वसई विरार महानगर पालिका के कामों से नाराज़ होकर सलीम खिमाणी ने मांगी भीख

मसूद हक्कानी संवादाता फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र पालघर। वसई विरार महानगर पालिका के काम न करने से नाराज़ कांग्रेस वसई अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष सलीम खिमाणी ने कोलीवाड़ा में मांगे भीख सलीम खिमाणी ने कहा कि महानगर पालिका के आय विभाग के अधिकारियों को कई बार गटर के ढक्कन और पानी को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन नही करते हैं सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं यहा तक कि सांई दत्त नगर महानगर पालिका के सर्वजनिक शौचालय को लेकर जब अवगत कराया गया तभी यह कह कर टाल दिया गया की अभी इसका टेंडर नही हुआ है जब की शौचालय की हालात ऐसी है कि दरवाजे निचे से गल चुके हैं उसी शौचालय का उपयोग महिला भी करती हैं क्या जब तक टेंडर नही होगा तब तक उसी शौचालय का उपयोग महिलाए करती रहेगी जब महानगर पालिका क्षेत्र की जनता को पानी शौचालय जैसी सुविधाओं को सही तरह से नही दे पा रही है तो फिर जनता से कर (टैक्स) किस चीज का वसूला जाता है अगर महानगर पालिका को शिकायत करने के बाद भी अधिकारी काम नहीं करेंगे तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

Post a Comment

0 Comments