इंटरनेशनल ताइक्वांडो का प्रथम दिवस सकुशल हुआ संपन्न

राजेंद्र चौधरी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌। 
गाजियाबाद। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व अखिल भारतीय युवा स्पोर्ट्स संस्था द्वारा संयुक्त रुप से आज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन रेडबरी होटल में किया गया। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने आज प्रतियोगिता में पहुंचकर बाहर से आई टीमों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल जवाब किए। बच्चों ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया। जिला चेयरमैन रामानंद सिंह ने माल्यार्पण कर डॉ मुकुल का व राष्ट्रीय टीम का स्वागत किया। राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह व राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग ने भी बच्चों की हौसलाअफजाई की। डॉ शर्मा ने कहा यह कला न सिर्फ स्वरक्षा के लिए है अपितु समाज हित के लिए भी हमें इसको प्रयोग में लाना चाहिए। बाहर से आए सभी बच्चों , कोच व माता पिता से भेंट की। प्रतियोगिता का संचालन कमल सिंह एसीआईसी मुख्य निदेशक गाजियाबाद ने किया। आज की इस प्रतियोगिता में करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मंडल महासचिव राजीव कुमार बग्गा, सुशील कुमार , गीता शर्मा, रिहाना अल्वी, विनय कुमार, श्वेता शर्मा, ज्योति मिश्रा, अनुभव मिश्रा, दानिश, व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments