नव वर्ष के उपलक्ष्य में इस्कॉन नोएडा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज रविवार दिनांक 01 जनवरी 2023 को इस्कॉन नोएडा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान् का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान् के दर्शन के लिए प्रात: 7 बजे से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। भगवान् के दर्शन प्रात: 8 बजे से सांय 9 बजे तक खुले रहे। पूरे दिन हरे कृष्ण महामन्त्र का अनवरत कीर्तन चलता रहा जिसमें इस्कॉन के विश्व प्रसिद्ध कीर्तन गायकों ने भाग लिया। इस्कॉन की फूड फॉर लाइफ योजना के अन्तर्गत पूरे दिन भर सभी को प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सभी ने सुस्वादु प्रसादम का आस्वादन किया। इस्कॉन के विश्व प्रसिद्ध गोविन्दा रेस्तरां ने प्रात: 11 बजे से सांय 10 बजे तक सभी को भगवान् को अर्पित देश विदेश के पूर्णत: शाकाहारी व्यंजन परोसे, जिसकी सभी ने हृदय से सराहना की। इसके अतिरिक्त पूरे दिन भर स्नैक्स के स्टॉल पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पूरे दिन भर सभी के लिए मन्त्र मेडिटेशन का आयोजन किया गया, जिससे सभी लोग जीवन में शान्ति प्राप्त करने की इस कला को सीख सकें तथा न केवल नववर्ष बल्कि अपने पूरे जीवन को आनन्दपूर्वक व्यतीत कर सकें। सांय काल 5 बजे से 9 बजे तक इस्कॉन नोएडा के गोविन्दा बैण्ड ने रॉक शो की शानदार प्रस्तुति दी। देशी विदेशी विभिन्न वाद्य यंत्रों पर हरे कृष्ण महामन्त्र की धुन पर भक्त खूब जमकर नाचे। कुल मिलाकर नववर्ष का आरम्भ अत्यन्त उल्लासपूर्ण रहा। इस अवसर पर पूरे दिन भर में 50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान् का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर की ओर से इस्कॉन नोएडा के अध्यक्ष श्रीमन वंशीधर दास ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं शांतिपूर्ण जीवन की कामना की। ज्ञात हो कि इस्कॉन की स्थापना आज से 57 वर्ष पूर्व कृष्णकृपाश्रीमूर्ति श्री श्रीमद भक्ति वेदान्त स्वामी श्रील प्रभुपाद ने की थी। इस्कॉन का उद्देश्य पूरे विश्व भर में शान्ति का सन्देश प्रसारित करना है जिसके लिए इस्कॉन नोएडा का मन्दिर पूरी तरह कर्तव्यबद्ध है। 


Post a Comment

0 Comments