जनपद मथुरा में चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर। प्राधिकरण ने 25 करोड़ की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा/मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औ ० वि ० प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी ने बताया की यमुना एक्सप्रेसवे औ ० वि ० प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत कालोनाइजर्स द्वारा विकसित की जा रही कालोनियों तथा निम्न खसरा संख्याओं में प्राधिकरण की बिना अनुमति के किये गये अवैध निर्माण / प्लाटिंग के विरूद्ध उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा -10 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दिनांक जुलाई 05.2022 को ग्राम- मिरताना व ग्राम पानीगांव बांगर तहसील - मांट , जनपद - मथुरा 1. यमुना एक्सप्रेसवे के 92 किलोमीटर पर सर्विस रोड पर बने सरकारी अंग्रेजी शराब ठेका 2. यमुना एक्सप्रेसवे के 92 किलोमीटर पर सर्विस रोड पर बने सरकारी देशी शराब ठेका 3. यमुना एक्सप्रेसवे के 92 किलोमीटर पर सर्विस रोड पर बने शर्मा फैमिली ढाबा 4 . यमुना एक्सप्रेसवे के 92 किलोमीटर पर सर्विस रोड पर बने ब्रजवासी भोजनालय यमुना एक्सप्रेसवे के 92 किलोमीटर पर सर्विस रोड पर बने पंजाबी फैमिली ढाबा 5 . 6 . पानीगांव बांगर खसरा संख्या 778/1 , 778/2 , 778/3 , 778/4 क्षेत्रफल लगभग 230 . 7. पानीगांव बांगर खसरा संख्या 172/2/11 , 172/1 , 172/2/6 , 172/2/1/1 , 172/2 172/7 . 172/3 क्षेत्रफल लगभग 30 इस प्रकार ग्राम पानीगांव व मिरताना के कुल क्षेत्रफल 5 हे 0 अर्थात 50000 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ है पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई और शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी , उसके लिए व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे। मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औ ० वि ० प्राधिकरण के द्वारा परियोजना विभाग के अधिकारीगण तथा भूलेख विभाग के अधिकारीगण व उपजिलाधिकारी मांट जनपद मथुरा , चौकी इन्चार्ज पानीगांव के साथ पुलिस बल तैनात रहा।

Post a Comment

0 Comments