Posts

Showing posts from November, 2022

एनटीपीसी दादरी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ किसानों के 30 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की लेकिन किसानों की वार्ता विफल रही

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी पर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 31वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा,सुधीर चौहान ने बताया की आज एनटीपीसी दादरी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ किसानों के 30 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की लेकिन किसानों की वार्ता विफल रही पुलिस प्रशासन व एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों से भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा एवं प्रवक्ता सुधीर चौहान ने वार्ता की और किसानों का पक्ष रखा सुखबीर खलीफा ने कहा किसानों के सभी कराओ को पूरा किया जाए लेकिन एनटीपीसी के अधिकारियों ने पूराना राग अलापना शुरू कर दिया ओर किसानों से जब तक सही सही रूप में बात नहीं होगी जब तक वार्ता विफल रहेंगी एनटीपीसी सही-सही रूप में किसानो का कार्य करना शुरु करे,मीटिंग में उपस्थित सभी किसानों ने कहा की अपना हक लेकर रहेंगे ओर मीटिंग में एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की।आज के धरना की अध्यक्षता वीरपाल राणा बिसाहडा और संचालन मानविंदर भाटी ने किया एनटीपीसी से बृह्मा राव,शिव प्रसाद ,ऐ.के

आलोक सिंह द्वारा नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर का सौंपा गया चार्ज।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के तेवर सख्त, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गैंगस्टर तथा भूमाफियाओं/संगठित अपराधियों का सफाया होगी पहली प्राथमिकता। गौतमबुद्धनगर। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर का चार्ज ग्रहण किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर का चार्ज सौंपा गया। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा अपरान्ह 15ः00 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न मीडिया संस्थानों से आए मीडिया/छायाकार बंधुओं को संबोधित किया गया।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते होते हुए उनके सभी सवालों के जवाब दिए तथा कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा गया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना उन

पार्षद जाकिर सैफी सहित वार्ड 92-95 कैला भट्टा इस्लाम नगर के मतदाता बैठे एक दिवसीय धरने पर

Image
जितेन्द्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद गाजियाबाद कलक्ट्रेट परिसर के धरना स्थल पर वार्ड 92,95 के मतदाता बैठे एक दिवसीय धरने पर धरना प्रदर्शन कारी पार्षद जाकिर अली सैफी वार्ड 95 नगर निगम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में वार्ड 92, की मतदाता सूची भाग सं-1182 (पुरानी भाग सं-1113) की BLO श्रीमति अंजलि द्वारा अपनी ड्यूटी ही नही की गयी, जिसके कारण उक्त मतदाता सूची में नए मतदाताओ के नाम सम्मिलित नही हो पाए है जब जब BLO श्रीमति अंजलि से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तब तब उन्होंने फोन नम्बर ब्लॉक लिस्ट में कर दिए तथा अपने सुपरवाइजर के फोन भी नही उठाए मतदाता सूची भाग सं- 1182 की BLO अंजलि ने अपना कार्य मतदाता सूची भाग सं-1181( पुरानी भाग सं-1112) के BLO भारत भूषण से सांठ गांठ कर कराया गया है जिसमे भारत भूषण ने कार्य ईमानदारी से नही किया है पुन निरीक्षण अभियान के प्रथम चरण में जिन मतदाताओ के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए भारत भूषण को दिए गए थे उन में से ज्यादातर मतदाताओ के नाम आये ही नही जिसका मुख्य कारण भारत भूषण द्वारा सम्भावित प्रत्याशीयो से सांठ

बाल मजदूरी से मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुध नगर मे,बाल मजदूरी से मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया गयायह यह अभियान  तुगालपुर ग्रेटर ,जिला गौतम बुद्ध नगर, कि मोटर मकैनिक की  दुकानों कि मार्किट में  चलाया।जिसमे  बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रहा थी।इस विशेष अभियान में ग्रेटर नोएडा चाइल्डलाइन, और श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे इस अभियान के अंदर 15 बच्चों जो कि 14 वर्ष से ऊपर की आयु के थे उनको कार्यस्थल से मुक्त कराया  और साथ में  दुकानों के चालान किए गए इस अभियान में ज्यादतर बच्चे मोटर साइकिल की दुकान पर काम करते हुए पाएंगे सभी बच्चों को स्कूल जाने तथा बाल मज़दूरी न करने के लिए जागरूक किया। ग्रेटर नोएडा चाइल्डलाइन टीम से अदनान उस्मानी, कॉर्डिनेटर उन, टीम मेंबर  राजकुमारी, पूजा, और सहायक श्रम आयुक्त अशोक सिंह श्री शंकर, श्रम परिवर्तन अधिकारी ,दीपक कुमार अनुज कुमार, तथा एंटी ट्रैफिक यूनिट से  उपस्थित रहे।

शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर की सीमा पर स्थित बुलंदशहर जिले के गांव झाझर में शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स इवेंट /खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 28 नवंबर 2022 को हुआ था जिसका समापन आज 30 नवंबर को  श्री हेमंत सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय चेतना मिशन बुलंदशहर समापन समारोह में उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा मेडल और पुरस्कार वितरित किए गए । लंबी कूद में प्रथम स्थान पर रहे अमन प्रताप सिंह और गर्ल्स की लंबी कूद में मुस्कान प्रथम रही एवं  द्वितीय स्थान तानिया का रहा । गर्ल्स खो खो मैच में श्री लक्ष्मी बाई टीम प्रथम रही और अहिल्याबाई टीम द्वितीय स्थान पर रही ।वही चैस के खेल में प्रथम स्थान पर शिवम शर्मा व द्वितीय स्थान पर मानव सिंह रहे । इस मौके पर श्री सुदर्शनाचार्य एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक श्री नवीन उर्फ टीटू शर्मा तथा स्कूल के संस्थापक श्री चिंतामणि शर्मा प्रधानाचार्य शिल्पा शर्मा, श्री भानु प्रताप सिंह (सह-प्रधानाचार्य ),गौरव जादौन, विक्रांत जी खुशबू जादौन ,प्रीति यादव ,सोनी जादौन व प्रियंका स

श्री मद् भागवत कथा मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर नोएडा  सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में चल रही श्रीमद्भगवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई । कंस ने अपने पिता उग्रसेन को राजगद्दी से उतारकर खुद राजा बन बैठा ,उसने अपनी बहन देवकी का विवाह वासुदेव से कर दिया।जब कंस अपनी बहन को विदा करता है तो आकाशवाणी होती है कि देवकी का आठवां लाल तेरा काल होगा। कंस वासुदेव को मारने दौङता है लेकिन देवकी के समझाने पर कि वह अपनी सभी संतानों को उसे सौंप देंगे। कंस बासुदेव व देवकी को कारागार में डाल देता है। उनकी पैदा होने वाली संतानों को उसने एक एक कर मार डाला। आठवीं संतान के रूप में भगवान कृष्ण के रूप में जन्म लेते हैं और वासुदेव जी गोकुल में नंद के यहां कृष्ण को सौंप देते हैं और उनकी कन्या को लेकर वापस मथुरा आ जाते हैं। नंद बाबा के यहां कृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया जाता है। कृष्ण जन्मोत्सव पर कथा पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया, व्यास जी द्वारा गाए गए भक्तिगीतों पर सेक्टरवासी जमकर थिरके। इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे, एनके

उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर होने पर पवन दीवान जी को बधाई देते किसान नेता राजकुमार रूपबास

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी थाना के अंतर्गत आने वाली रेलवे रोड चौकी 3 साल से तैनात पवन दीवान जी जी को रिटायर्ड होने पर सभी पुलिसकर्मी अंबावता संगठन और पत्रकार बंधु सभी साथियों ने एसीपी सुमित शुक्ला जी की मौजूदगी में बधाई दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि रेलवे रोड चौकी पर तैनात पवन दीवान जी बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान थे उनके कार्यकाल में कभी भी किसी को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि वह कागज कार्रवाई देखते थे उनसे सभी खुश थे उनकी उत्तर प्रदेश पुलिस में बहुत अच्छी सेवार्थ रही उनकी 60 साल उम्र होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर हुए जिनको किसान नेता राजकुमार रूपबास ने पगड़ी बांधकर मोमेंट देकर फूल माला डालकर स्वागत किया सभी ने उनका स्वागत किया सभी उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं बधाई देने के दौरान एसीपी सुमित शुक्ला जी रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नीरज अहलावत दिनेश मलिक एसएसआई दादरी सीपी सोलंकी अवधेश कुमार राजेश दीक्षित राजपाल सि

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ का वाइस चेयरमैन मनोनीत के जाने पर स्वर्णकार समाज में खुशी की लहर

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर फरीदाबाद - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से श्री विनोद वर्मा जी को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ओ. बी. सी. प्रकोष्ठ का प्रदेश वाइस चेयरमैन मनोनीत करने के उपलक्ष्य में हरियाणा स्वर्णकार वेलफेयर संघ की ओर से रविवार को श्याम लाल वर्मा फार्महाउस गाँव लंहडौला जिला फरीदाबाद में स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें हरियाणा स्वर्णकार वेलफेयर संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश वर्मा,राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा, हरियाणा सचिव जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष बलदेव राज वर्मा, रवि वर्मा, संदीप वर्मा, सुभाष वर्मा, नीतू वर्मा, रघुनाथ वर्मा तथा सैंकड़ों गण्यमान्य लोगों ने उपस्थित होकर श्री विनोद वर्मा जी को अपना हर सम्भव सहयोग व आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया ।

तीनों प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक रही सकारात्मक÷डॉ विकास प्रधान

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साथ यमुना प्राधिकरण के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान के नेतृत्व में हुई,प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया की जिसमें यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी एसीईओ रविंदर सिंह जिला प्रशासन से एड़ीएमएलए बलराम सिंह पुलिस प्रशासन से एडिशनल डीसीपी दिनेश सिंह नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विनीत मिश्रा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी जितेंद्र गौतम यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह जेवर एसडीएम अभय कुमार सहित सभी तहसीलदार और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे,इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की तीनों प्राधिकरण और जिला प्रशासन से अतिरिक्त प्रतिकार 10% विकसित भूखंड एवं बैकलीज सहित ग्राम विकास के संबंध मे क्रमवार तीनो प्राधिकरण से अलग-अलग वार्ता हुई है जिसमें यमुना प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजा 10%विकसित भूखंड और बैकलीज के संबंध में 1 जनवरी तक का समय मांगा है जल्द हो

जन जागरूकता व सड़क सुरक्षा गोष्टी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दनकौर - मंगलवार को बिलासपुर स्थित   कॉलेज ऑफ एजुकेशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में जन-जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत  एक  गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक स्नेहा व बिलासपुर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जन-जागरूकता व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक  करते हुए कहा कि जान है तो जहान है इस बात को वाहन चालको को हमेशा ध्यान रखना चाहिए उन्होंने  बताया कि विश्व में लगभग 25 करोड़ लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना के  कारण से हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य डॉ0 सुमित कुमार नागर नेकी

सीपीआईएम व मजदूर नेता मिथिलेश गुप्ता का निधन पार्टी कार्यकर्ताओं व परिजनों ने दी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, सीपीआईएम यूसुफपुर चक शाहबेरी ब्रांच सचिव, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के उपाध्यक्ष, सीटू जिला कमेटी सदस्य, व यूसुफपुर चक शाहबेरी रेहड़ी पटरी बाजार कमेटी के अध्यक्ष कामरेड मिथिलेश गुप्ता का 29 नवंबर 2022 को अचानक हृदय गति रुक जाने के चलते निधन हो गया।सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ, माकपा नेता नरेंद्र पांडे, जनवादी महिला समिति की नेता रोमा शर्मा सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं, परिजनों व पटरी दुकानदारों, मजदूरों ने अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कॉमरेड मिथिलेश गुप्ता को लाल सलाम, मिथिलेश गुप्ता अमर रहे, मेहनतकशों के नेता को लाल सलाम के नारों व लाल झंडे के साथ अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार हिंडन नदी श्मशान घाट सेक्टर- 63, नोएडा पर किया गया।  गंगेश्वर दत्त शर्मा ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिथिलेश गुप्ता के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया और और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी व मजदूर संगठन सीटू उनके सा

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं वामन अवतार का रोचक वर्णन किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं वामन अवतार का रोचक वर्णन किया। मनु और शतरूपा के दो पुत्र हुए और तीन पुत्रियां। पुत्रों के नाम प्रियव्रत और उत्तानपाद। राजा उत्तानपाद की दो रानियां हैं एक का नाम सुरुचि और दूसरी का नाम सुनीति है। राजा सुरुचि को अधिक प्यार करते हैं जिनके पुत्र का नाम उत्तम है और सुनीति के पुत्र का नाम ध्रुव है। बालक ध्रुव एक बार पिता की गोद में बैठने की जिद करने लगता है लेकिन सुरुचि उसे पिता की गोद में बैठने नहीं देती है। ध्रुव रोता हुआ मां सुनीति को सारी बात बताता है , मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह ध्रुव को भगवान की शरण में जाने  को कहती हैं। पांच वर्ष का बालक ध्रुव राज्य छोड़कर वन में तपस्या के लिए चला जाता है। नारद जी रास्ते में मिलते हैं और ध्रुव को समझाते हैं कि मैं तुम्हें पिता की गोद में बैठाउँगा लेकिन ध्रुव ने कहा कि पिता की नहीं अब परम पिता की गोद में बैठना है। कठिन

रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर क्लब सदस्य विशाल तायल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा के बी कॉम्प्लेक्स अल्फा 2 ग्रेटर नॉएडा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया | जिसमें 36 लोगों ने पंजीकरण कराया ओर 28 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती हे। ओर 24 से 48 घंटे में खून पूरा हो जाता हे।दीजिए मोका अपने खून को किसी की रगों में बहने का यही लाजवाब तरीक़ा हे किसी के जिस्म में ज़िंदा रहने का,कैंप में मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता , विकास गर्ग ,शुभम सिंघल ,अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,अजय निगम , आनंद कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे । 

दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन हुआ बरामद।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश  के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी,  ग़ाज़ियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन  एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक  28.11.2022 को आबकारी टीम, गाजियाबाद द्वारा  थाना टीला मोड़  एवं थाना लोनी के महमूदपुर, मथुरा पुर ,शेरपुर, ,रिस्तल,सीती और भूपखेड़ी के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश दे कर गहन तलाशी की गयी। दबिश के दौरान लगभग 170 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन बरामद हुआ।   बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया ।आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

शिव जी कोई साधारण नहीं बल्कि देवो के देव महादेव हैश्री मद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस

Image
  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन  गौभक्त कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह एवं शुकदेव जन्म की रोचक कथा का वर्णन किया। हिमालय राज की कन्या पार्वती बड़ी होने लगती हैं। पार्वती ने मन में प्रण लिया की वह शिव को पति के रूप में प्राप्त करेंगी। देवता भी शिव जी को मनाते हैं कि वह पार्वती से विवाह कर लें लेकिन शिव जी इसके लिए तैयार नहीं हुए। माता पार्वती शिव जी को प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या करती हैं। भगवान शिव प्रसन्न हो विवाह के लिए तैयार हो जाते हैं। देवताओं , भूत , पिशाचों को लेकर तन में भस्म लगाए शिव बारात लेकर हिमालय राज के यहां पहुंचते हैं।माता मैना दूल्हे का भेष देखकर डर जाती हैं और पार्वती का विवाह करने से मना कर देती हैं ।सभी ने समझाया कि शिव जी कोई साधारण नहीं हैं वह तो देवों के देव हैं। मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह होता है और देवता पुष्पों की वर्षा करते हैं । अगले प्रसंग में भगवान शिव माता पार्वती को अमर कथा सुना रहे हैं , माता को न

कूड़ा डालने के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन जारी,,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के रूपवास बाईपास के साथ-साथ कूड़ा डालने के विरोध में किसानों का धरना जारी है जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिनका  कहना है कि  रूपवास गांव के किसान बड पुरा गांव के किसान दादरी के किसान जिनकी जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकरण कर ली गई जिसमें किसानों को मुआवजा आज तक नहीं मिला जिसका मामला कोर्ट में  चल रहा है क्योंकि रूपवास बाईपास को लेकर सड़क बनाने का प्लान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का था लेकिन कोर्ट में केस होने के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रूपबास बाईपास को पूरा नहीं कर पाई किसानों का कहना है कि जब तक हमारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा समझौता नहीं होता है जब तक हम रूपबास बाईपास के पास कूड़ा डालने नहीं देंगे अगर नगर पालिका द्वारा जबरन कूड़ा डालने की कोशिश की तो जिन किसानों की जमीन है और जो यहां के स्थानीय लोग हैं वह मजबूरन आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी धरना देने के दौरान धर्मवीर स

भागवत कथा का विधि विधान के साथ हुआ समापन- रितु सिन्हा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर नोएडा, पिछले 1 सप्ताह से दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा के नेतृत्व में शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर चल रही भागवत कथा आज हवन व पूर्ण आहुति और प्रसाद वितरण के साथ भागवत कथा का विधिवत समापन हुआ।इस अवसर पर गंगेश्वर दत्त शर्मा सुरेश अग्रवाल, रोहित, संगीता चौधरी, सविता आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया को इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड मिला।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर द इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2022 का आयोजन दिल्ली में किया गया। प्लेसमेंट और अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय योगदान के लिए कार्यक्रम के दौरान जूरी द्वारा गलगोटियाज विश्वविद्यालय को पुरस्कार के लिए चुना गया। विश्वविद्यालय के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने अवार्ड प्राप्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों में वैवहारिक कौशल का समावेश करते हुए उन्हें वैश्विक पेशेवर बना रही है। गलगोटियाज विश्वविद्यालय अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा, अधिगम प्रक्रिया और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जानी जाती रही है। विश्वविद्यालय का ऐसे वातावरण का उद्देश्य रहा है जिसके द्वारा छात्रों में कॉर्पोरेट औद्योगिक व्यक्तित्व पैदा किया जा सके तथा साथ ही साथ सर्वोच्च शैक्षिक प्रणाली को सशक्त बनाया जा सके और अपने छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर प्रदान कर सकें। इकोनॉमिक टाइम्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स

द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी का शुभारम्भ किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर दादरी प्यावली मैं ओजस्विनी फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं को,सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्यावली, दादरी जिला गौतमबुधनगर में द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी का शुभारम्भ किया गया। एकेडमी के माध्यम से आस-पास के गांवों की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर का 6 माह  का एडवांस  कोर्स सीखाकर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा । द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी का शुभारम्भ सी०एस० आर० एक्जेक्यूटिव निधि मेहरा एवं  रेबेका एन जेरार्ड, कॉर्पोरेट संचार कार्यकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी की मालिक विभा सिंह ने बताया कि इस एकेडमी का उद्देश्य गांव की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को हुनरमन्द  एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर नागर कन्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक विनोद नागर , ततारपुर के ग्राम प्रधान राजीव राणा, मुकेश , द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी की मुख्य ट्रेनर ज्योति राणा , विभा सिंह, प्रगति सिंह , आर 0 पी0 सिंह , निकिता, पाऊल आदि उपस्थित रहे।

प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलवाने के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर समाजसेवी और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन,गाजियाबाद में  प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलवाने के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया।जिसमें ऑक्सीजन देने वाले भवनान्तर्गत पौधे आम जनता को वितरित किए गए,और आम जन मानस से उन पौधों को लगाना और उनकी देखभाल का संकल्प भी दिलवाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा व ज्योति तोमर ने बताया की गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आम जनमानस तकलीफ के दौर से गुजर रहा है, खांसी अस्थमा जैसी और सैकड़ों बीमारियों ने आम जनमानस को घेर रखा है। इसीलिए सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की मुहिम पर बल देकर जागृत करने का प्रयास किया। जिस से आने वाली भयंकर त्रासदी से बचा जा सके, ट्रस्ट के इस  अभियान को सफलता भी मिली लोगों ने इस मुहिम की काफी सराहना भी की व उत्साह भी  दिखाया। पांच वर्ष की नन्ही बच्ची भव्या तोमर का इस मुहिम में आज विशेष सहयोग रहा।अवसर पर

मीठापुर दिल्ली से माकपा प्रत्याशी लता तिवारी ने निकाली विशाल पदयात्रा जनता का मिला भरपूर समर्थन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली, मीठापुर वार्ड नंबर- 182, से नगर निगम चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की प्रत्याशी लता तिवारी पत्नी पंकज वशिष्ठ एडवोकेट को विजय बनाने के लिए चलाए जा रहे चुनाव अभियान के तहत सीपीआईएम, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, डीवाईएफआई, सीटू के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आज पूरे मीठापुर क्षेत्र में विशाल पदयात्रा निकालकर सीपीआईएम के चुनाव चिह्न हंशिया हथौड़ा और सितारा पर आने वाली 4 दिसंबर को वोट देकर माकपा प्रत्याशी लता तिवारी को विजई बनाने की अपील किया।पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला और जगह-जगह माकपा प्रत्याशी लता तिवारी का गर्मजोशी व जोरदार तरीके से स्वागत कर लोगों ने उन्हें विजई होने का आशीर्वाद दिया। पदयात्रा का नेतृत्व सीपीआईएम नेता जगदीश चंद शर्मा, आशा शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनियन, कविता शर्मा, आशा यादव, मलखान सिंह, सुरेश मिश्रा, पंकज वशिष्ठ, सुनद आदि ने किया।सीपीएम नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि मीठापुर सीट पर पार्टी लगातार कई बार से चुनाव लड़ रही है और पिछला चुनाव मात्र 41 वोट से म

रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद रविवार को ग्राम कल्लूगढी, कुश लिया और नाहल में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (FPO) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को FPO के महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए| FPO के अधिकारी संजय सिंह व किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि FPO में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा| जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित सभी किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह उपक्रम है| 

बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की पूर्व निदेशक डॉक्टर शशि कृष्णा पाण्डेय ने बढ़ाया बच्चो का मनोबल।

Image
महैश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट।‌‌ ईएमसीटी की ज्ञानशाला में आज बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की पूर्व निदेशक डॉक्टर शशि कृष्णा पाण्डेय ने बढ़ाया बच्चो का मनोबल।  ईएमसीटी ( ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) की ज्ञानशाला में बच्चो को सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चो को भविष्य में आगे बढ़ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की पूर्व निदेशक डॉक्टर शशि कृष्णा पाण्डेय ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया,  उन्होंने बच्चो के साथ समय बिताया और बच्चो को पढ़ायी के महत्व को समझाया, बच्चों ने उनके साथ बड़े होकर क्या  वह बनाना चाहते है और अपनी इक्षा ज़ाहिर की।  डॉक्टर शशि कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि ईएमसीटी की टीम बच्चो की शिक्षा की दिशा में बहुत प्रशंशनीय कार्य कर रही है उसके लिए मेरी बहुत बहुत शुभ कामनाए है।  डॉक्टर शशि कृष्णा पांडेय पूर्व निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर, रायपुर एवं पोंडीचेरी, इन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से BE, ME एवं PhD ( रासायनिक अभियंत्रिकी) की उपाधि प्राप्त क

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा सहित समस्त 12 क्रान्तिकारीयो का किसानों ने जोरदार स्वागत किया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तानाशाही एनटीपीसी के खिलाफ आन्दोलन के 28 वे दिन के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बाबा परमाल खारी व संचालन प्रवीण चौहान  ने किया एवं रसूलपुर धरना स्थल पर जेल से रिहा होकर आये भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा सहित समस्त 12 क्रान्तिकारीयो ऊदल आर्य,मनमिनदर भाटी,मनोज राणा,सकित नागर , पंकज खारी,जितेन्द्र राणा,विनय बैसला,विक्रम तोमर,विनित राणा,मोहित शर्मा ,सुमित तोमर,सभी क्रान्तिकारियों का समस्त गाँवों के किसानों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया ।सभी क्रान्तिकारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ओर कहा चाहे कितनी भी क़ुर्बानी देनी पड़े पर अब की बार एनटीपीसी से अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने समस्त किसान संगठनों व राजनैतिक दलों का धन्यवाद किया ओर कहा की नोएडा व दादरी की समस्त मातृशक्ति व युवा शक्ति बुजुर्गों बच्चों ने विषम परिस्थितियों में भी एनटीपीसी दादरी के खिलाफ आन्दोलन करते रहे सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और फि

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री मद् भागवत कथा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 82 ईडब्लूएस पाकेट सात में श्रीमद भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा पाकेट सात के सेन्ट्रल पार्क से निकाली गई। बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ भक्ति गीतों की धुन पर झूमते गाते भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए।  महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजन कर नारियल अर्पित किया गया। सेक्टर 82, 93 होते हुए कलश यात्रा का समापन सेन्ट्रल पार्क में हुआ। कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि पावन नैमिषारण्य तीर्थ में सूत जी महाराज कथा सुना रहे हैं और सौनकादिक रिषी श्रोता के रूप में कथा का श्रवण कर रहे हैं। सूत जी ने भागवत का महात्म्य बताते हुए कृष्ण भक्ति को श्रेष्ठ बताया। भक्ति, ग्यान, वैराग्य की विषाद व्याख्या के अलावा गोकरण धुन्धकारी की कथा एवं शुकदेव जन्म की कथा भी सुनाई। इस मौके पर एनके सोलंकी, राघवेंद्र दुबे, रवि राघव, उत्तम चंद्रा, गिरिराज, अमितेष सिंह ,सुशील पाल, शिवव्रत तिवारी