Posts

Showing posts from October, 2022

26 वीं जिला माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का दादरी में होगा आयोजन।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी, 26 वीं जिला माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 के सचिव सुनील नागर जिला क्रीड़ा (माध्यमिक शिक्षा) एवं क्रीड़ाध्यक्ष श्री गाँधी इण्टर कॉलेज, दुजाना, गौतमबुद्धनगर ने बताया कि जनपद-गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश में 26 वीं जिला माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दिनांक 03 से 5 नवम्बर 2022 को किया जाएगा। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह - 03 नवम्बर 2022 प्रातः 11.00 बजे एवं 05 नवम्बर 2022 दोपहर 02.00 बजे प्रतियोगिता का समापन होगा, 26 वीं जिला माध्यमिक विद्यालयीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन  मिहिर भोज बालिका इण्टर कॉलेज, दादरी, गौतमबुद्धनगर में किया जायेगा । प्रतियोगिता के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर रहेंगे, प्रतियोगिता के  आयोजक ऋषिपाल नागर प्रधानाचार्य श्री गाँधी इण्टर कॉलेज, दुजाना गौतमबुद्धनगर, प्रतियोगिता सचिव सुनील नागर जिला क्रीड़ा माध्यमिक शिक्षा एवं क्रीड़ाध्यक्ष श्री गाँधी इण्टर कॉलेज, दुजाना, गौतमबुद्धनगर एवं प्रतियोगिता के सहआयोजक श्रीमती सुमन भाटी

भारतीय किसान यूनियन अंबावता की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को अवगत कराया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स भारतीय किसान यूनियन अंबावता की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को अवगत कराया,आज दिनांक 31 तारीख को हरदोई के कलेक्ट्रेट में डीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें लिखा गया पराली जलाने का किसी भी किसान पर मुकदमा नहीं लिखा जाएगा गन्ने का भुगतान तत्काल कराया जाए किसान किसानों पर बिजली के जो मुकदमे हैं उनको वापस किया जाए और किसानों को नोटिस देने से पहले बिजली के बारे में किसानों को अवगत कराया जाए किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाए किसानो का करजा माफ किया जाए आदि समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र सौंपा, किसानों की समस्याओं को अवगत कराने के दौरान इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित छोटी देवी सुमन सिंह राजबहादुर जिला अध्यक्ष और बहुत से संगठन शामिल रहे चौधरी रिशिपाल अंबावता जिंदाबाद जय जवान जय किसान

सिटी हार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल जयंती।

Image
 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा मे सरदार पटेल जी की मूर्ति पर स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। स्कूल में एकता दौड़ (Unity Run) का भी आयोजन किया गया। दौड़ में छोटे व बड़े सभी बच्चो ने हर्षोउल्लास से भाग लिया। दौड़ का मुख्य उदेश्य बच्चो में एकता को जागृत करना था। सर ने सभी बच्चों को सरदार पटेल जी के बारे में विस्तार से बताया व सभी को एकता की शपथ दिलाई। पलक भाटी ने सरदार जी के जीवन पर आधारित बातो का स्पीच के माध्यम से वर्णन किया। सर ने सभी को बधाई दी व सरदार पटेल जी पद चिन्हों पर चलने के लिए प्ररित किया।

ड्यूटी पर बहाली की मांग को लेकर विप्रो कम्पनी के कर्मचारियों ने श्रम कार्यालय पर किया प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, मैसर्स- विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज पार्क डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा के  संविदाकार मैसर्स- फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 50 से अधिक श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए 15 अक्टूबर 2022 से कार्य से रोक दिया जिसके विरोध में श्रमिक सीटू के नेतृत्व में एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 31 अक्टूबर 2022 को उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन कर प्रबंधकों की मनमानी पर रोक लगाने व गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर भिजवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।उप श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री धर्मेंद्र कुमार जी ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए विप्रो मैनेजमेंट को बुलाकर वार्ता कराई। विप्रो मैनेजमेंट के हठधर्मितापूर्ण रुख के चलते समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका और वार्ता विफल रही। उप श्रम आयुक्त ने अगली तिथि 5 नवंबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे

शैक्षणिक संस्थाओं में वल्लभभाई पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस व इंदिरा गांधी पुण्यतिथि मनाई गई।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) - सोमवार को ग्रेटर नोएडा एवं कस्बा दनकौर, बिलासपुर, मंडी श्याम नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पटेल जयंती के उपलक्ष में जहां रन फॉर यूनिटी दौड़ लगाई वही वह प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई दनकौर स्थित द्रोणाचार्य महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स की अध्यक्षता में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता के संबंध में वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का बखान कर उन्हें अपनाने पर जोर दिया गया वही बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने  वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी नगर में दौड़ लगाई और कॉलेज के प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंद

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन

Image
दादरी फ्यूचर लाइन टाइम्स सुनील गर्ग दादरी जन शिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर प्रायोजित: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन दिनांक -   31.10.2022 को कार्यक्रम इंडो पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल उपकेंद्र मंडी श्याम नगर, विकासखण्ड - दनकौर के प्रांगण में किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री राजेन्द्र भाटी - ग्राम प्रधान, उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि  श्री अश्वनी कुमार प्रधानाचार्य एवं जगदीश शर्मा रहें। आज के कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरदार पटेल के चित्र पर मुख्यअतिथि द्वारा माल्यार्पण किया साथ ही सभी प्रतिभागियों ने भी पुष्प अर्पण किये। आज के कार्यक्रम में एकता दौड़, रैली, निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में संस्थान के वर्तमान एवं पूर्व लाभार्थियों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। आज के कार्यक्रम में संस्थान के वर्तमान एवं पूर्व लाभार्थियों, स्कूल के छात्र -  छात्राओं सहित समस्त स्टॉफ एवं संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार

दादरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

दादरी फ्यूचर लाइन टाइम्स सुनील गर्ग  दादरी पुलिस ने एक  वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है वादी द्वारा करी जीवीब 2 सप्ताह पूर्व बहन की हत्या का मामला दादरी कोतवाली में दर्ज कराया था पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली की मृतका के देवर राजू द्वारा यह की गई है और हत्या के सबूत मिटाने के लिए उसके शव को खेत में डाल दिया था पूछताछ के दौरान उसने हत्या करना कबूल किया और बताया कि भाभी के जेवर उसने कहीं गिरवी रख कर रकम प्राप्त की थी रकम के लालच में ही उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दी थी अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया अभियुक्त को दादरी स्थित तुलसी बिहार उसके घर से गिरफ्तार किया है

20वीं छठ पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया

Image
‍   सुनील गर्ग  फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी भगवान विश्वकर्मा एवम् छठ पूजा समिति,दादरी रजि   के द्वारा विगत 19 वर्षों से  कराई जा रही छठ पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष  कृत्रिम तालाब  को पक्का बना कर उसमे पूजा कराई जाती है ।  इस वर्ष 30 अक्तूबर रविवार को भी  सिद्धि विनायक स्कूल के खेल के मैदान प्रेम पंडित जी के खेत में छठ पूजा के लिए कृत्रिम तालाब खोद कर पक्का  घाट बनाकर पूजा आयोजित  कि गई । जिसमे दादरी नगर  व आस पास के गांवों में रहने वाले पूर्वांचल वासी भी हजारों कि संख्या में उपस्थित रहे। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है वो लोग बैंड बाजे के साथ आए 100 के लगभग  व्रती तो दंड /कष्ट  बोल कर जमीन पर लेट लेट कर अपने घरों से पूजा स्थल पर बने घाट तक आएं ।  श्रद्धा ,भक्ति , विश्वाश का बड़ा अद्भुत दृश्य है  । बच्चों द्वारा खुशी में खूब नृत्य व आतिशबाजी की । क्षेत्र के बहुत गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजकुमार भाटी ,बिजेंदर नागर , महंत प्रेम प्रकाश गिरी जी महाराज , मनोज गोयल , पवन बंसल, संजय राव, संदीप शर्मा बाबे भाई , आदि कई तो पहली बार नग

सुभास पार्टी द्वारा मनाया गया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सरदार पटेल के जन्म दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पटेल जी ने संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण का कार्य आरम्भ किया, उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधीजी के साथ मिलकर कार्य किया और अंत तक भारत माता की सेवा करते रहे। जन्म दिवस समारोह संबोधित करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने पटेल जी के बारे मैं बताया कि किस प्रकार महान आत्मा महान कार्य करती हैं कर्तव्य परायणता पटेल जी में कूट-कूट कर भरी थी जिस किसी भी कार्य को हाथ में लेते थे जब तक उसे पूरा नहीं कर लेते थे तब तक वह किसी भी प्रकार से रुकते नहीं थे चाहे उनका वकालत का पेशा हो भारत की आजादी की लड़ाई हो या पांच सौ से अधिक रियासतों को एक करने का लक्ष्य ह

जीबीयू में आस्था के महापर्व छठ पूजा में विदेशी छात्रों के साथ मनाया गया।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में भी इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और छठ के प्रसाद का सेवन किया। इसमें विदेशी छात्रों ने भी हिस्सा लिया और इस दौरान उन्हें इस पर्व और इसके विधि विधान के साथ साथ इस से जुड़ी मान्यताओं से अवगत कराया। छठ का मुख्य पर्व है जिसमें अस्ताचलगामी सूर्य और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह अर्घ्य इस मानवीय विश्वास का प्रतीक है कि जो डूबता है वह उगता ज़रूर है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने शामिल हुए और छठ व्रती  परिवार से मुलाक़ात की और प्रसाद ग्रहण किया। ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने विदेशी छात्रों से बातचीत की और भारतवर्ष की प्राचीन सभ्यता और छठ पर्व के महत्व और इतिहास पे चर्चा की। *ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि छठ पूजा का आयोजन हो और विदेशी अतिथियों के सत्कार का मौका मिल जाए, सौभाग्य की बात है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ताइवान, म्यामार, वियतनाम, कंबोडिया, ल

आर०डब्ल्यू०ए ओमीक्रोन 1 A द्वारा सेक्टरवासियों की सुविधा के लिए छट घाट का कराया गया निर्माण।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। दिनाँक अक्टूबर 30/22 को आर०डब्ल्यू०ए ओमीक्रोन1 A के द्वारा सेक्टरवासियों की सुविधा को सुंदर छट घाट का निर्माण करवाया गया । फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के साथ छट मैया के घाट पर उपासना व निरीक्षण किया  सेक्टर ओमिक्रोन 1 A में आस पास के सेक्टरों के वर्ती स्त्रियों ने भी सेक्टर के घाट पर आकर पूजा अर्चना की, मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ,महासचिव दीपक भाटी ,अध्यक्ष सुभाष भाटी, अरविंद भाटी एडवोकेट,  आजाद अधाना, महासचिव योगेश नागर, धर्मेंद्र भाटी, योगेन्द्र मावी, संजय रॉय, डी०के सिंह, कैलाश चंद एवं विश्वनाथ की उपस्थिति रही।

एस सिटी निवासियों द्वारा छठ पूजा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image
आर डी ख़ान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एस सिटी निवासियों तथा आस पास के सोसाइटी निवासियों ने ने हर साल की तरह इस बार भी आस्था का प्रतीक महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन एस सिटी गोल चक्कर के सामने खाली प्लॉट घाट बना कर छठ पूजा किया है। कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर की भी उपस्थिति रही । एस सिटी निवासी उदय शंकर पाठक, दीपक झा, अंजनी कुमार, सुमन, जितेंद्र कुमार, आत्माराम जी, राजीव तथा अन्य साथी निवासियों ने बताया कि यहां हर साल भारी संख्या में व्रती अर्ध देने आते हैं और यह अथॉरिटी से निवेदन किया गया है कि सेक्टर 1 और 2  के लिए अस्थाई रूप से छठ पर्व घाट की प्रबंध किया जाए।  इस छठ घाट पर आस पास के गांव एम्नाबाद, चौगान पुर तथा सेक्टर 1 और 2 के सभी सोसायटी के निवासियों की भागीदारी रहती हैं। निवासियों द्वारा घाट पर हर तरह की व्यस्था की गई है और सारी सुरक्षा व्यवस्था का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। संध्या अर्ध के समय और छठ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मोदीनगर मैं धूमधाम से मनाया छठ महोत्सव, घाट में सैकड़ों महिलाओं ने की पूजा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर मोदीनगर, आज पूरे देश में धूमधाम के साथ छठ पूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी तरीके से गाजियाबाद में स्थित मोदीनगर में धूमधाम के साथ छठ पूजा का त्यौहार मनाया गया है। मोदीनगर मैं विभिन्न इलाकों में छठ पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी अलर्ट है। छठ घाट पर महिलाएं पूजा कर रही है। *36 घंटे निर्जला व्रत रखना पड़ता है*  मोदीनगर की विभिन्न सोसाइटियों में कृत्रिम घाट में  सैकड़ों महिलाओं ने की पूजा अर्चना की हैं। छठ पूजा का व्रत कठिन व्रतों में से एक होता है। इसमें पूरे चार दिन तक व्रत के नियमों का पालन करना पड़ता है और व्रत रखने वालों को पूरे 36 घंटे निर्जला व्रत रखना पड़ता है। छठ व्रत की शुरुआत नहाए-खाय के साथ होती है। इसके बाद दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन अस्ताचलगामी अर्घ्य की परंपरा निभाई जाती है। शाम में किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। *क्या है छठ पूजा* छठ पर्व या पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना क

पूर्वांचल सेवा समिति एनटीपीसी दादरी में छठ पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर गौतम बुद्ध नगर पूर्वांचल सेवा समिति  एनटीपीसी दादरी में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2022 में भी मनाया गया।पूर्वांचल सेवा समिति के महासचिव श्रीकान्त कुमार ने बताया कि एनटीपीसी दादरी विद्युत नगर टाउनशिप के अम्बेडकर भवन में  29 अक्टूबर 2022 को रात्रि 8 बजे खरना प्रसाद भोग का आयोजन किया गया जिसमे विद्युत नगर के सभी निवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।आज 30 अक्टूबर को आस्था के महापर्व छठ पूजा में शायं 6 बजे सिल्वर जुबली पार्क(सेंट्रल पार्क फाउन्टेन) में अस्ताचलगामी सूर्य भगवान की पूजा में सैकड़ों पूर्वांचल वासी सहित टाऊनशिप के निवासी इस पूजा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।काल 31 अक्टूबर को सुबह 6 बज्र उदयीमान सूर्य की पूजा उपासना के साथ पूजा किया जाएगा।पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णपाल गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 30 अक्टूबर को छठ पूजा महोत्सव में अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा के साथ संध्या अर्घ्य शाम 6 बजे बजे दिया गया।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्

किसानों द्वारा खेत में पराली ना जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करते अधिकारी,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर,आज दिनांक 30 तारीख को हरदोई ग्राम सभा कल्याण मन के पंचायत भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस आयोजन में और क्षेत्र के तमाम प्रधान राजेंद्र पाल कोथावा और हरदोई,महिला जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित की मौजूदगी में किसानों को बुलाकर पराली ना जलाने को लेकर किसानों को अवगत कराया जिसमें महिला,जिला अध्यक्ष रेखा जी का कहना है कि किसान हमारे भोले भाले हैं और किसान जितनी खेत में करता है वह वाक्य में ही काफीले तारीख है  जिसमें जिला महिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित ने हर संभव शासन प्रशासन को पराली न जलाने को लेकर भरोसा दिया लेकिन अगर कहीं पर किसान पर को गलती हो जाती है तो उसमें किसानों के साथ कोई भी एफ आई आर या मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए क्योंकि गलती शासन-प्रशासन से भी होती है इसीलिए यह जो गोष्ठी का आयोजन हुआ है इस को ध्यान में रखते हुए अनुपालन किया जाएगा मुद्दा पराली ना जलाने के लिए है,किसानों को बताया गया क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र प्रसाद और महिला अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित किया और उनसे खेतों में पराली न जलाने के

जीबीयू में आस्था के महापर्व छठ पूजा में विदेशी छात्रों के साथ मनाया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में भी इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और छठ के प्रसाद का सेवन किया। इसमें विदेशी छात्रों ने भी हिस्सा लिया और इस दौरान उन्हें इस पर्व और इसके विधि विधान के साथ साथ इस से जुड़ी मान्यताओं से अवगत कराया। छठ का मुख्य पर्व है जिसमें अस्ताचलगामी सूर्य और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह अर्घ्य इस मानवीय विश्वास का प्रतीक है कि जो डूबता है वह उगता ज़रूर है।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने शामिल हुए और छठ व्रती  परिवार से मुलाक़ात की और प्रसाद ग्रहण किया। ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने विदेशी छात्रों से बातचीत की और भारतवर्ष की प्राचीन सभ्यता और छठ पर्व के महत्व और इतिहास पे चर्चा की। *ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि छठ पूजा का आयोजन हो और विदेशी अतिथियों के सत्कार का मौका मिल जाए, सौभाग्य की बात है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ताइवान, म्यामार, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस, श्री लंका, भूटान औ

सेक्टर डेल्टा टू में लगा गंदगी का अंबार प्रदेश के मुख्यमंत्री आगमन का भी कोई नहीं दिख रहा असर अधिकारियों पर चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे है

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 के अन्दर चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हुए हैं बार-बार शिकायत करने के बाद ही कोई कार्रवाई नहीं होती है सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर झाड़ू और साफ-सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो रही है सेक्टर की गलियों में 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी झाड़ू और कूड़े के ढेरी नहीं उठ रही है जबकि कल सेक्टर से 500 मीटर दूरी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आ रहे हैं फिर भी अधिकारी और ठेकेदारों में कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है जो कि बड़े ही शर्म की बात है अगर जल्द ही यह व्यवस्था नहीं सुधरती है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे सेक्टर वासी

भारतीय किसान यूनियन अंबावता की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-4 में संपन्न

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई ४ में जिसकी अध्यक्षता विनय तालान और संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे मीटिंग में सहारनपुर मुजफ्फरनगर इटावा मैनपुरी शामली अमरोहा मेरठ बागपत हापुड़ गाजियाबाद गौतम बुध नगर सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि संगठन की विचारधारा को गांव गांव जाकर कार्यकर्ताओं को पहुंचाना होगा गरीब मजदूर किसान की आवाज को हर समय उठाने के लिए संगठन का एक-एक कार्यकर्ता तत्पर रहेगा आज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा डॉक्टर विकास प्रधान अपने बड़े भाई स्वर्गीय जतन प्रधान की नीतियों पर चलक

दादरी नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर जनपद में मानकों के अनुरूप ब्लड उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा आज दादरी स्तिथि नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देशों के क्रम में जनपद में ब्लड और ब्लड component की गुणवक्ता एवं पर्याप्त मात्रा की जांच के क्रम में औषधि निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज दादरी स्तिथि नवीन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक के उपकरण, ब्लड स्टोरेज रख रखाव एवं संबंधित अभिलेखों की जांच की गई। मौके पर ही रेफ्रिजरेटर में भंडारित तीन ब्लड यूनिट का वजन और हीमोग्लोबिन की जांच करायी गयी, जोकि मानकों के अनुसार पायी गयी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइंस के पालन करने के लिए ब्लड बैंक को नवीन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग procedure को फालो करने के लिए निर्देशित किया गया है। मौके पर उपस्थित ब्लड बैंक इनचार्ज डॉक्टर कश्मीर अली द्वारा भी बताया गया

बाहर खड़ी अल्टो गाड़ी में शीशा तोड़कर आग लगाई

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स सुनील गर्ग  दादरी क्षेत्र के गांव आनंदपुर में रात्रि के दौरान पड़ोस के कुछ लोगों ने मिलकर पीड़ित के बाहर खड़ी अल्टो गाड़ी में शीशा तोड़कर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने तहरीर जारचा कोतवाली में दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव आनंदपुर के रहने वाले सुमित  तोगढ़ की अल्टो गाड़ी संख्या यूपी 16 ए जेड 0 237 अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी रात्रि में करीब 2:00 मोनू पुत्र चेनपाल बॉबी पुत्र अशोक डोली पुत्र मनवीर भिकारी पुत्र राजवीर सभी निवासी गण आनंदपुर पर आरोप है कि गाड़ी का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर उसमें क्रोसिन या डीजल डालकर आग लगा दी पीड़ित का आरोप है कि यह  लोग शरारती किस्म के हैं मामले की तहरीर कोतवाली जारचा में दे दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है

भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हुई गड्ढों की मरम्मत,,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के रेलवे रोड से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक बहुत-बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे थे जिसकी शिकायत बीकेयू अंबावता संगठन के तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में अंबावता संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गड्ढों को लेकर धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप जी को फोन कर अवगत कराया था जिन्होंने अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर नगरपालिका के जेई और सुपरवाइजर को अवगत कराया की लोगों को गड्ढों से परेशानी हो रही है निकलना मुश्किल हो रहा है जिन्होंने गड्ढों को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई कर गड्ढों की मरम्मत कराई मैं धन्यवाद करना चाहता हूं नगर पालिका के समस्त स्टाफ को जिन्होंने अंबावता संगठन की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया रेलवे रोड के बड़े-बड़े गड्ढे को भरवाया इस मौके पर मनोज भाटी  नगर अध्यक्ष दादरी संजीव एडवोकेट पवन कुमार भीष्म किसान नेता राजकुमार रूपवास विजयपाल जयप्रकाश बिजेंदर सौरभ आदि मौजूद थे

विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र टीम की स्थापना की.

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दनकौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र टीम की स्थापना की  नवाचारी कृष्ण कुमार शर्मा  प्रभारी प्रधानाध्यापक/संकुल शिक्षक/ पूर्व ब्लॉक स्काउट मास्टर/ने विद्यालय मे स्वयं 11 पौधे लगाकर विद्यालय मे पर्यावरण मित्र टीम का गठन कर 11 छात्रों को पर्यावरण की शपथ दिलाई न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसोल  के 10 विद्यालयों में पर्यावरण मित्र का गठन किया जाएगा प्रत्येक विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र बनाकर उन को शपथ जाएगी. जिसमें सक्का, पारसौल,मौहम्मदपुर जादो, उटरावली, हाजीपुर,दूबली ,मुतैना,चचुरा,चांगोली,रसुलपुर .पर्यावरण मित्र टीम के द्वारा प्रत्येक गांव में जनजागृती कर उनको पर्यावरण से जोड़ा जाएगा पर्यावरण मित्र भट्टा की टीम दक्ष अरुण कृष्ण सुहान आबिद जुनैद अयान सोहेल निशान आतिफ अरमान सदस्य को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मुस्तकीम , विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा

ग्रामीण क्षेत्र के हिस्से नहीं आई कोई खास सौगात। कर्मवीर नागर प्रमुख

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। कर्मवीर नागर पूर्व प्रमुख फोटो  मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा आने का भले ही तोड़ा हो मिथक लेकिन गोतम बुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्र के हिस्से नहीं आई कोई खास सौगात। दादरी। कर्मवीर नागर पूर्व प्रमुख ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के गठन के बाद बसपा और सपा शासनकाल में जनपद गौतम बुद्ध नगर आगमन से कुर्सी खो जाने जैसी भ्रातियों के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री नोएडा आगमन से हिचकते रहे लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को एक बार नहीं बल्कि दर्जनों बार तोड़ा है। लेकिन जनपद गौतम बुद्ध नगर आने का मिथक तोड़ने से ग्रामीण क्षेत्र को विकास की कोई खास सौगात अभी तक नहीं मिल पाई है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री को दोष देना तो उचित नहीं होगा क्योंकि क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का काम जनप्रतिनिधियों का होता है। लेकिन कारण भले ही कुछ भी रहा हो आम जनता विकास से अभी कोसों दूर है जो विकास जनपद गौतम बुद्ध नगर में होना चाहिए था। माननीय मुख्यमंत्री का यह प्रथम

राष्ट्रीय सेवा योजना गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय व लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल संजीवनी ट्रस्ट नोएडा के सयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय  और लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल संजीवनी ट्रस्ट नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय थल सेना (Indian Army, AFMC) द्वारा  रक्तदान शिविर  का आयोजन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में प्रातः 08.00 बजे से 02.30 के बीच किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ रविन्द्र कुमार सिन्हा  के द्वारा  माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरु किया गया। कार्यक्रम अधिकारी  डॉ समर रकशीन व डाॅ  प्रकाश चन्द्र दिलारे ने मिलकर सेना के जवानों का स्वागत चन्दन के तिलक लगाकर किया माननीय कुलपति महोदय प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा जी द्वारा शिविर में पहुँच कर रक्तदाताओं और आयोजकों का उत्साह वर्धन किया एवं सभी को धन्यवाद दिया।साथ ही प्रभारी, छात्र कल्याण महोदय डॉ0 मनमोहन सिंह शिशौदिया द्वारा शिविर में पहुँच कर विश्वविद्यालय के छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।आज के रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय

जीबीयू परिसर में भी छठ का त्योहार मनाया जायेगा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सनातन धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है और विधि विधान से किया गया पूजन जीवन में समृद्धि के लिये किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पूजन से विवाहित स्त्रियों का सौभाग्य बना रहता है और संतान की उन्नति के मार्ग खुलते हैं। छठ का पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इसे सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है।यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा व उन्हें अर्घ्य देने का विधान है। इस वर्ष छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्तूबर से 31 अक्तूबर की सुबह की अर्घ्य से पूरी होगी। 30 अक्टूबर (संध्या अर्घ्य) और 31 अक्टूबर (उषा अर्घ्य) को पड़ेगीभाव की 28 को नहाए-खाए और 29 को खरना है। इस दिन यदि आप विधि विधान से छठ माता की पूजा करते हैं तो आपके जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है।छठ पूजा के पहले दिन को नहाय खाय कहा जाता है। इस दिन पूरा परिवार मिलकर भोजन तैयार करता है और दोपहर में इस

जिनका मॉडल तैयार कर सीईओ सारी दुनिया में ढिंढोरा पीटते हो ग्रेटर नोएडा इंदौर पेरिस से भी बेहतर है निकले ढाक के तीन पात

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर जब से तीनों प्राधिकरण आए हैं कभी ग्रेटर नोएडा सीईओ या उच्च अधिकारी गणों ने आकर हाइटेक सिटी कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा मैं बस रहे गांवो की तरफ भी ध्यान दिया है या सिर्फ कागजों में मॉडल तैयार कर पूरे देश में और सारी दुनिया में वाह-वाह लेने का खाका पीटा गया है  हकीकत देश के सामने प्रस्तुत करते हैं कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के से सटे गांव। अच्छर सेक्टर 36 भगत प्लेस के पास धर्मवीर राजपाल सिंह कि   10 साल से ऊपर की रिहाइश जैसे अनेकों  घर है को प्राधिकरण ने अन देखा रखा और गांव वालों ने प्राधिकरण से अनेकों बार लिखित में मांग की कि सूर्या विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट खंभों पर लगाई जाए प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाला पीने योग्य पानी की टंकी घर-घर लगाई जाए सीवर और अच्छी रोड और नालियां निकाली जाए उपयुक्त मांग को लेकर एसएम सलिल यादव से लिखित अपील दी गई लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ

डां. महेश शर्मा त्रिपुरा प्रभारी तीसरी बार पहुंचें त्रिपुरा।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ त्रिपुरा। त्रिपुरा/नोएडा। फरवरी माह में त्रिपुरा राज्य होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डां. महेश शर्मा क्षेत्रीय सांसद गौतमबुद्वनगर एवं त्रिपुरा प्रभारी तीसरी बार त्रिपुरा पहुचें । वहां पहुचने के बाद सिपाहीजला दक्षिण जिले में आयोजित बैठक में शिरकत करने से पहले दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर आगामी विधानसभा में प्रचण्ड विजय की कामना की और आर्शीवाद लिया । गोमाती जिले के माताबाड़ी मंडल के बूथ नंबर 27 के अध्यक्ष बिप्लब दत्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की । सिपाहिज़ला जिले की महिला कार्यकर्ताओं को भाई एवं बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व (भैया दूज ) के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान वी. सतीश, प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य, महामंत्री संगठन फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रक्षित, प्रदेश सचिव मौसमी दास, विधायक बिप्लब घोष, विधायक प्रमोद रियां, अध्यक्ष अभिषेक देबरॉय, मंत्र

भाई बहन के इस त्यौहार पर एक तरफ जहां बंदी भाइयों का प्यार बहनों के लिए उमड़ा, तो वहीं बहनों के भी आंसू छलक आए

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर।परंपराओं से सम्रद्ध हमारे देश में आज भी त्योहार पर लोग दिल खोल कर खुशियां मनाते हैं भले ही उनके दिल के अन्दर लाखों दुख छिपे हों अपने दिल का हाल छिपाते ऐसी ही बहनों ने भैया दूज के दिन गौतम बुद्ध नगर की जेल पहुंचकर अपने भाई के माथे पर तिलक लगाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए रिहाई की कामना भी की।जेल अधीक्षक अरूूण प्रताप ने जेल के दरवाजे भाई दूज के त्यौहार पर बंदियों से मिलने के लिए आई बहनों के लिए खोल दिए गए, जहां भैया दूज का त्यौहार बहनों ने जेल में बंद भाइयों के साथ बिना किसी रोक-टोक के मनाया।भाई बहन के इस त्यौहार पर एक तरफ जहां बंदी भाइयों का प्यार बहनों के लिए उमड़ा, तो वहीं बहनों के भी आंसू छलक आए। यूपी सरकार ने इस भैया दूज के त्यौहार पर जेल में बंद कैदियों को राहत देते हुए त्यौहार मनाने की मंजूरी दी जिसके तहत गौतम बुध नगर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप के नेतृत्व में अधीनस्थों ने तैयारी भी की तथा जेल अधीक्षक अरुण प्रताप ने भी भाई और बहन की बिना किसी बाधा के खुले दिल से मुलाकात कराई और जेल में बंद

नौकरी से निकाले जाने के विरोध में विप्रो कम्पनी पर कर्मचारियों का धरना/ प्रदर्शन जारी- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, मैसर्स- विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज पार्क डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा के  संविदाकार मैसर्स- फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 51 श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए 15 अक्टूबर 2022 से कार्य से रोक दिया जिसके विरोध में कर्मचारियों ने सीटू के नेतृत्व में एकजुट हो कर प्रबंधकों की मनमानी व गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर लिए जाने की मांग को लेकर विप्रो कंपनी के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जो आज दिनांक 27-10-2022 को भी जारी रहा।सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि जब लोग दीपावली के त्यौहार मनाने की खुशियों में व्यस्त थे तब भी विप्रो के कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ और अपने हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे और जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।

सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने भाई-बहन के पावन बंधन भैया दूज की सभी को दी शुभकामनाएं

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, कर्त्तव्यपरायणता/रक्षाबंधन के पावन पर्व भैया दूज के अवसर पर सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने अपने निवास गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर बहनों से राखी बंधवा कर सभी मित्रों व भाई बहनों को स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

भाई-दूज पर्व का विश्लेषण।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌। भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। यह दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं। पौराणिक कथा : सूर्य की संज्ञा से दो संतानें थीं एक पुत्र यमराज और दूसरी पुत्री यमुना। संज्ञा सूर्य का तेज सहन न कर पाने के कारण अपनी छायामूर्ति का निर्माण कर उसे ही अपने पुत्र-पुत्री को सौंपकर वहाँ से चली गई। छाया को यम और यमुना से किसी प्रकार का लगाव न था, लेकिन यम और यमुना में बहुत प्रेम था। यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत प्यार करते थे, लेकिन ज्यादा काम होने के कारण अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते। एक दिन यम अपनी बहन की नाराजगी को दूर करने के लिए मिलने चले गए। यमुना अपने भाई को देख खुश हो गईं। भाई के लिए खाना बनाया और आदर सत्कार किया। बहन का प्यार देखकर यमराज इतने खुश हुए कि उन्होंने यमुना को खूब सारे भेंट दिए। यम जब बहन से मिलने के बाद विदा लेने