अमृत सरोवर के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख निधि द्वारा विकसित किये गए पांच गांवों के तालाबों पर श्यामेन्द्र प्रधान ने किया ध्वजारोहण।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गांव बिश्नूली में ध्वजारोहण करते श्यामेन्द्र प्रधान।
बिसरख। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीतकोर नागर के प्रतिनिधि के रूप में उनके बेटे श्यामेन्द्र प्रधान ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख निधि द्वारा विकसित किये गए 5 गाँवो के तालाबों जिसमे विस्नुली, कल्दा, महावड, अकिलपुर, जेतवारपुर सम्मिलित है। गांवों में पहुँचकर विकसित किये गए तालाबों पर ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी सम्मानित ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व गणमान्य व्यक्तियों को अमृत सरोवर योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना जल के संरक्षण के लिए है। हम सभी को मिलकर पानी को बर्बाद  व दूषित होने से बचाना है व इसी तर्ज पर अन्य तालाबों को भी स्वच्छ कि सुन्दर बनाना है। इस अवसर पर देश की आजादी हेत अपना बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। इस अवसर पर विश्नूली कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान अजय व ग्राम सचिव अंकित सहित मोहित,सुभाष बी डी सी,दीपक बी डी सी,चाहतराम आदि कल्दा मे आयोजित कार्यक्रम मे रविन्द्र प्रधान,ग्राम सचिव विजय आनंद भटट, कपिल बी डी सी, ब्रह्मसिंह प्रधान, बाबूराम, सुभाष नेता ,करतार नागर आदि व महावड मे आयोजित कार्यक्रम मे मनमोहन प्रधान, देवेंद्र आर्य, करतार एडवोकेट,  टीकम सिंह, अतराज मुक़्क़दम, चाव सिंह,नवीन विकल,अशोक आर्य,मनीष,मनोज आदि तथा आकिलपुर मे आयोजित कार्यक्रम में धेर्मेन्द्र प्रधान,ग्राम सचिव प्रवेश,राजेश नागर बी डी सी व जेतवारपुर गाँव मे आयोजित कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान बॉबी व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवीशरण सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।कल्दा गांव में किया गया ध्वजारोहण।
आकिल पुर जागीर में ध्वजारोहण के फोटो।

Post a Comment

0 Comments