दिल्ली पब्लिक स्कूल, एन.टी.पी.सी. विद्युतनगर में युवा संसद का आयोजन हुआ ।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, एन.टी.पी.सी. विद्युतनगर में युवा संसद का आयोजन हुआ । इस सभा में आरक्षण उन्मूलन विषय पर चर्चा हुई । इस सभा में विद्यार्थियों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह , श्रीमती निर्मला सीतारमन, श्री शशि थरूर, श्री राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी सहित अन्य कई सांसदों की भूमिका बखूबी निभाई । यह आयोजन दिनांक 12 दिसंबर को संपन्न हुआ । पिछली बार की तरह इस बार भी कार्यक्रम में युवाओं द्वारा कुछ नए विचार रखे गये और कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित  दिखे । इसे सफल बनाने के लिए छात्रों और अध्यापकों की पिछले 1 सप्ताह की मेहनत सम्मिलित रही ।इस युवा संसद में कुल 40-45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और निर्मला सीतारमण का किरदार निभा रही  ऐश्वर्या ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । युवा संसद की समन्वयका श्रीमती लीना थी और प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम दुआ ने पुरस्कार वितरित कर इवेंट का समापन किया । मुख्य अतिथि के रूप में  श्रीं वी.शिवा प्रसाद H.O.H.R.NTPC  मौजूद रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया । जज की भूमिका में सर्वेश मिश्रा  अर्पित शुक्ला  मौजूद रहे । ग्यारहवी कक्षा के छात्र देवांश , ऐश्वर्या और नंदना ने इस समस्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से करवाने की ज़िम्मेदारी उठाई ।


Post a Comment

0 Comments