Posts

Showing posts from December, 2022

ईएमसीटी एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्ज़ोन -4 स्थित झुग्गी निवासियो को कंबल वितरित किए गए।

Image
     मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगरआज ईएमसीटी के द्वारा  क़रीब 100 लोगो को कंबल वितरित किए गए , यह कंबल वितरण अभियान को अलग अलग जगह किया गया, ईएमसीटी संस्था के सदस्य आशीष वार्ष्णेय ने बताया की  पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है और हमारी कोशिश है कि हम लोग मिलकर जितना संभव हो सके दूसरे ज़रूरत मंद लोगो की सहायता कर सके। संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हम लोग रात के समय भी ज़रूरत मंद लोगो को कंबल बाट रहे है जो भी ज़रूरत मंद हमे रात्रि में दिखते है  उनको हम कंबल देते है।  इससे पहले भी संस्था द्वारा क़बल वितरण का कार्यक्रम किया जा चुका है। आज इस अभियान का संचालन  राहुल , मास्टर संजीव,  अमित गिरी, आशीष और रश्मि पांडेय द्वारा किया गया।

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने बच्चों को किये स्वेटर वितरित

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर 31 दिसंबर, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा एन के एस संस्थान द्वारा संचालित रोटरी आदर्श स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये।पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्कूल की संचालिका डॉ0 बृजलता शर्मा द्वारा ठंड के मद्देनज़र विधालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे 54 बच्चों को स्वेटर की आवश्यकता की जानकारी दी जिसे संज्ञान में लेते हुए क्लब द्वारा सभी बच्चों के लिये स्वेटर उपलब्ध करा कर विद्यालय में वितरित किये। उक्त विधालय में सेक्टर 37 में रह रहे निर्धन परिवारों के बच्चों को निशुल्क बेसिक शिक्षा दी जाती है।कार्यक्रम में रो0 विजय शर्मा, रो0 सौरभ बंसल, रो0 प्रवीण गर्ग व अध्यापिकायें भी उपस्थित रही।

सावित्री बाई कॉलेज की एथलेटिक्स की चार छात्राओं का सीबीएसई क्लस्टर के राष्ट्रीय खेल हेतु चयन

Image
 गौतम बुद्ध नगर सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा एथलेटिक्स सीबीएसई क्लस्टर का आयोजन सालवान पब्लिक स्कूल, लोनी में दिनांक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक किया गया जिसमें 11 जिलों की टीमों ने हिस्सेदारी की । इस क्लस्टर में सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम ने बड़े ही उत्साह और जोश से खेल का प्रदर्शन किया तथा 11 मेडल अपने नाम किए जिसमें ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक पवन तोंगड,100  मीटर रेस में रजत पदक  चंचल शर्मा, 800 मीटर रेस में  रजत पदक वंदना,3000 मीटर रेस में रजत पदक नैन्सी भाटी ,1500 मीटर रेस में कांस्य पदक स्तुति तिवारी   तथा 4*100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया  ।रिले रेस में प्रतिभागी खिलाड़ी थी ईशु, कीर्ति,चंचल ,दीक्षा व आरजू ।खेल शिक्षिका श्रीमती सुधा ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि नैन्सी  भाटी, चंचल शर्मा , पवन तोंगड व वंदना का एथलेटिक्स नेशनलस के लिए चयन हो गया है । विद्यालय की प्रभारी उपप्रधानाचार्या  श्रीमती  प्रीति फोगाट ने सभी विजयी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

मुरादनगर कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मिले राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नारवाल से।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदीप नारवाल से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 तारीख को लोनी आ रही है उसकी तैयारियो को लेकर चर्चा और संगठन को लेकर लंबी चर्चा की और विश्वास दिलाया कि भारी संख्या में मुरादनगर से कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा होंगे शामिल। मौके पर गाजियाबाद शहर से पूर्व विधायक प्रत्याशी सुशांत गोयल, महताब पठान सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, पाल सिंह मुरादनगर चेयरमेन प्रत्याशी, चोधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विनोद शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, हाजी रियासत अली उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रुपेश त्यागी सचिव उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस, नईम त्यागी महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, जनार्दन निम्मी पूर्व जिला महासचिव नफीस भैया पुर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, राजेंद्र वर्मा पूर्व सभासद मौजूद रहे।

श्रीमती हीरा बेन को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी श्रीमती हीरा बेन को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि।  आज सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी) ने पार्टी कार्यालय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि अर्पित करते समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा मां हीरा बेन ने बड़े संघर्षों के साथ अपना जीवन यापन किया और अपने पांचों पुत्रों का बहुत ही संस्कारित तरीके से पालन पोषण किया और अंत तक मां हीरा बेन अपने सभी कार्य स्वयं करती रही और उन्होंने एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी मिसाल देखने की में बहुत कम मिलती है।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव, अनिल सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा होदिया,अनिल मिश्रा, दीपक वर्मा, अनिल सिंह, सुनील दत्त, आर. पी. शुक्ला, प्रदीप तिवारी, अनिल दुबे,फारुख मलिक, रोहित, सुनील, जगदीश गोयल उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिंह व गंगेश्वर दत्त शर्मा ने जरुरतमंद लोगो को गर्म कपड़ों का किया वितरण

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।  गौतम बुद्ध नगर नोएडा, गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान के तहत ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेविका रितु सिंहा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा, ट्रस्ट की पदाधिकारी गुड़िया देवी ने झुग्गी बस्ती सेक्टर- 78, नोएडा पर गरीब जरुरतमंद लोगो को गर्म कपड़े, शॉल, चादर, स्वेटर आदि का वितरण किया।सोशल एक्टिविस्ट्स गंगेश्वर दत्त शर्मा, रितु सिन्हा ने बताया कि बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा लगातार गर्म कपड़े, कम्बल, साल, चादर आदि का वितरण किया जा रहा है और हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 274 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जांच के दौरान 54 लोगो को मोतियाबिंद चिह्नित हुआ। क्लब द्वारा आई केयर हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से  मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी  निशुल्क कराये जायेंगे। शिविर में  आँख दिखाने वाले लोगों में से 160 लोगों की नजदीक की आँख कमजोर मिली जिन्हें क्लब के सौजन्य से चश्मे भेंट किये गये। क्लब द्वारा उपलब्ध कराये गये। कुछ लोगों को पानी आने, कुछ को ड्राइनेश, कुछ को खुजली व अन्य दिक्कते थी। सभी को दवाइयां प्रदान की गयी। शिविर में मूलचन्द प्रधान  का विशेष सहयोग रहा  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा, एम पी सिंह, सौरभ बंसल, प्रवीण गर्ग, विनोद कसाना, के के शर्मा, अमित राठी, शैलेश वाष्णेय व केशव शर्मा आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन में फोर्स को एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास एंटी रायट ड्रिल।

Image
डी.पी बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु तथा किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में फोर्स को एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास एंटी रायट ड्रिल जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी, अग्निशमन विभाग  सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक

खतौली विधायक मदन भैया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अहम मुद्दों को भी विधानसभा में उठाएंगे।

Image
राजेंद्र चौधरी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद। गाजियाबाद/खतौली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद सहित अन्य कई जिलों के उन अहम मुद्दों को भी खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया विधानसभा में उठाएंगे जिन जनहित के मुद्दों के निस्तारण होने की वजह से आम जनता त्रस्त है। नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई उन जिलों एवं क्षेत्रों के किसान,कमेरे और युवाओं की आवाज  विधानसभा में उठाएंगे जिनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। क्योंकि कई अहम मुद्दे ऐसे भी होते हैं जिन्हें सत्ता पक्ष के लोग सत्ता और सरकार की किरकिरी होने की वजह से सदन में नहीं उठा पाते। अगर गौतम बुद्ध नगर के कुछ ऐसे ही अहम मुद्दों की बात करें तो इनमें औद्योगिक प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों की आबादी प्रकरण से जुड़ी समस्याएं, बैकलीज का न किया जाना, भूखंड आवंटन और मुआवजे से जुड़े मामले, छपरौला और मारीपत सादुल्लापुर के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, बेरोजगार युवकों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार का मुद्दा और प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों का सर्वांगीण विकास जैसे मु

दु:खद-नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बेहद दुखभरा साबित हुआ है. उनकी मां *हीराबेन* का निधन हो गया है l इसी साल जून में उन्होंने 100वां जन्मदिन मनाया था lसांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि उनकी हालत स्थिर है. हर कोई प्रार्थना कर रहा था कि वह जल्दी ही स्वस्थ हो जाएं, लेकिन दुआएं काम नहीं आईं और हीराबेन सभी को छोड़कर चली गईं. पीएम मोदी का उनके साथ बेहद ज्यादा स्नेह था. पीएम मोदी हर जन्मदिन में उनके पास जाते थे और उन तस्वीरों में स्वस्थ्य नजर आती थीं. लोग बताते हैं कि इतनी उम्र में भी वो अपना काम खुद करती थीं. उनकी मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके पहले पीएम मोदी से उनकी मुलाकात गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी. दूसरे और अंतिम चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी थी. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर पहुंचे थे. दूसरे दिन पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला

क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) के आज छठे तीन मुकाबले हुये।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखे जाने हेतु “अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट” लखनऊ के माध्यम से दिनांक-24.12.2022 से कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) के आज छठे तीन मुकाबले हुये। पहला मुकाबला जेल वारियर्स एवं गिर्दा राॅयल्स के मध्य हुआ, जिसे जेल वारियर्स द्वारा 90 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया गया। दूसरा मुकाबला राईटर सुपरकिंग्स एवं नम्बरदार इलेविन के मध्य हुआ जिसे नम्बरदार इलेविन के द्वारा 02 विकेट से जीत लिया गया। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला मुलाजा इलेविन एवं कासना किंग्स के मध्य हुआ, जिसे कासना किंग्स के द्वारा 02 विेकेट से जीत लिया गया इस प्रकार जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) में प्रतिभाग करने वाली कुल 08 टीमों में से सेमीफाईनल के लिये चार टीम जेल वारियर्स, नोयडा नाईट राईडर्स, राईटर सुपरकिंग्स व नम्बरदार इलेविन के द्वारा क्वालीफाई कर लिया गया है। सेमीफाईनल में प्रतिभाग करने वाली इन 04 टीमों में 02 टीमों के द्वा

लाखों लोग राहुल और प्रियंका गांधी के साथ चलेंगे भारत जोड़ो यात्रा में- शाहनवाज़ आलम

Image
गौतमबुद्ध नगर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए शाहनवाज़ आलम  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतमबुद्ध नगर भारत जोड़ो यात्रा के 3 जनवरी से गाजियाबाद से शुरू होने पर एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे. ये यात्रा देश और संविधान को बचाने के लिए चल रही है. इसमें अखिलेश यादव, मायावती और जयंत चौधरी जी को भी आमंत्रित किया गया है. उन्हें भी संविधान बचाने की इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलना चाहिए.ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने गौतम बुद्ध नगर में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला चेयरमैन जावेद खान एवं महानगर चेयर मैन कादिर खान के संयुक्त आयोजन में  नोएडा के सेक्टर 12 में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा तैयारी बैठक में कही,अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने कहा कि अपनी  आर्थिक नीतियों के कारण देश को 20 साल पीछे धकेल देने वाली मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा से इतनी डरी हुई है कि वो लोगों को कोरोना का डर दिखाने लगी है.अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सचिव प्रभारी नासिर अली ने क

14 फरवरी 2023 को निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा /  स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में श्री बालाजी मानव सेवा समिति की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता में संस्था के संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव एवं संस्था के अध्यक्ष व विक्ट्री ग्रुप के चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल जी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 फरवरी 2023 को निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है,पिछले वर्ष 15 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह किया गया था जो कि सभी अपने ग्रहस्त जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं इस बार भी संस्था के तत्वावधान में समाज की विभिन्न संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं इस बार संस्था के तत्वावधान में 21 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है निर्धन कन्याओं का जो चयन होता है वह संस्था के द्वारा बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का चयन करके किया जाता है कन्या पक्ष को वर चयन स्वयं करना होता है कन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी विद्युत नगर में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में श्रीनिवासन रामानुज की याद में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 22/12/22 से दिनांक 27/12/22 तक 1 सप्ताह में गणित विषय पर आधारित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं के द्वारा गणित सप्ताह मनाया गया।इनमें सबसे पहले रोलप्ले का आयोजन किया गया। कक्षा 4,5 तथा 6 के विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजम, शकुंतला देवी, आर्यभट्ट का रूप लेकर उनके हावभाव की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। इसी श्रंखला में अगला कार्यक्रम मैथ क्विज था जिसमें कक्षा आठ तथा नौ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले स्तर पर लगभग 40 विद्यार्थियों ने एक लिखित परीक्षा में भाग लिया जिसमें से द्वितीय स्तर के लिए 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन 12 विद्यार्थियों को चार टीमों में विभाजित किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करके मैथ्स क्विज की विजेता टीम ए विजेता टीम के सदस्य आयुष चौधरी , हर्ष शर्मा ,परण्या गर्ग घोषित की गई। सप्ताह के अंत में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किय

गौनियाल भातृ सम्मेलन हुआ आयोजित-

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स उत्तर प्रदेश गौनियाल बागवान सेवा समिति उत्तराखण्ड (रजि०) के तत्वाधान में तृतीय पारिवारिक गौनियाल महासम्मेलन पीरुमदारा (रामनगर) में सम्पन् हुआ  । गोविन्द राम गौनियाल की अध्यक्षता एवं  सतीश गौनियाल, गोविन्द बल्लभ  गौनियाल के  चले संयुक्त  संचालन सम्मेलन का प्रारम्भ दीपप्रज्वलित, गौनियाल परिवार के प्रसिद्ध आचार्यों द्वारा मन्त्रोंचारण एवं प्रसिद्ध लोकगायक मनमोहन गौनियाल के देवी गीत के साथ हुआ । सम्मेलन में समस्त गौनियाल परिवारों के स्वर्गीय  सदस्यों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।सम्मेलन में गौनियाल बागवान सेवा समिति उत्तराखंड (रजि) के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद गौनियाल ने अपने संगठन  पदाधिकारियों तथा बागवान कोर ग्रुप के महत्वपूर्ण सदस्यों का  पारस्परिक परिचय भी  कराया । संगठन महासचिव गोबिंद बल्लभ गौनियाल ने  संगठन विस्तार एवं पूर्व आयोजित दोनों गौनियाल भातृ सम्मेलन  के सम्बन्ध  में  में चर्चा  की। संगठन कोषाध्यक्ष हरीश मोहन गौनियाल  द्वारा  आय व्यय का व्यौरा सम्मेलन में रखा गया। सम्मेलन में लोकगायक, शिक्षाविद् मनमोहन गौनियाल एवं भजन गाय

जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने बरौला में जरूरतमंद लोगों को कम्बल का किया वितरण

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर नोएडा, कड़कड़ाती ठंड से गरीब लोगों को बचाने के लिए जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर दर्जनों गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया।29 दिसंबर 2022 को बरौला शिव मंदिर पर कम्बल का वितरण जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी के पदाधिकारी श्री टॉमी माथु, पीएम मुरली, प्रभा राजन, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र शर्मा आदि ने कराया।

व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष का एक सम्मान प्रतीक भेंट किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल श्री संजय जैन जी कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण मे श्रीमान डॉ अविनाश त्रिपाठी  ओएसडी इंडस्ट्रीज से मिला। उनको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष का एक सम्मान प्रतीक भेंट किया।उनके साथ व्यापारियों एवं उद्यमियों तथा प्राधिकरण  के साथ आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें इंडस्ट्रियल एवं कमर्शियल प्रॉपर्टीज की मिक्स जॉन प्रक्रिया, वेंडर जोन को लेकर आ रही समस्याओं आदि परेशानियों से अवगत कराया गया।डॉ अविनाश त्रिपाठी जी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी व्यापारी व औद्योगिक साथियों के लाभ  की स्कीमें एवं नीतियों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल को अवगत कराते रहेंगे जिससे व्यापारियों एवं उद्यमियों को उचित रूप से जानकारी प्राप्त हो सकेगी एवं निचले स्तर के व्यापारियों तक को उसका उचित लाभ मिल सकेगा, साथ ह

डा० आनंद आर्य ने दादरी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। जिला उपाध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा डा० आनंद आर्य, ने रेल मंत्री भारत सरकार को लिखा पत्र। डा० आनंद आर्य ने रेल मंत्री से मांग की है कि देश के एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण और सुविधा संपन्न बनाने की योजना में दादरी रेलवे स्टेशन को भी समलित करे, रेल मंत्रालय ने वृहत स्तर पर एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों को विकसित कर आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की कवायद प्रारंभ की है। इसके तहत दादरी रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में समलित कराने का अनुरोध किया। दादरी अपने आप में जनपद रेलवे स्टेशन की हैसियत के साथ जनपद का एक पुराना स्टेशन है जो दिल्ली_हावड़ा ट्रैक पर स्थित है जहां रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है और यहां नौकरी पेशा नोएडा एवम ग्रेटर नोएडा में स्थापित उद्योगों में जाने के लिए दैनिक यात्रियों की भारी भीड़ रहती है।जो विशेष तौर पर नोएडा_दादरी रोड को कनेक्ट करता है। दादरी रेलवे स्टेशन को विकसित एवम आधुनिक सुविधाओं से युक्त कराने के साथ ही यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के भी ठहराव को सुनिश्चित किया जाए।   

प्रियंका अरोड़ा ने दो गोल्ड सहित तीन पदक जीतकर,जिले का नाम किया रोशन।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा। पंजाब के जालंधर मे 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित ऑल इन्डिया पुलिस प्रतियोगिता (टेबल टेनिस) मे पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना ईकोटेक थर्ड की महिला सिपाही प्रियंका अरोड़ा द्वारा दो गोल्ड सहित तीन पदक जीतकर जनपद का नाम रौशन करने पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा अपना सर्वोच्च पुरस्कार नारी शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद रहे थाना ईकोटेक थर्ड प्रभारी पवन यादव ने महिला सिपाही की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रियंका ने सिर्फ जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का नाम ही रौशन नही किया है अपितु यह भी साबित किया है कि अगर जज्बा है तो जिम्मेदारी निभाते हुए भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। संस्था की राष्ट्रीय संयोजक उर्मिला भारद्वाज ने सिपाही प्रियंका को जीत की शुभकामना देते हुए कहा कि इससे और महिलाओ को अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी, संगठन शानदार उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओ को अपने सर्वोच्च पुरस्कार नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई करता रहा है।  वहीं गोल्ड मेडल विजेता

ग्रामीणों ने किया सपा नेताओं का सम्मान।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। गांव डेरी मच्छा में जर्जर रास्ता एवं ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के घेराव करने के बाद प्राधिकरण द्वारा गांव में किए गए रास्ते निर्माण कार्य पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को बुलाकर उनका सम्मान किया एवं उनसे ही रास्ते का उद्घाटन कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने  विकास की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी द्वारा उनका साथ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी  विकास की राजनीति करती है और जनता के हितों को सर्वोपरि रखती है। पार्टी इसी तरह से गांव के विकास की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकास योजनाओं को लेकर गांवों के साथ भेदभाव किया जाता है। लेकिन समाजवादी पार्टी पूरे जोर-शोर से आवाज उठाती रहेगी और इसी तरह के विकास कार्य गांव में कराती रहेगी। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, जिला उ

मातृत्व की मिसाल ज्योति सिंह को एसीआईसी ने किया सम्मानित।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। 'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।' मॉं से बढकर इस दुनिया में कोई नहीं। इसको चरितार्थ किया ज्योति सिंह ने। जहॉं एक मॉं ने इस सर्दी के मौसम में मरने नवजात बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया वहीं एक मॉं ने ईश्वर रूप बन बच्ची की जान बचाई। गौतमबुद्धनगर  नालेज पार्क में विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष की पत्नी ज्योति सिंह ने झाङी में मिली बच्ची को स्तनपान कराकर बच्ची को जीवनदान दिया। अब बच्ची खतरे से बाहर हैं। इस मानवीय व मातृत्व से परिपूर्ण कृत्य के लिए  एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गौतमबुद्धनगर टीम ने ज्योति सिंह को मॉं का दर्जा देते हुए लाल रंग की चुनरी उठाई व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। ज्योति सिंह ने टीम से बात करते हुए अपने मन की बात कही यदि बच्चे को नहीं पाल सकते तो बच्चे को इस तरह फेंकने जैसा घृणित कार्य करने की बजाय किसी अनाथालय, मंदिर या सही जगह उसको दें। अंत में उन्होंने सम्मान के लिए एसीआईसी टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान राष्ट्रीय निदे

जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने अमृत सरोवर ततारपुर व अमृत सरोवर बिसाहड़ा का किया निरीक्षण।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा अमृत सरोवर ततारपुर व अमृत सरोवर बिसाहड़ा का निरीक्षण किया गया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में देश मे तालाबों पर अवैध कब्जा कर उन पर घर बनाना एवं कृषि जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिससे तालाब अपने मूल स्वरूप को खो चुके हैं। हमारे देश में तालाबों की संख्या काफी कम होती जा रही है इसलिए वर्षा जल का पर्याप्त संरक्षण न होने के कारण भूमिगत जल का स्तर काफी कम होता जा रहा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक जिले में तालाबों के निर्माण के लिए अमृत सरोवर योजना 2022 शुरू करने की घोषणा की है अमृत सरोवर योजना के माध्यम से देश भर में तालाबों को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है गौतमबुद्धनगर में भी तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा हैइसी के तहत निरीक्षण किया गया है इस अवसर पर मनोज शिशोदिया जिला पंचायत सदस्य

भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में अटल भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्ध नगर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती के उपलक्ष में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा स्थित जी०एन० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा सत्येंद्र सिसोदिया  रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवा तरुणाई को संदेश दिया कि जनमानस से संवाद करने के लिए अटल जी की अविश्वसनीय वाकपटुता देश के लिए प्रेरणा रही हैं अटल जी के जीवन से श्रोताओं को प्रेरणा लेने के लिए कहा उन्होंने विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अटल जी एवं नरेंद्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जी०एन०समूह के चेयरमैन बी.एल गुप्ता* ने युवाओं में मोदी जी एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाई देता है।कार्यक्रम के