर्डर पर इस गांव में जन चेतना का आयोजन किया गया खंड विकास अधिकारी को लेखपाल को भी बुलाया गया  थाना प्रभारी खतौली ने ग्राम नंगली महासिंह में चौपाल लगाई उन्होंने बताया अगर कोई समस्या ग्राम वासियों की होती है तो उसका समाधान शीघ्र करा जाएगा रात में पैदल गस्त भी किया गया क्षेत्राधिकारी रविशंकर मिश्रा ने सभी को भरोसा दिलाया कि हम क्षेत्र मे भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज स्थापित करेंगे ।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया झण्डा।

Image
मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ बुढाना। बुढ़ाना। बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के कार्यालय क़ासमी मन्ज़िल पर गणतन्त्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया l इस दौरान लोकतंत्र की खूबसूरती पर बुढ़ाना जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने सम्बोधन किया और कहा की उलमा ने देश के संविधान को सेकुलर बनवाने में विशेष निभाई l  इस दौरान नगर महासचिव हाफिज तहसीन जिला सचिव मौ0आसिफ कुरैशी  नवेद भाई मुफ़्ती यामीन क़ासमी मौ0हैदर अंसारी क़ारी नदीम क़ारी अब्दुर्रहमान मौ0उमर अरशद शाहिद क़ुरैशी साजिद क़ुरैशी जुनैद राणा अनवार मलिक इस्लाम सैफ़ी अब्बास हाफ़िज़ इस्राईल  कामिल हसीन क़ुरैशी आदि मौजूद रहे l

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाईयों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बाजपेयी, डॉ मिंतु  एवं डॉ नेहा त्रिपाठी ने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात छात्राओं ने डॉ विनीता सिंह कार्यक्रम अधिकारी  एनएसएस यूनिट 1 एवं डॉ नीलम शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट 2 के निर्देशन अधिग्रहित ग्राम सादोपुर एवं बादलपुर गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही वहां से लौटने के पश्चात अल्प समय के लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की । इसके पश्चात छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया । द्

किसान का बेटा खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023 में खेलेगा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा:- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 खेलेंगे सादोपुर गाँव के आकाश बैसोया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में बॉलीबॉल टीम में चयन होने पर ग्रामवासियों  मैं काफी खुशी का माहौल है और आकाश के परिवार को लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।गांव के ही निवासी समाजवादी पार्टी प्रवक्ता रोहित मत्ते भैया ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के ट्रायल 23-12-2022 को कानपुर रामलीला मैदान में आयोजीत हुआ जिसमे 14 बच्चों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कैंप के लिए चुना गया जिसका कैंप शिवाजी पार्क नैनी प्रयागराज में 17-01-2023 से 27-01 -2023 तक अयोजित किया गया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 31/01/2023 से 11/02/2023 तक भोपाल (MP) में अयोजित होंगे।

महाराष्ट्र पालघर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

Image
मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र। महाराष्ट्र। गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। वहीं वसई कोलीवाडा में वसई रिक्शा यूनियन की तरफ से झंडारोहण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप वसई विरार महानगर पालिका महापौर प्रवीण शेट्टी जी उपस्थित होकर झंडारोहण किया साथ में नगर सेवक आफिफ संतोष वलवेकर आदि उपस्थित रहे वसई रिक्शा यूनियन की तरफ से सफाई कर्मचारीयों के स्थानीय कार्य को देखते हुए महापौर साहब के हाथों सम्मानित किया गया ध्वजारोहण के बाद प्रवीण शेट्टी ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस कि बधाई देते हुए राष्ट्रीय पर्व के महात्व को बताया वहीं नगरसेवक अफिफ शेख ने कहां कि आज हम एक गणतांत्रिक देश में है इसी लिए हमारे पास मताधिकार जैसे अधिकार हैं। गौसिया मस्जिद के इमाम ने सभी लोगाें से गणतंत्र को मजबूत रखने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।‌‌ कार्यक्रम के आयोजक वसई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख उर्फ बाबा भट्टी व अंजुम पटेल ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया वसई वसई रिक्शा यूनियन की तरफ से नईम खान दाऊद सैय्यद इमरान शेख

74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर राष्ट्रीय पर्व के 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम,शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल  झाझर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट रविंद्र भाटी जी (वरिष्ठ अधिवक्ता जिला सत्र न्यायालय गौतम बुध नगर ) एवं एडवोकेट बबलू रावत जी तथा श्री नीरज सरपंच (राष्ट्रवादी योगी सेना के जिलाध्यक्ष) द्वारा राष्ट्रध्वज फेरा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर संबोधन किया गया। इस मौके पर खेल प्रतियोगिता में आए छात्र-छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के समापन से पूर्व श्रीमती बिना भाटी (किसान मोर्चा बीजेपी कि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष )और श्री राम वीर जी SHO कको

एसकेएफआई ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटी शिक्षा सामग्री और कंबल।

Image
गाजियाबाद से दैनिक फ्यूचर लाइन संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट। गाजियाबाद। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) और अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा ने संयुक्त रूप से 74वां गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बच्चों के साथ तिरंगा फहराया। उन्हें उपहार में कॉपी-किताब, कलर, पेन, पेंसिल दिए और सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए। इस अवसर पर बच्चन ने देशवासियों को 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल युवा शक्ति बनेंगे और यही आगे चलकर देश का नेतृत्व करेंगे। इनके सपनों को साकार करने के लिए हम सभी संस्थाओं को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। प्रताप विहार स्थित सेक्टर 11 में प्राचीन शिवकुटी एवं चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती किरण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत भगवान चित्रगुप्त एवं मां सरस्वती की पील