राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतम बुद्ध नगर में रह रहे किशोर आपचारियों को जागरुक करने के लिए आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री अवनीश सक्सेना अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल पर नाम मित्र पैनल अधिवक्ता की उपस्थिति में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 03-08-2022 को प्रात 10:00 बजे से राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतम बुद्ध नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की उपस्थित श्रीमती दीपा जैन पैनल अधिवक्ता, श्रीमती कविता नागर पैनल अधिवक्ता, श्रीमती राधा त्यागी पैनल अधिवक्ता तथा श्रीमती शारदा चतुर्वेदी समाज सेविका, श्री धर्मेंद्र मौर्य क्राफ्ट टीचर के साथ बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे समस्त बच्चे उपस्थित हुए।उक्त कार्यक्रम में संविधान में बालकों के बाबत दिये गये मूल अधिकार, बालकों के हितार्थ बनायी गयी विधि जूवेनाइल जस्टिस एक्ट आदि के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त निःशुल्क कानूनी सहायता, चिकित्सा पाने का मूल अधिकार आदि  विषयों पर प्रकाश डाला गया।

Post a Comment

0 Comments