डा० आनंद आर्य ने दादरी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। जिला उपाध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा डा० आनंद आर्य, ने रेल मंत्री भारत सरकार को लिखा पत्र। डा० आनंद आर्य ने रेल मंत्री से मांग की है कि देश के एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण और सुविधा संपन्न बनाने की योजना में दादरी रेलवे स्टेशन को भी समलित करे, रेल मंत्रालय ने वृहत स्तर पर एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों को विकसित कर आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की कवायद प्रारंभ की है। इसके तहत दादरी रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में समलित कराने का अनुरोध किया। दादरी अपने आप में जनपद रेलवे स्टेशन की हैसियत के साथ जनपद का एक पुराना स्टेशन है जो दिल्ली_हावड़ा ट्रैक पर स्थित है जहां रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है और यहां नौकरी पेशा नोएडा एवम ग्रेटर नोएडा में स्थापित उद्योगों में जाने के लिए दैनिक यात्रियों की भारी भीड़ रहती है।जो विशेष तौर पर नोएडा_दादरी रोड को कनेक्ट करता है। दादरी रेलवे स्टेशन को विकसित एवम आधुनिक सुविधाओं से युक्त कराने के साथ ही यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के भी ठहराव को सुनिश्चित किया जाए।                                        

Post a Comment

0 Comments