वीर बाल दिवस का आयोजन

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर के *शिक्षक शिक्षा विभाग* द्वारा दिनाँक 26 दिसम्बर,2022 को *वीर बाल दिवस* मनाया गया। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस,ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्देश्य सिखों के दसवें गुरु श्री गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों के त्याग और बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना था। साथ ही साथ शासन का उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्र का युवा भारतीय ज्ञान परम्परा और राष्ट्र के इतिहास की गौरवशाली धरोहर से परिचित हो।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर ( डॉ.) दिव्या नाथ जी के निर्देशन और संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने सिख धर्म के दर्शन और सिख धर्म की गुरु परम्परा की जानकारी देते हुए सिखों के 10 वें गुरु गोबिंद सिंह के दोनों बड़े बेटे बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह तथा दोनों छोटे बेटों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान और शौर्य की व्याख्या की गई। उन्होंने गुरु गोविन्द सिंह के व्यक्तित्व में, समाहित,धर्मगुरु,साहित्यकार,संगीतज्ञ,पिताग़ङं
,पुत्र तथा योद्धा के स्वरूपों को सार सहित समझाते हुए युवा पीढ़ी से उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गयी। चमकौर के युद्ध के सम्पूर्ण घटनाक्रम को समझाते हुए उन्होंने सिंघपुत्रों की वीरता और राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा में उनके शौर्य और शहादत को याद किया। मंच का सुव्यवस्थित संचालन शिक्षक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रामकान्ति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। दिनाँक 23 दिसंबर,2022 से आयोजित हो रहे वीर बाल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ. दीपक कुमार शर्मा तथा डॉ. नितिन त्यागी द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई तथा डॉ. रतन सिंह एवम डॉ. सतीश कुमार द्वारा निबन्ध तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ जी के सशक्त निर्देशन के साथ साथ समस्त शिक्षकों एवम छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments