विश्व एड्स दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु० मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नमो गंगे ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात नमो गंगे ट्रस्ट से पधारे सभी पदाधिकारियों डॉ0 मोहिनी कांडवाल, डॉ0 शिवांगी जायसवाल, डॉ0 शैली रोज़ एवं डॉ0 कमल शर्मा का स्वागत पादप भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रो0 (डॉ0) दिव्या नाथ जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए,सर्वप्रथम डॉ0 शिवांगी जायसवाल ने एड्स के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि एड्स से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु आयुर्वेद एवं योगाभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मौसमी फल एवं सब्जियां के सेवन पर विशेष जोर दिया।
डॉ0 मोहिनी कांडवाल ने नमोगंगे के उदघोष के साथ छात्राओं में ऊर्जा का संचार कर इस शब्द के दार्शनिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने अपना नाड़ी परीक्षण करा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु परामर्श प्राप्त कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया। डॉ मोहिनी कांडवाल एवं डॉ शिवानी जायसवाल ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं का पृथक पृथक नाड़ी परीक्षण कर उनकी प्रकृति एवं संबंधित रोगों , आयुर्वेदिक उपायों एवं योग के बारे में समझाया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण से ग्राम बादलपुर एवं सादोपुर तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। साथ ही एड्स कारण एवं रोकथाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , जिसमें विजयी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में पुरस्कृत किया जाएगा । संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में प्रो0 (डॉ0)दीप्ति बाजपेई, डॉ0 सत्यंत कुमार एवं लेफ्टिनेंट (डॉ0) मीनाक्षी लोहनी , डॉ नेहा त्रिपाठी एवं डॉ मिंतु का विशेष योगदान रहा। संपूर्ण शिविर का सफल संचालन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) दिव्या नाथ के कुशल मार्गदर्शन एवं डॉ नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी  द्वितीय इकाई के  निर्देशन में किया गया। इसमें महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के समस्त सदस्यों डॉ मिन्तु , डॉ विजेता गौतम, डॉ सीमा देवी, डॉ नीलम यादव , डॉ कनकलता, डॉ कविता वर्मा, डॉ मणि अरोड़ा का योगदान रहा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं की अत्यधिक संख्या में उपस्थिति सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments