Posts

Showing posts from July, 2022

ग्रेटर नोएडा ,दबंगों ने दिव्यांग को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, हालत नाजुक ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक विकलांग दुकानदार के ऊपर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से जमकर विकलांग को दुकान में घुसकर पीटा है। आसपास के लोगों ने दुकानदार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वही मौके से सभी आरोपी फरार हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला जारचा थाना का है। *जानिए पूरा मामला* पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात की है। जहां कुछ युवकों ने 2 लोगों के साथ मारपीट की है। बता दें सुनील (दिव्यांग) की ततारपुर गांव का निवासी है। गांव के बाहर उसकी दुकान है। जहां शुक्रवार को किसी बात को लेकर चौना गांव के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए उन युवकों ने दुकान में घुसकर सुनील के साथ मारपीट की है। *पड़ोसी दुकानदार को भी पीटा* पुलिस ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार वीरसेन, सुनील को बचाने आया तो दबंग युवकों ने उसको भी पीटा दिया। वीर सिंह भी मारपीट के दौरान चोटिल है। स

किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में सुबोध कुमार नागर, निर्विरोध प्रबंधक निर्वाचित

Image
  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  दनकौर - क्षेत्र के जुनेदपुर ग्राम निवासी समाजसेवी पहलवान सुबोध कुमार नागर को किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर के प्रबंधक के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।उक्त जानकारी किसान आदर्श इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अधिकारी विजेंद्र सिंह पवार ने सुबोध कुमार को निर्वाचित प्रमाण पत्र जारी कर दे दी है पवार ने बताया कि आज रविवार 31 जुलाई को हुआ प्रबंध समिति चुनाव जिसमे सुबोध कुमार प्रबंधक निर्वाचित हुए है। उन्होंने बताया कि पहलवान सुबोध कुमार नागर पुत्र ब्रहमसिंह नागर गांव जुनेदपुर निवासी जुनेदपुर गांव के प्रधान भी रह चुके है ।  उल्लेखनीय है कि कॉलेज के प्रबंध समिति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी बिजेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में 17 जुलाई को नामांकन दाखिल किये गए थे । जिसमें सर्वसम्मति से पहलवान सुबोध कुमार का ही अकेले नामांकन पत्र दाखिल हुआ था, इसलिए सर्व सहमति प्रदान कर 31 जुलाई 2022 में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सुबोध कुमार को निर्विरोध प्रबंधक घोषित किए जाने पर जुनेदपुर

कर्तव्य परायणता ही सेवा समर्पण है - रंजन भाटी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर  -  पीएम सुरक्षा में तैनात रहे पुलिस अधिकारी का विदाई समारोह गौतम बुद्ध नगर में रविवार को हुआ। मूल रूप से जिले के गांव गढ़ी आजमपुर निवासी रंजन सिंह भाटी ने दिल्ली पुलिस में सेवा दे प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हो सतर्कता व निष्ठा से सेवारत रहे इंस्पेक्टर रंजन सिंह भाटी के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को उनके दिल्ली पुलिस में सेवारत बेटे अमित भाटी के संचालन में ग्रेटर नोएडा P3 में स्थित आवास पर उनके इष्ट मित्रों सगे संबंधियों रिश्तेदारों एवं क्षेत्रवासियों ने रंजन सिंह भाटी के सेवा कार्य की सराहना करते हुए उन्हें माला पगड़ी शॉल पहना व बुके देकर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। खुशी से अभिभूत रंजन सिंह भाटी ने कहा कि कर्तव्य परायणता ही सेवा समर्पण है इस मौके पर रंजन सिंह भाटी के दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर साथी ओमवीर सिंह नागर अमित भाटी नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव पत्रकार नंद गोपाल वर्मा हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष चैन पाल प्रधान जेवर क्षे

ग्रामीण विकास समिति की बैठक संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  नोएडा, ग्रामीण विकास समिति की बैठक कृष्णा कुंज कॉलोनी परथला पर संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति का विस्तार व पुनर्गठन के लिए सभी कालोनियों में सभाएं कर समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा और चुने हुए सदस्य सेंट्रल कमेटी का चुनाव करेंगे। साथ ही बिजली, सीवर, सड़क, नाली आदि जन समस्याओं पर फिर से आंदोलन करने का निर्णय समिति ने लिया।  बैठक में समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, रामजी यादव, महासचिव विनोद यादव व गोपी आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

धरोहर संस्था के नये पदाधिकारियों का कार्यकाल 2 साल के लिये चुना गया है

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स   गाजियाबाद धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और समस्त  छेतर वासियो के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है....साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है, आज वार्ड 79 के न्यायखण्ड 1 में धरोहर संस्था  की  आम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे धरोहर के भूतपूर्व  अध्यक्ष श्री संदीप रावत जी व अन्य वरिष्ठ  पदाधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की ओर नए पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी  देने की बात रखी ।   चुनाव अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत  जी के निगरानी में चुनाव को सम्पन्न कराने की  जिम्मेदारी शॉपी गई ।जिसमें धरोहर संस्था के नये पदाधिकारियों का  कार्यकाल 2 साल के लिये चुना गया है धरोहर की बैठक वेशिविक महामारी (कोरोनाकाल ) के कारण नही हो पाई थी जिसके कारण प्रभु श्रीराम जी की लीला का मंचन

ईएमसीटी की ज्ञानशाला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पाठ सामग्री का किया गया वितरण।

Image
महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ईएमसीटी की ज्ञानशाला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की रचनात्मक कला की शिक्षा के साथ पाठ सामग्री का वितरण किया गया। । ईएमसीटी के सदस्यों की लगातार शिक्षा के अभियान के लक्ष्य को पूरा करते हुए बच्चों की कल्पना शक्ति और रचनात्मक कला की शिक्षा दी गयी, जिसमें बच्चों ने  बहुत मन से चित्र कला, आर्टएंड क्राफ़्ट की क्लास ली।  ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की कक्षा रचनात्मक कला को प्रत्साहित करने के लिए  सभी बच्चों को पाठ सामग्री का भी वितरण किया गया जिसमें  कला कि किताबें कॉपी पेन्सल और कलर दिए गए, साथ ही साथ बच्चों को पौष्टिक फल और जूस दिया गया , ईएमसीटी की टीम बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। बच्चों की ज्ञान शाला  में रोनिता चौधरी , रश्मिता सरकार एवं संजीव उपस्थित रहे। 

रोटरी क्लब ने लगाया महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर क्लब सदस्य अशोक सेमवाल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व एसीपी इंडिया चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन आज दिनांक 31 -7-22 दिन रविवार  सुबह 10 बजे से स्वामी  श्री सुदर्शन आचार्य हॉस्पिटल कासना ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया। जिसमें लगभग 75 लोगों ने स्वास्थ की जाँच करायी ।  कैम्प में मुख्य अतिथि डॉ अनुज माहेश्वरी (लखनऊ) गवर्नर - अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन इंडिया चैप्टर रहे। कैम्प में निम्न डॉक्टर द्वारा मरीज़ों की जाँच की गयी। डॉ जे के शर्मा (बीएलके अस्पताल नई दिल्ली)   डॉ सौरभ श्रीवास्तव (GIMS)  डॉ अमित गुप्ता (सेंटर फॉर डायबिटीज केयर)  डॉ अंबिका लूथरा (डेंटल सर्जन)  डॉ प्रेरणा जैन (चिकित्सक)  डॉ संजय महाजन (कैलाश अस्पताल नोएडा) - चिकित्सक  डॉ नीलू महाजन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)  डॉ अपूर्व अस्थाना (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ड़ा स्वेता सिंह ( डायटीशियन )  संजय भाटी ( हॉस्पिटल संचालक ) कैम्प में विनय गुप्ता , मुकुल गोयल , विशाल तायल ,शुभम सिंघल, विकास गर्ग

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की ग्रीनआर्च सोसाइटी महिलाओं के बीच रही तीज महोत्सव की धूम मनाया हर्षों उल्लास से पावन पर्व

Image
महेश चन्द्रा दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा  गौतम बुद्ध नगर इस बार ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीनआर्च सोसाइटी में तीज पर्व बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसका आयोजन ग्रीनआर्च वोमन क्लब द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सोसाइटी की  महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सोसाइटी में काफ़ी समय से महिलाओं द्वारा कार्यक्रम नहीं हुए थे इसलिए हमने तीज के त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया। महिलाओं में बीच ग्रीनआर्च तीज क्वीन  का आयोजन किया जिसमें रैम्प वॉक में क़रीब 40 महिलाओं ने प्रतिभाग लिया। क़रीब चार राउंड के बाद ग्रीन आर्च  की तीज क्वीन मनीषा अग्रवाल और रनर उप हेमा कुलदुबे रहे जिनका चयन कार्यक्रम की जज समाज सेवी अमिता सक्सेना द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में  कई गेम्ज़ रहे जिसमें  तीज सम्बंधित प्रथाए, सामान्य ज्ञान, फ़ैमिली बांडिंग , म्यूज़िकल चेयर एवं अन्य गेम्ज़ रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रीन आर्च विमेन क्लब के संचालक  रश्मि पाण्डेय, अनामिका सारस्वत , स्मिता शर्मा,  सिम्मी , स्वाति पालिवाल ,  नेहा शर्मा, प्रियंका सिंह , अनामिका ग

अंसल मॉल, स्कूल व सोसाइटी पर 5.28 लाख का जुर्माना, कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की बडी कार्रवाई

Image
शफी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा मॉल पर कूड़ा का प्रबंधन न करने पर पहले भी लग चुकी पेनल्टी  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने अंसल मॉल किराना सोसायटी व फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल पर 5,28,300 रुपये का जुर्माना लगाया है।  जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने को कहा गया है।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 लागू है। इसके तहत सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को खुद से कूडे़ का निस्तारण करना अनिवार्य है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जन स्वास्थ विभाग में शनिवार को परी चौक के पास स्थित अंसल प्लाजा मॉल पर 4.63 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर राकेश कुमार और नवीन शुक्ल की टीम ने शनिवार को मॉल का जायजा लिया। इस दौरान इधर-उधर कूड़ा बिखरा मिला

गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा की हुई हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक।

Image
शफी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्धनगर भाजपा कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष  वर्षा कौशिक  एवं जिला अध्यक्ष विजय भाटी जी की अध्यक्षता में हुई महिला मोर्चा की बैठक। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की चर्चा  हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की  जिसमें जिले की प्रवासी क्षेत्रीय महामंत्री  दीपमाला संतोषी ,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नगर, महिला मोर्चा महामंत्री कुमुद श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह,  कोषाध्यक्ष साधना सिसोदिया , कार्यालय प्रभारी राजबाला चौधरी, जिला मंत्री संगीता रावल, जिला मंत्री राजकुमारी शर्मा,  जिला पदाधिकारी गण एवं सभी मंडल अध्यक्ष बहनें की गरिमामयी उपस्थिति रही।

भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के तत्वावधान में सातवां हरियाली तीज महोत्सव

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता ने बताया  गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के तत्वावधान में सातवां हरियाली तीज महोत्सव ग्रेटर नॉएडा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश अग्रवाल निदेशक श्री कुंज बिहारी जी इंफ्राटेक प्रा० लि० रहे। प्रो ० विवेक कुमार ने बताया भारत नवनिर्माण ट्रस्ट विगत सोलह वर्ष से संस्कृति संरक्षण, राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। ट्रस्ट के द्वारा गत वर्षों में विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और भारतीय उत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है।कार्यक्रम में प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये। कार्यक्रम/ प्रतियोगिताएं तीज के गीत समूह/एकल नृत्य, प्रतिभा प्रदर्शन भारत बोध प्रतियोगिता पति पत्नी सामंजस्य प्रतियोगिता  फनी गेम्स व् अन्ताक्षरी  मेंहदी सुंदरी  तीज सुंदरी/तीज दिवा  महिला सम्मान  प्रोग्राम में आरती शर्मा ,सरोज तोमर , बीना अरोरा , शेलजा , मीनाक्षी माहेश्वरी, विनीता शर्मा , संगीता सक्सेन

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोनी विधानसभा में बैठक का हुआ आयोजन।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। लोनी। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा संयोजक पंडित ललित शर्मा ने आयोजित की रणनीतिक बैठक, कहा लोनी में भव्य और सफल होगा तिरंगा अभियान, बैठक में शामिल हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर। बलराम नगर विधायक कैंप कार्यालय पर शनिवार को लोनी में 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए लोनी विधानसभा संयोजक पं ललित शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि देश के आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के क्रम में मनाएं जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लोनी में उत्सव की तरह मनाया जाए। 50 हजार से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाए यह सुनिश्चित हो। कार्यक्रम से लोगों को देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाएं रखने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं कार्यक्रम संयोजक पं ललित शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन व मा. विधायक जी की मंशा के अनुरूप लोनी में सभी घरों पर और सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों व सभी व्यक्तियों क

दनकौर रोड से गांव नवादा अमरपुर अटाई कासना मेन रास्ते अत्यंत गड्ढों

Image
  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा गांव नवादा अमरपुर अटोई कासना परी चौक को जोड़ने वाला मेन रास्ता अत्यंत गड्ढों से गड्ढा गड्ढा रोड हो गया है ! बारिश का मौसम है गड्ढों के कारण कई बार दोपहिया पर चलने वाले स्कूटर मोटरसाइकिल से बच्चे और बच्चियां और आमजन महिलाएं चोटिल हो गई हैं! इतना बुरा हाल है पिछले कई वर्षों से इस रास्ते को मशीन द्वारा सही नहीं बनाया गया जब !जबकि एकादवर्ष साल में कभी-कभी गड्ढे भरने कुछ ठेकेदार द्वारा काम कराया जाता है! वह भी एक महीना सही नहीं चल पाता और फिर कई वर्षों तक उसी दशा से गुजरना पड़ता है शायद दनकौर के पास गांव नवादा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हाइटेक सिटी में नहीं आता हो सरकार के जनप्रतिनिधि इस गांव से अवगत ना हो शासन प्रशासन का यह रास्ता ना हो इसलिए गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है !जबकि यहां की समस्या के बारे में पहले भी समस्या समाधान पर अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान गांव नवादा के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आने जाने मैं भी काफी परेशानी ह

दीदी की रसोई ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बाटा निशुल्क भोजन-

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  नोएडा, जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने शनिवार 30 जुलाई 2022 को ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में शनि मंदिर सेक्टर- 14, नोएडा पर गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया।इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।भोजन वितरण कराने में गुड़िया देवी, सरस्वती, सुदेश तोमर, केसरी देवी, सुमन चौधरी, पिंकी अग्रवाल आदि टीम सदस्यों ने सहयोग किया।  

हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी भाजपा - अमल खटीक प्रदेश मंत्री भाजयुमो

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएंगे सभी जिले के कार्यकर्ता - राज नागर जिला अध्यक्ष भाजयुमोआजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को चलाया जाएगा इसके नियमित आज जिला गौतमबुद्ध नगर कार्यालय पर युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजयुमो अमल खटीक रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने की।बैठक में प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने बताया कि 09-10 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली, 11 से 13 अगस्त को प्रभात फेरी, 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर सभी मंडलों पर कार्यक्रम होगा।भारतीय जनता युवा मोर्चा 98 संगठनात्मक जिलों में 01 लाख यूनिट रक्तदान कराएगा।मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र नागर ने बताया की समस्त कार्यकर्ता आपसी सहयोग से दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे।इस अवसर पर बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यस

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाया गया तीज मोहत्सव।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक छोटा सा आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि स्कूल में अध्यापिकाओं की मेहंदी, व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया।  अध्यापिकाओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी  रचाई। सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर लोक गीतों पर नृत्य किया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी को हरी चुडिया व श्रृंगार का सामान भेट किया गया। अध्यापिकाओं ने झूला झूल कर तीज पर लोक गीत गाये। सभी अध्यापिकाओं ने खूब मौज मस्ती की। अंत मे प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई व शुभकामनाये दी। इस दौरान शोभा भगत, शीतल शर्मा, चंचल चन्देल, नीतू, नूतन वर्मा, रेखा शिशोदिया, निधि वर्मा, श्रद्धा गौतम, सोनिका, शोफ़िया, रीता, आरती शर्मा, अंजलि, कोमल भाटी, साक्षी भाटी, कोमल शिशोदिया मोजूद रही।

बुढ़ाना में आर्य इंटर कॉलेज में टाइगर दिवस पर छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।

Image
डी पी सिंह बैंसला संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स जनपद शामली।   मुजफ्फरनगर। तहसील बुढाना के आर्य इंटर कॉलेज में रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व के द्वारा टाइगर दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं की तस्वीर व पेंटिंग की प्रतियोगिता कराई गई। अच्छी तस्वीर व पेंटिंग बनाने वाली छात्राओं को रेड क्रॉस सोसाइटी ने इनाम देकर सम्मानित वह पुरस्कृत किया गया।इस आयोजन को आर्य इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अरुणा त्यागी तथा वहाँ  के स्टाफ ने पूरे  सहयोग एवं संरक्षण के साथ प्रतियोगिता को संपूर्ण कराया । अरुणा त्यागी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन से छात्राओ की प्रतिभा मे एवं उन्हे अपना कैरियर बनाने मे मदद मिलती है ।

समाजवादी पार्टी ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी  व निवर्तमान जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान ने सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। सदस्यता अभियान के प्रथम दिन जिला कार्यालय पर दादरी और जेवर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यता को जिले में व्यापक रूप से चलाने और अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस सदस्यता अभियान को जिले में जोर शोर से चला जाएगा और सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी की नीतियों और उसके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव हर मोहल्ले हर गली में पहुंचकर लोगों को जोड़ेंने का काम करेंगे। इस दौरान कै

पूर्व मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर के हालात बद से बदतर सीवर और ड्रेन सिस्टम बिल्कुल फेल सड़कों पर भरा गंदा पानी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जो गांवों बड़े-बड़े विकास कराने के वादे किए जाते हैं बिल्कुल फेल हो चुके हैं जमीनी स्तर पर धरातल पर कार्य नजर नहीं हो रहे करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का गांव बादलपुर की हालात है नरक जैसी स्थिति गांव के अंदर बनी हुई है ड्रेन और सीवर दोनों सिस्टम बिल्कुल फेल है गंदगी का अंबार लगा हुआ है बीमारियां फैलने का खतरा है कहीं भी गंदे पानी निकलने का रास्ता नहीं है गांव वासी गंदगी में रहने के लिए मजबूर है पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं है अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन वह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा 

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की बी ०एड ०कर चुके छात्र एवं छात्राओं को नियुक्त किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति ने आकर बी० एड० कर रहे छात्र एवं छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की बी ०एड ०कर चुके छात्र एवं छात्राओं को नियुक्त किया गया वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शना जैन नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय पहला एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो शत-प्रतिशत स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर छात्र एवं छात्राओं को रोजगार दिला रहा है नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को रोजगार की गारंटी सत प्रतिशत देने के लिए प्रतिबद्ध है इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के निदेशक डॉ एचएन होता एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुणा सिंह डॉक्टर इंदू सिंह विनोद नागर डॉक्टर श्रद्धा पुरोहित तथा बी ०एड० कर रहे छात्र-छात्राओं पर स्थित रहे!