रोजर पे खाते से आन लाईन पैसे निकालने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद।
गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस व साइबर सैल की संगयुक्त टीम को मिली बडी सफलता थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 3/6/2022 को दिनांक 10/4/2022 को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासी के रोजर पे खाते से ऑन लाईन निकाले गए 15 लाख 47 हजार 41 रुपये अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा तत्प्रता से कार्रवाई करते हुए दिनांक 27/6/2022 हैकर्स को नयागांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियक्त ने पुलिस द्वारा पूछताछ पर अपना नाम पता विवेक यादव पुत्र मोतीलाल यादव निमहाड़ा कमरा नं0114 ग्राम सिभबूपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी कालोनी बालाजी होटल के पीछे मीरा रोड थाना नया नगर ठाणे मुम्बई बताया अभियुक्त के अपराध करने का तरीका अभियुक्त आपराधिक मानसिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा अभियुक्त ने बीसीए कोर्स कर रखा है अभियुक्त की मुलाकात एस्टर्ड एडमिन व रमेश से हुई जिन्होंने बताया कि हैकिंग के काम से ज्यादा पैसा मिलता है तो इन तीनो अभियुक्तगणों ने मिलकर योजना बनाकर माह फरवरी अप्रैल व महा मई में गाजियाबाद व दिल्ली के कई व्यक्तियों के रोजर पे अकाउंट से 23 लाख 92 हजार रुपये व 12 लाख रुपये आन लाईन आईडीएफसी बैंक खाते में स्थानांतरण कर लिए थे और उन पैसों से बिट कोइन खरीद लिए थे। अभियुक्त शातिर आपराधिक मानसिक प्रवर्ति का व्यक्ति है जिसके आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओ के बारे में जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्त के साथी गण एस्टर्ड एडमिन व रमेश की तलाश जारी है। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त एक लेपटॉप व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments