राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर  को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय में श्रृंखलाबद्ध कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।सर्वप्रथम महाविद्यालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति,आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति तथा एन. सी.सी इकाई ने महाविद्यालय में रन फ़ॉर यूनिटी को आयोजित किया गया। जिसको संस्था की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्य नाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्राओं द्वारा एकता और अखंडता के जयघोष ने सादोपुर और बादलपुर के परिवेश को देशभक्ति के रोमांच से भर दिया। इसी क्रम में इतिहास विभाग,एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति तथा एन. सी.सी इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ कार्यक्रम के साथ साथ छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां करवाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत, कविता,स्लोगन लेखन के साथ अपने विचार भी प्रस्तुत किये गए। बी एड विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर संजीव कुमार व इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ. बसंत कुमार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन के राजनैतिक व राष्ट्रीय दर्शन को समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ. निधि रायजादा द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों के मानवीय पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय नायक ही नहीं राष्ट्रीय आदर्श हैं।उनके जीवन की एक एक घटना इस राष्ट्र को नित नई प्रेरणा दे रही है।उनकी प्रशासनिक क्षमता तथा नेतृत्व कौशल आज भी राष्ट्रीय नेतृत्व को राह दिखा रहा है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रोफेसर(डॉ.) आशा रानी ने भारतीय इतिहास के साथ साथ भारत के भविष्य निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया। अंत में उपस्थित छात्राओं को सरदार पटेल पर डेढ़ घंटे की पिक्चर भी दिखाई गई जिसने छात्राओं को इस बात का एहसास कराया कि आज़ादी के आंदोलन में देश के शहीदों का योगदान भुलाया जाना सम्भव ही नहीं है। इस अवसर पर एन.सी.सी इकाई प्रभारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) मीनाक्षी लोहानी ,प्रो.(डॉ.) अनिता सिंह, डॉ. शिल्पी तथा डॉ. बसन्त कुमार के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित छात्राओं की उपस्थिति एवं योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments