महाविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं वी. वाक् के तत्वावधान में दिनांक 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक  one week FDP का आयोजन किया गया । जिसका विषय था  " Professional development and motivation of young staff" । जिसके प्रथम दिन डॉ अरविन्द कुमार यादव द्वारा विभिन्न शासनदेशों, अकादमिक, प्रोन्नति संबंधी, सेवा संबंधी एवं अवकाश नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला । द्वितीय दिवस पर डॉ राजीव नयन, प्रो. रामानुजम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न शोध परियोजनाओं, उनके वित्त पोषण, अनुदान देने वाली विभिन्न संस्थाओं आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। एफ.डी.पी के तीसरे दिन दिल्ली विश्विद्यालय से संबद्ध आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज के प्रोफेसर डॉ यशेश्वर द्वारा शिक्षा में सूचना व संप्रेषण तकनीकी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि पर प्रकाश डाला और विभिन्न शैक्षणिक  डिजिटल प्लेटफार्म से सभी को अवगत कराया । संकाय संवर्धन कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर प्रो. (डॉ )प्रीति बजाज ,  कुलपति गलगोटिया यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रतिभागियों को NAAC मूल्यांकन की प्रक्रिया, विभिन्न पहलुओं तथा naac मूल्यांकन में उत्तम प्रदर्शन करने के विभिन्न उपायों और तकनीकियों से  प्रतिभागी प्राध्यापकों को लाभान्वित किया । कार्यक्रम के पांचवे दिन  प्रो० प्रभात मित्तल, सत्यवती कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता रहे। प्रो ० प्रभात ने रिसर्च गाइडलाइन और प्लेग्रिजम् पॉलिसी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। 
उन्होंने बताया की किसी हस्तलिपि को  अच्छे जनरल मे कैसे प्रकाशित कराये, संदर्भ सूची के लिए कौन से रिसर्च टूल प्रयोग करे। प्लेग्रिसम् की जाँच के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर प्रयोग मे लाये जाए। संवर्धन कार्यक्रम के अंतिम दिन व्याख्यान के बाद सभी प्रतिभागीयों के लिए एक बहुविकल्पीय परीक्षा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे प्रतिभागियों के बनाये गए चार ग्रुप मे से एक सदस्य द्वारा दिये गए topic पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। ग्रुप A मे डा ० अनुपम स्वामी, ग्रुप B मे डा ० ममता उपाध्याय, ग्रुप C से डा‌ संजीव कुमार व ग्रुप   D से श्रीमती नीतू सिंह द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। सभी के प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहे।द्वितीय सत्र में वेलेडिक्टरी सत्र का आयोजन किया गया ।तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ दिव्या नाथ के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गये तथा अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
 संकाय संवर्धन कार्यक्रम के अंत में संपूर्ण F.D.P की आख्या प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. दिनेश चंद शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई । विभिन्न दिवसों में हुए विशेषज्ञों द्वारा दिए गए व्याख्यान का सार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने FDP के  लक्ष्यों और परिणामों पर भी प्रकाश डाला।  तत्पश्चात प्राचार्य महोदया द्वारा संवर्धन कार्यक्रम की संपूर्ण आयोजन समिति को इस उत्कृष्ट कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए प्रशंसा की गई तथा प्रतिभागियों से FDP में प्राप्त विभिन्न विषयों के ज्ञान को अपने अकादमिक उन्नति हेतु प्रयुक्त करने का आह्वान किया गया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में कार्यक्रम संयोजिका  प्रो डॉ दीप्ति वाजपेयी द्वारा कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्राचार्य प्रो दिव्या नाथ को देते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित यह संकाय संवर्धन कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में पूर्ण रुप से सफल रहा ।

Post a Comment

0 Comments