अधिवक्ताओ ने दादरी तहसील में व्याप्त भृष्टाचार पर व्यक्त की गम्भीर चिंता। राजपाल नागर

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते अधिवक्ता गण।
दादरी। दादरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल नागर ने बताया कि पूर्व प्रसारित एजेन्डा के तहत बार एसोसिएशन दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की अति आवश्यक मीटिंग अध्यक्ष राजपाल सिंह नागर एडवोकेट की अध्यक्षता में दादरी बार रूम में हुई। बाद में मीटिंग ने प्रदर्शन का रूप ले लिया नागर ने बताया कि बार के प्रस्ताव दिनांक जुलाई 29/2022 पर विचार किया तथा सचिव अनिल कुमार भाटी एडवोकेट ने तहसील अधिकारीयों एवं कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों के अपने न्यायालयो एवं कार्यालयो मे नही बेठते है।‌ इसके अतिरिक्त डिम्पल यादव लेखपाल के द्वारा किये जा रहे अवैधानिक कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट किया इसके अतिरिक्त बी.पी शर्मा एडवोकेट के प्रार्थना पत्र पर भी विचार किया गया जिसमे लोकेन्द्र पाल लेखपाल के अशोभनीय आचरण एवं कार्यशैली को उल्लेखित किया गया है और दादरी अध्यक्ष राजपाल नागर ने बताया कि बैठक में सभी अधिवक्ताओ ने दादरी तहसील में व्याप्त भृष्टाचार पर गम्भीर चिंता व्यक्त की और तहसील में स्थित कार्यालयो एवं न्यायालयो में अधिकारियों की बेरूखी की घोर निन्दा की अधिवक्ताओ मे अब से पूर्व मे एस.डी.एम दादरी आलोक कुमार गुप्ता को उनके कार्य काल मे अनेक बार तहसील स्तरीय समस्याओं से अवगत कराया है , परन्तु उसका कोई भी सकारात्मक परिणाम नही निकला अक्सर ऐसा होता है कि यहा पर सभी न्यायालयो एवं कार्यालयों के ताले पूरे दिने ही लगे रहते है कार्यदिवसो मे ही ऐसी स्थिति देखकर बहुत दुख होता है । इसमे प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों का खुला उल्लंघन हो रहा है । वर्तमान उपजिलाधिकारी के रहते हुए सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होना लोगो के लिए दुर्लभ हो गया है। तहसील मे प्राईवेट लोग काम कर रहे है , जो इन अधिकारियो के दलाल के रूप में काम करते देखे जाते है , लेखपाल पूरी तरह से बेलगाम है , आर.के दफ्तर मे प्रत्येक कार्यदिवस मे ताला लगा रहता है , इन परिस्थितियो मे बार एसोसिएशन दादरी इन सभी अधिकारियो का बहिष्कार करते हुए आगामी दिनांक- 04/08/2022 तक हडताल पर रहेगी तथा धरना प्रर्दशन करेगी इसके बाद यदि स्थिति में परिवर्तन नही आता है , तो सवैधानिक सीमाओ के अर्न्तगत रहते हुए इनके विरूद्ध आन्दोलन की रूप रेखा तैयार करेगी। बैठक को प्रदर्शन का रूप देते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजपाल नागर, पूर्व बार अध्यक्ष बृजपाल भाटी एडवोकेट, पूर्व बार अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट,  ऋषिराज नागर एडवोकेट, ऋषि पाल भाटी एडवोकेट, मनोज भाटी एडवोकेट, राकेश आर्य एडवोकेट, सचिव अनिल कुमार भाटी एडवोकेट , राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, सुभाष नागर एडवोकेट, दयानंद नागर एडवोकेट, सौरभ शर्मा एडवोकेट, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, प्रमोद सिंह एडवोकेट,बी पी शर्मा एडवोकेट, दीपक शर्मा एडवोकेट, सतवीर सिंह एडवोकेट, ललित कुमार शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र शर्मा एडवोकेट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments