एस एच ओ नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा को एसीआईसी ने किया सम्मानित।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। थानेदार की पत्नी ने कायम की मिसाल।
आज इस वर्तमान युग में एक मॉं बच्चे को मरने के लिए छोड़ देती है और एक मॉं जान बचाती है। जी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना नालेज पार्क में विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष हैं, बीती रात एक व्यक्ति नईमुददीन अपने गधे को ढूँढते हुए नालेज पार्क गर्ल्स हास्टल के पास झाङियों की तरफ पहुँचा। वहां उसने कुछ कुत्तों का झुंड देखा, नईमुददीन ने झाङी में देखा तो पाया एक दो से तीन दिन की बच्ची को कपङे में लपेटकर झाङी में फेंक दिया गया था। उस व्यक्ति ने तत्काल नजदीक थाने में इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को देखा। बच्ची नाजुक हालत में थी और भूखी भी। विनोद कुमार तुरंत बच्ची को घर ले गए और उनकी धर्म पत्नी जो अभी मॉं बनी हैं उन्होंने उस बच्ची को स्तनपान कराया और उसकी भूख शांत की इसके बाद उस बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। अब बच्ची खतरे से बाहर हैं। इस पूरे वाकये की जानकारी एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गौतमबुद्धनगर टीम को मिली और इस मानवता से परिपूर्ण कार्य के लिए एसीआईसी टीम ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को तिरंगा अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य निदेशक प्रदीप शर्मा, मुख्य प्रभारी देवेन्द्र भाटी, जिला डायरेक्टर योगेश शर्मा, सतवीर भाटी,  राजेंद्र पाल, सुंदर भाटी, सुजीत, नरेंद्र गौतम,संजय शर्मा,अमित, तरुण भाटी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments