सिंगल यूज प्लास्टिक की सांकेतिक शव यात्रा निकालीएल्डिको मिस्टिक व स्टेलर जीवन सोसाइटी में बनाया झोला बैंक



रैली व नुक्कड़ नाटक के जरिए पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा



ग्रेटर नोएडा। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा वन स्थित ओमैक्स मॉल और उसके आसपास सांकेतिक शव यात्रा निकाली। लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक कर पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। अलग-अलग जगहों पर लोगों को पॉलिथीन का इस्तेेमाल न करने की शपथ भी दिलाई गई।उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 29 जून से 03 जुलाई तक बृहद जनजागरुकता अभियान ‘रेस‘ (रिडक्शन , अवेयरनेस, सर्कुलर (सोल्यूशन एंड मास) एंगेजमेंट) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआईआईएलएसजी) की तरफ से ओमैक्स मॉल और उसके आसपास सांकेतिक शव यात्रा निकाली। लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक कर पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इसी संस्था की तरफ से म्यू वन व टू में लोगों को शपथ दिलाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन की तरफ से गामा टू में और एआईआईएलएसजी की तरफ से परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास पॉलिथीन चुनकर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक वैभव नागर, स्वास्थ्य निरीक्षक व संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। फीडबैक फाउंडेशन व गलगोटिया कॉलेज के छात्रों ने अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान सहायक प्रबंधक डॉ उमेश चंद्रा, एआईआईएलएसजी संस्था से प्रशांत शर्मा, ईएंडवाई के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। गौड़ सिटी मॉल के सहयोग से प्लास्टिक के विकल्पों और जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट से बने उत्पाद प्रदर्शित किए गए।एआईआईएलएसजी संस्था की तरफ से एल्डिको मिस्टिक ग्रीन और स्टेलर वन सोसाइटी में झोला बैंक भी खोला गया। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने सभी आरडब्ल्यूए, व्यापारिक, औद्योगिक व गैर सरकारी संस्थाओं से पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने व थैला बैंक बनाने की अपील की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ  व मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments