स्वर्णकार संघ की पहल पर पुलिस कमिश्नर ने स्वर्ण व्यापारियों को स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान शस्त्र जमा करने से छूट प्रदान की है।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा- अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से सूरजपुर स्थित उनके कार्यालय में मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायियों की समस्या को लेकर शिष्टाचार मुलाकात करके आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान स्वर्णकार व्यापारियों से स्वर्ण व्यापार करने के चलते उनकी जान जोखिम रहने के कारण व्यापारियों के लाइसेंसी शस्त्र पुलिस द्वारा जमाने कराए जाने की अनुमति देने की मांग की जिस पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इससे आश्वस्त होते हुए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान स्वर्ण व्यापारियों से उनके लाइसेंसी शस्त्र पुलिस जमा नहीं कराएगी इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस विभाग अधिकारियों को शीघ्र निर्देशित कर दिया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा , जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जेवर, राष्ट्रीय सचिव एन जी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, मयंक अग्रवाल एवं लकी सोनी आदि शामिल थे ।इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से भी मिलकर स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान शस्त्र जमा करने से छूट की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने भी उक्त संबंध में पुलिस कमिश्नर को  अपनी सिफारिश भेजने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments