Posts

Showing posts from May, 2022

आलोक भाटी को आईपीएस बनने पर दी बधाई।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दादरी:- क्षेत्र के गांव चिटेहरा निवासी आलोक भाटी के यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण कर आईपीएस के पद पर चयनित होने पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल है उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रधान ने कहा कि आलोक भाटी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है, किसान परिवार से संबंध रखने वाले आलोक भाटी ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में यह बड़ी सफलता हासिल की है वह वास्तव में ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आलोक भाटी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए मार्गदर्शक है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगवीर नम्बरदार, नीरज भाटी एडवोकेट, कुलदीप भाटी, जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया,  राजवीर मास्टर, रविन्द्र राठी आदि मौजूद रहे।

आम सभा व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर सीटू कार्यकर्ताओं ने जताया रोष - गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  नोएडा, मेहनतकश लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत 31 मई 2022 को गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल पार्क में आमसभा व नुक्कड़ नाटक तथागत का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने सरकार की मजदूर, गरीब आम जन विरोधी नीतियों एवं सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया।  आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण खाने पीने की चीजें, कपड़ा, निर्माण सामग्री आदि आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही है इसी तरह घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आम जनता बुरी तरह परेशान है क्योंकि महंगाई के अनुपात में आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बेरोजगारी व नियमित रोजगार न मिलने से लोगों की तकलीफ और ज्यादा बढ़ रही है वहीं देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर अल्पसंख्यकों, दलितों पर हमले किए जा रहे हैं, तथा देश की एकता, सद्भाव व भाईचारे को

बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जेई मनोज कुमार,सौंपा ज्ञापन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के धूम मानिकपुर में बिजली घर सब स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास,के नेतृत्व में एक ज्ञापन जेई,मनोज कुमार को सौंपा जिसमें किसान नेता राज कुमार रूपवास और चेतन शर्मा दादरी जिनका का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन बिजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं आए दिन तार टूट जाते हैं झज्जर तार हो रहे हैं तारों को बदलवा या जाए और बिजली विभाग में कर्मचारी कम होने के कारण बहुत दिक्कत आ रही हैं जिनमें एक्शन साहब गौरव कुमार को भी अवगत कराया की धूम मानिकपुर बिजली घर पर लेबर बहुत कम है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेबर बढ़ाई जाए जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए झज्जर तारों को बदला जाए केवल जो खराब है उनको बदला जाए जो खंबा टेढ़े मेढ़े हो रहे हैं उनको सीधा कर आ जाए जहां खम्मा की आवश्यकता है वहां खम्मा लगाई जाए आदि समस्याओं का समाधान किया जाए जिसमें जेई मनोज कुमार और एक्शन गौरव कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द आपकी

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का किसानों ने किया घेराव

Image
 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का किसानों ने किया घेराव,किसान संगठन ने MP महेश शर्मा को दिया ज्ञापन,किसानों ने कहा जेवर विधायक ने किसानों के लिए अपशब्दों का किया इस्तेमाल,गुंडे जैसे शब्दों का किसानों के लिए इस्तेमाल किया,सांसद से किसानों से हाथ जोड़कर मांगी माफी,सांसद ने कहा, आपकी बात ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष, CM योगी

लुहारली टोल टेक्स पर राकेश टिकैत का चांदी का मुकट पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दादरी:- भारतीय किसान युनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्षक राकेश टिकैत का दादरी टोल टैक्स पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वह दादरी होते हुए बुलन्दशहर के खुर्जा में आयोजित सभा को संबोधित करने जा रहे थे। भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्षक राकेश टिकैत मंगलवार को शाम चार बजे के करीब अपने लश्कर के साथ लुहारली टोल प्लाजा पर पहुंचे वहा पर मौजूद किसान युनियन के जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर अरब सिह अपने पचास से साठ कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर मौजूद थे टोल पर राकेश टिकैत को चांदी का मुकट पहनाकर उनका स्वागत किया इस मौके पर बैगरुर हमले पर कहा कि हमलावर कन्नड भाषा मे बोल रहे थे हमे कन्नड आती नही है हम उनकी मंशा को समझ नही पाये यह वहा की सरकार को पता करना होगा कि हमरावरो की क्या मंशा है ।खुर्जी आने पर उन्होने कहा की दौरा चल रहा है देशभर मे पहले हरियाणा था अब यहा आये है,ग्रेटर नोएडा मे विधायक पर आरोप लग रहा है कि किसानो को गाली दी है पर उन्होने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि है उन्हे यह बात नही कहनी चाहिए ऐसे

GIMS में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।विश्व तंबाकू दिवस (WNTD) हर साल 31 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 की थीम "पर्यावरण की रक्षा करें" है। इस दिन का उद्देश्य किसी भी रूप में तंबाकू के उपयोग के नुकसान और सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।इस दिन को चिह्नित करने के लिए, सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने जीआईएमएस,  नोएडा के संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।  कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। डॉ. श्रीधर द्विवेदी, चीफ कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने 'तंबाकू - हमारे पर्यावरण के लिए खतरा' विषय पर मुख्य भाषण दिया।  डॉ अभिषेक शंकर, एसोसिएट प्रोफेसर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, एम्स पटना ने 'कैंसर निदान के बाद तंबाकू समाप्ति' पर बात की।  इसके अलावा, वक्ताओं ने पर्यावरण के साथ-साथ मनुष्यों पर तंबाकू के प्रतिकूल प्रभावों और पर्यावरण और आत्म स्वास्थ्य में

पुलिस कार्रवाई को थाने पहुंचे पति पत्नी की महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने कराई सुलह।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।निधि सहाय ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा 2  निवासी ने अपने पति  विराज श्रीवास्तव के खिलाफ हमारे पास शिकायत दर्ज कराई और महिला शक्ति की  टीम ने इन दोनों से बात करते हुए इनके साथ सेक्टर बीटा  2 थाना गई एवं इस संबंध में संबंधित महिला अधिकारी से बात की हमारी टीम ने केस को देख रही महिला प्रभारी प्रियंका के साथ मिलकर इन दोनों की कई बैठक में काउन्सलिंग की |दोनों ने पुलिस को अपना लिखित बयान दिया और दोनों को हम सब की कोशिशों के बाद कुछ और समय अपने रिश्ते को देने की सलाह देकर घर वापसी  भेजा गया|  अध्यक्ष  साधना सिन्हा के नेतृत्व में अंकिता सिंह ,शशि कौशिक, अनामिका मित्तल , समाजसेवी संजय श्रीवास्तव  एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी विकास सक्सेना शामिल रहे | महिला शक्ति की टीम सदैव समाज में किसी भी महिला के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध हर वक्त खड़ी मिलती है इसी कारण हमें पुलिस एवं अन्य समाजसेवियों का भी तत्काल सहयोग मिल पाता है इस बारे में साधना सिन्हा ने बताया कि हम अपनी पूरी टीम की तरफ से सभी समाजसेवियों एवं सेक्टर बीटा 2 पुल

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के छात्र -छात्राओं द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वाल्कथॉन ,और वृक्षारोपण अभियान का हुआ आयोजन।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।शारदा विश्वविद्यालय में शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के छात्र -छात्राओं द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वाल्कथॉन ,और वृक्षारोपण अभियान किया गया। *इस साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा यह थी* इस कार्यक्रम में कुल शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नारे ,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इन चीज़ों की मदद से उन्होंने तम्बाकू से दूर रहने का प्रण लिया इसके अलावा निशुल्क दन्त शिविर का आयोजन पंचायतन में किया गया। शारदा स्कूल और डेंटल साइंस के डीन एम सिद्धार्थ ने बताया कि आजकल युवाओ में तम्बाकू की लत हमे ज्यादा देखने को मिल रही है औए भारत मे लगभग 28 से 30 प्रतिशत युवा तम्बाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते है  इसका सीधा असर उनके मानसिक समस्या और उनके शारीरिक समस्या पर पड़ता है यह कही तरह की बीमारी का कारण भी बनता है जैसे कि मुँह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है साथ ही यह हमारे फेफड़े, और दिल की बीमारी के लिए भी घातक

किसानों की आबादियों को लेकर किसान एकता संघ की यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से हुई वार्ता।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा। मंगलवार  को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण में वार्ता हुई इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया ग्राम अट्टा गुजरान,अट्टा फतेहपुर रील‌खा सहित कई गांवों के किसानों की आबादी, बैक लीज, शिफ्टिंग की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता की इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, मोहनपाल नागर, अजीपाल नेताजी, बृजेश नवादा,पप्पे गुनपूरा,अरविंद सेक्रेटरी,बले नागर ,विक्रम नागर,पवन नागर,अशोक कसाना, श्यामवीर सिंह,वीरपाल,दुर्गेश शर्मा,सहित आदि लोग मौजूद रहे

मंगलमय काॅलिज में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 यू0पी0 गल्र्स बटालियन के सहयोग से मंगलमय काॅलिज में मनाया गया। दिवस का प्रारम्भ तम्बाकू निषेध पर रैली का आयोजन करके किया गया। संस्थान के चेयरमैन  अतुल मंगल ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू व नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री आयुष मंगल व एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमति प्रेरणा मंगल ने रैली का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया व बताया कि रैली का उदद्ेश्य समाज को नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। रैली एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गयी। कैडेट अन्नू चैहान, प्रियंका, करण, वर्निका, प्रेरणा, कविता, प्राची, खुशी व रिया ने रैली को दिशा निर्देशित किया। डायरेक्टर प्लानिंग श्री अरूण कुमार राणा ने समाज को संदेश देते हुये बताया कि 31 मई को हर वर्ष विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाता है व लोगों को जागरूक किया कि नशा समाज के लिये कितना घातक है। एसोसिएट डीन डा0 मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि डब्लूएचओ के अनुसार इस बार त

राणा संग्राम सिंह इंटर काॅलिज बिसाहाड़ा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 यू0पी0 गल्र्स बटालियन के सहयोग  से राणा संग्राम सिंह इंटर काॅलिज में मनाया गया। दिवस का प्रारम्भ तम्बाकू निषेध पर रैली का आयोजन करके किया गया। सभा के अध्यक्ष  राम कुमार सिसोदिया  ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू व नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ने रैली का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया व बताया कि रैली का उदद्ेश्य समाज को नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। रैली स्काउट गाइड द्वारा निकाली गयी।   यश शर्मा शिवम शर्मा हर शर्मा गौरव शर्मा ईश्वर अमन खान हर्ष कुमार  ने रैली को दिशा निर्देशित किया। राजकुमार शर्मा  ने समाज को संदेश देते हुये बताया कि 31 मई को हर वर्ष विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाता है व लोगों को जागरूक किया कि नशा समाज के लिये कितना घातक है।  प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में विजयपाल सिंह ने पर्यावरण की रक्षा व समाज में तम्बाकू का प्रयोग न हो इसके

एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा गरीब वर्ग के बच्चों को सुरो का ज्ञान प्रदान किया।

Image
महेश चंद्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट।ईएमसीटी की टीम का उद्देश गरीब और मज़दूर वर्ग के बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हमेशा से प्रयत्न शील रही है यहाँ पर सिर्फ़ शिक्षा ही नहीं इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव मदत करी जाती है। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है  *“कहते है संगीत ब्रह्मांड को आत्मा देता है, मन को पंख देता है, कल्पना और जीवन को हर चीज़ के लिए उड़ान देता है.”*  रश्मि पाण्डेय ने आगे बताया कि ईएमसीटी की ज्ञानशाला के बच्चों की कल्पना की बहुत लम्बी उड़ाने है, और हमें पूरी आशा है की हमारे बच्चे बड़े होकर ज़रूर आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।  ईएमसीटी की सदस्य गरिमा श्रीवास्तव ने बताया की बच्चे बहुत उत्त्साहित थे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे  जिसमें हमने सुर और कीबोर्ड के माध्यम ने संगीत की शिक्षा प्रदान करायी गयी। निसंदेह इन बच्चों के लिए यह पहला अनुभव था जब प्रिशा श्रीवास्तव ने उन्हें सा रे गा मा का ज्ञान दिया और कीबोर्ड पर प्ले करके दिखाया,

मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने चरनजीत नागर एडवोकेट।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। चरनजीत नागर एडवोकेट का फोटो ग्रेटर नोएड। दादरी में अनेक शिक्षण संस्थानों का संचालन करने वाली गुर्जर विद्या सभा की प्रबंध समिति की बेठक में समिति का चुनाव संपन्न हुआ। पूर्व केबीनेट मंत्री वेदराम भाटी गुर्जर विधा सभा के अध्यक्ष बनाया गया विधा सभा के सचिव के रूप में रामसरन नागर एडवोकेट को बनाया गया । मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज दादरी में गुर्जर समाज की सबसे बड़ी शिक्षण संस्था का संचालन करने वाली गुर्जर विद्या सभा के चुनाव के साथ - साथ उसके द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में मिहिर भोज इंटर कॉलेज , मिहिर पोस्टग्रेजुएट डिग्री कॉलेज , मिहिर भोज बालिका डिग्री भोज कॉलेज , मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज , आईटीआई आदि शिक्षण संस्थाओं में मैनेजमेंट का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ । मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति में निर्विरोध अध्यक्ष चरनजीत नागर एडवोकेट डीजीसी रेवेन्यू को बनाया गया एवंं समाजसेवी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी को निर्विरोध सह सचिव चुना गया। समिति में बनाये गये सभी पदाधिकारियों का

सपाईयों ने मनाई महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। इस अवसर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला महासचिव सुधीर तोमर ने कहा कि  महारानी अहिल्याबाई होल्कर सरलता, सादगी की सच्ची मूर्ति थी, वह मातृभूमि की सच्ची सेविका थीं । इंदौर घराने की महारानी बनने के बाद भी अभिमान उन्हें छू तक नहीं गया था। उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किये, अपितु समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुधीर भाटी ने कहा कि  साधारण से किसान के घर पैदा होकर महारानी बनने के बाद अहिल्याबाई होल्कर ने सदैव अपने राज्य और वहां के लोगों के हित में ही कार्य किया। उन्होंने अपने राज्य के लोगों के साथ बड़े ही प्रेम पूर्वक एवं दया के साथ व्यवहार किया। इस इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट अतुल शर्मा, सीपी सोलंकी, मेहंदी हसन, अनूप तिवारी, सोनू तंवर, वकील सिद्दीकी, रविन्द्र यादव, नीतीश भाटी, प्रशांत भाटी, विशेष भाटी, यशपाल सिंह, प्रेमपाल रावल,

एनटीपीसी दादरी में बालिका सशक्तिकरण मिशन बच्चों के सपनों को उड़ान देने का अभियान

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी में दिनांक 23.05.2022 से 19.06.2022 चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिषन कार्याशाला में बालिकाएं सभी गतिविधियों में ही बड़ी रुचि से भाग ले रही हैं। इन लोगों ने ग्रूमिंग के दौरान काफी सीख हासिल कर रही है। कार्यक्रम में बच्चों को योग तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी बालिकाओं ने स्वच्छता के संदेशों को अपनी चित्रकला के माध्यम से दर्षाया एवं स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लिया। एनटीपीसी सीआईएसएफ यूनिट ने बालिकाओं के लिए धरेलू उपकरणों में लगी आग बुझाने के बारे में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया और बच्चों को इसके बारे में उचित जानकारी दी और आग से बचने के उपाय बताए। इस कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे आर्ट क्लास, स्वच्छता, योग, स्वास्थ्य, कंम्यूटर शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा ले रही हैं और उन्हें खूब आनंद आ रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आज दिनांक 17 मई 2022 को विश्वविद्यालय के रा.से. यो. पत्रांक संख्या 104/02/NSS/960 17 मई 2022  के अनुपालन में 19 मई  से 31 मई 2022 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी एवं जागरूकता हेतु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम 19 मई को शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की छात्राएं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की शपथ ली।  20 एवं 21 मई 2022 को व्याख्यान के द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। दिनांक 22 मई 2022 को आयोजित वेबीनार मे  मुख्य अतिथि के रूप सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री प्रशांत तिवारी बादलपुर थाने से उप निरीक्षक सुश्री शिवानी मिश्र ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं महाविद्यालय एवं संपूर्ण जनपद से उप

GBU ने भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में अपने ड्रोन केंद्र का किया प्रदर्शन।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ड्रोन टेक्नोलॉजी (सीईडीटी) को भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में प्रदर्शित किया गया! प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव का उद्घाटन किया। 27, 28 और 29 मई 2022 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इवेंट पार्टनर ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) द्वारा प्रीमियर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ड्रोन प्रौद्योगिकी केंद्र उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला ड्रोन अध्ययन के लिए समर्पित है और क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां विशेषज्ञ, पेशेवर और ड्रोन प्रौद्योगिकी के शोधकर्ता डिजाइन, नवाचारों, उपयोग, अनुसंधान और अनुप्रयोगों पर अपनी विशेषज्ञता साझा कर सकते हैं। यह ड्रोन सीखने वालों, उत्साही, डिजाइनरों और पायलटों की एक बटालियन है। केंद्र डिजाइन और निर्माण, कौशल विकास, पायलट प्रशिक्षण, ऐप विकास, परीक्षण, अनुसंधान

विदेशी छात्रों का रुझान जीबीयू के विभिन्न कार्यक्रमों में इस वर्ष बढ़ा।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। कोविड के कारण विदेशी छात्रों का पिछले दो शैक्षणिक सत्र में जो रुझान कम हुआ था, इस वर्ष उसमें एक बड़ी उछाल देखी जा रही है। जहां पिछले दो वर्षों में पुरे भारत में बहुत कम संख्या में विदेशी छात्र उच्च शिक्षा के लिए आये, उन विषम परिस्थिति में भी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का नामांकन हुआ। २०२०-२१ के शैक्षणिक सत्र में २२ वहीं २०२१-२२ के सत्र में ४० विदेशी छात्रों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया। इन में नामांकन लेने वाले विदेशी छात्रों ने बौध अध्ययन एवं सभ्यता विभाग के पाठ्यक्रमों में ज़्यादा रूचि ली जिनकी संख्या ३७ थीं।  इस शैक्षणिक सत्र में विदेशी छात्रों की आवेदनों की संख्या में वृधि देखी जा रही है। अबतक जीबीयू के अंतरराष्ट्रीय नामांकन विभाग के अनुसार २२७ आवेदन लगभग २० देशों से आईसीसीआर के पोर्टल के मार्फ़त आ चुकी है और इसकी संख्या और भी बढ़ने की उम्मेद प्रशासन कर रही है। जीबीयू में विदेशी छात्रों का आवेदन आईसीसीआर के अलावा भारत सरकार की कार्यक्रम स्टडी बुद्धिस्म इन इ

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को किया सम्मानित

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर : - हिंदी साहित्य व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर  पत्रकार  बंधुओ को  हिंदी साहित्य रसूलपुर एनटीपीसी इंडिया रिपब्लिक कार्यालय पर  पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया । जिसकी अध्यक्षता विकास सिसोदिया व संचालन नरेंद्र ठाकुर ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जारचा थानाध्यक्ष श्रीपाल पत्रकार सुंदरलाल शर्मा इंडिया रिपब्लिक संपादक गौरव तेवतिया विकास सिसोदिया इंडिया रिपब्लिक संवादाता नरेंद्र ठाकुर पूजा कुमारी अशोक सभी इंडिया रिपब्लिक के पत्रकार बंधु एवं अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा मे स्काउट /गाइडों ने हस्तकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा आज दिनांक 30/05/2022 को राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा मे स्काउट /गाइडों ने हस्तकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम निम्न प्रकार रहा है ,प्रातः8:30 amपर:- स्काउट प्रार्थना 8:40amपर:- झंडा गीत 9:00am पर:- सर्व धर्म प्रार्थना 9:30am पर:- हस्तकला प्रतियोगिता 10:30am पर:- परिणाम घोषित11:00am पर:- पुरस्कार वितरित इस कार्य में स्काउट यश शर्मा ,शिवम शर्मा , हर्ष शर्मा, गौरव शर्मा, ईश्वर तोमर, अमन खान, हर्ष कुमार  ने प्रतिभाग किया। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के स्काउट/ गाइडों को भी पुरस्कार दिया गया। उत्तक कार्यक्रम  राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त के दिशा निर्देशन में पूर्ण हुआ।

बंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर शयाही फेंकना किसान कौम का अपमान ÷कृष्ण नागर।

Image
दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता  नोएडा।भारतीय किसान यूनियन अंबावता के उत्तर प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि जिस तरह से किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंकी गई यह किसान कॉम का अपमान है वह अन्नदाता जो देश का पेट भरता है उसके साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है विचारों में भिन्नता सहमति एवं असहमति यह सिक्के के अहम पहलू हैं लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार है दमन की नीति से किसी को नहीं दबाया जा सकता प्रदेश की लोकल पुलिस को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी देश संविधान से चलता है और संविधान में ऐसी घटना के लिए कोई जगह नहीं भारतीय किसान यूनियन अंबावता इसकी घोर निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए !

राज्य सरकार लोगों को बुलाकर दे रही है नौकरियां। डॉ महेश शर्मा

Image
आईआईएमटी कॉलेज समूह में आयोजित हुए बेरोजगार  मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन। शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवादता ग्रेटर नोएडा।सबको हुनर सबको काम के तहत राज्य सरकार हर जिले में रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। पहले नौकरियां नहीं मिलती थीं लेकिन अब सरकार लोगों को बुलाकर नौकरी दे रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के चेहरे को बदलकर रख दिया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत, भारतीयता और उसके सम्मान को विश्वपटल पर उचाईयों तक पहुंचाया। यह बातें स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में आयोजित हुए वृहद रोजगार मेला कार्यक्रम में कही। सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित राजकीय औद्धयोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन और आईआईएमटी ग्रुप ने संयुक्त रूप से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया। मेला का शुभारंभ कार्यक्रम में संयोजक के रूप में पहुंचे जिला मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। रोजगार मेला में ब्लू हेवन,अपोलो होम हेल्थ केयर,सैमसंग,जिओ मार्ट, एचडीबीफा

जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान में डी. सी. पी. नॉएडा, हरीश चंद्रा ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मंत्र।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा  संवाददाता ग्रेटर नोएडा। जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान में करियर उत्कृष्टता पर वार्तालाप हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन  राजेश गुप्ता, मुख्य अतिथि  हरीश चंद्रा (डी. सी. पी. नॉएडा),  कमल देव सिंह ( निदेशक, निर्माण I.A.S. अकादमी , मुखर्जी नगर, दिल्ली),  स्वदेश सिंह (सी ई ओ , GIMS), डॉ. धीरज गुप्ता (निदेशक, जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान ) ने माँ सरस्वती की वंदना करते हुए किया।तत्पश्चात डॉ. धीरज गुप्ता  ने अपने उद्बोधन में उपस्थित इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को बताया कि एक प्रतियोगी के लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने आप को स्वस्थ रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की निर्माण आई. ए. एस. अकादमी से हमारे संस्थान के विद्यार्थिओं को बहुत सीखने को मिलेगा।निर्माण I.A.S. अकादमी के निदेशक  कमल देव सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज में सफल होने का आसान रास्ता बताया और कहा कि हर छात्र को A.A.A. के नियम के अनुरूप चलने की जरूरत है , जिसमें पहला A से Aim स्पष्ट होना चाहिए,

शारदा विश्वविद्यालय और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने साथ मिलकर बनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने की वजह यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित होना शुरू हुआ था इसी उपलक्ष्य में शारदा विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के साथ मिलकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेटवर्क 18 ग्रुप के प्रबंध संपादक आनदं नरसिम्ह,  पांचजन्य संपादक हितेश शंकर, शारदा विवि के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, कुलपति डॉ सिबाराम खारा, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्य्क्ष धर्मेंद्र चंदेल ,आदेश भाटी और योग गुरु अखिल ठाकुर ने मंच से सबको सम्बोधित किया ।हिंदी पत्रकारिता दिवस शारदा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर मनाया गया और उन्हें हिंदी भाषा का महत्व बताकर जागरूक किया गया। इस देश में सबसे अधिक बोलने और पढ़ने जानी वाला भाषा मे से एक है हिंदी भाषा हर गांव, कस्बे, और पूरे भारत मे बोली जाती है।नेटवर्क 18 सीएनएन न्यूज़ चैनल के संपादक आनदं नरसिम्ह ने बताया कि इस देश की पहचान हिंद

खेलो इंडिया के मोदी के सपनो को पूरा करेंगे जीतो के खिलाड़ी, देश के लिए मेडल लाओ पीएम मोदी से मिलाऊँगा।प्रवेश वर्मा

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने जीतो नैशनल गेम्ज़ के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की अगर आप देश के लिए मेडल जीतोगे तो प्रधानमंत्री मोदी से उनको मिलाने में मदद करेंगे । अगले सीज़न में द्वारका में खेल आयोजन कराने का आह्वान किया।हेमंत जैन जो की जीतो नैशनल गेम्ज़ के प्रायोजक है उन्होंने कहा की सभी ज़रूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।जैन इंटर्नैशनल ट्रेड ऑर्गनायज़ेशन जीतो के बैनर में तीन दिवसीय खेल आयोजन में देश भर से 700 से ज़्यादा जैन खिलाड़ियों ने भाग लिया और 100 से ज़्यादा पदक हासिल किए। क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने भी जीतो दिल्ली टीम को फ़ाइनल जीतने पर बधाई दी और गोल्ड मेडल भी दिया।इस कार्यक्रम के दौरान हेमंत जैन सोनाली जैन बजरंगबोथरा विक्रम जैन प्रसन जैन किशोर जैन राजेश कुमार जैन रमन जैन नैना जैन सुरभि जैन मोहित  अनिल जैन सुनील जैन विकी ओस्तवाल मनोज मेहता जोधराज बेद सुखराज सेठिया लक्ष्मीपत बोथरा कमल सेठिया सुयश नहता  मयूर जैन दर्पण जैन मनीष जैन सैलेश जैन मौजूद थे

एक गांजा तस्कर 700 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार

Image
जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गाजियाबाद सवाददाता गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने चैकिग के दौरान एक शातिर गाजा तस्कर को बंद फाटक के पास बेहटा भाजीपुर चौकी क्षेत्र लोनी वॉर्डर से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है गिरफ्तार शातिर गांजा तस्कर ने पुलिस द्वारा पूछताछ पर अपना नाम भोलू कुमार पुत्र शीशपाल कुमार नि0 म0 नं0-सी चौधरी की डेरी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर बताया जिसको मुकदमा संख्या 359/22 धारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

150 ग्राम नसीले पाउडर अल्प्राजोलम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गाजियाबाद संवाददाता गाजियाबाद थाना लोनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना लोनी पुलिस ने अयूब पुत्र अली हसन निवासी मरकरी चौक प्रेम नगर थाना लोनी को थाना लोनी तिराहे से 150 ग्राम नसीले पाउडर अल्प्राजोलम के साथ हिरासत में लिया है जिस पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

भाजपा युवा मोर्चा के मंडल कैम्प कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Image
जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गाजियाबाद संवाददाता गाजियाबाद भोपुरा मकान नं0 113 विक्रम एनक्लेव पप्पू कालोनी शालीमार गार्डन में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल कैम्प कार्यालय का हुआ शुभारंभ इस कैम्प कार्यालय का उद्घाटन भाजपा महानगर कार्यकारणी सदस्य ब्रह्मपाल चंदेला ने रिबन काटकर किया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मास्टर जितेन्द्र सैन ने की इस दौरान समारोह में मुख्य रूप से मौजूद मंडल महामंत्री वीरेंद्र मिश्रा, गुड्डू पांडे, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश कसना, सुमित चंदेला, अंकित सिंह, हिमांशु शर्मा, हर्ष वर्मा, लकी चौधरी, पप्पन प्रजापति, विपिन कसाना, देवेंद्र कुमार, सचिन चंदेला, राम अवतार, शभु सिंघल, विनीत भारद्वाज, रिजवान, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रूपवास के ग्रामवासी युवाओं ने रूपबास बाईपास पर आने जाने वाले लोगों को पिलाया मीठा शरबत,,

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के रूपबास गांव में गांव के युवाओं ने चंदा एकत्रित कर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास की उपस्थिति में युवाओं ने मिलकर रूपबास बाईपास गोल चक्कर के पास मीठा शरबत बनाकर लोगों को पिलाया आने जाने वाले लोगों ने शरबत मीठा पीकर ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया क्योंकि गर्मी ज्यादा होने के कारण प्यास बहुत लगती है इसीलिए लोगों को हर स्टैंड हर चौराहे पर लोगों को पानी पिलाना चाहिए सरबत पिलाने के दौरान बीकेयूअंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास प्रवीण कुमार धूम सिंह भगत जी हरीश कुमार संदीप कुमार कुलदीप कुमार मनीष कुमार दीपक राहुल अंकित गुर्जर मटरू प्रिंस सुनील परवीन अशोक जतिन आदि युवा मौजूद थे

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध हथियार के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध हथियार के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 पव्वे अवैध शराब व 01 अवैध चाकू बरामद।थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अम्बुजा सीमेन्ट फैक्ट्री के पास एनटीपीसी रोड से 02 अभियुक्त 1.  जगत उर्फ कट्टो पुत्र लोकेश निवासी धूमखेडा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष 2.  मोहित पुत्र धर्मवीर प्रजापति निवासी धूमखेडा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जगत उर्फ कट्टो के कब्जे से 20 पौव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए जिस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 155/2022 धारा 60/63 आबकारी अधि0  बनाम जगत उर्फ कट्टो पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त मोहित के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में थाना बादलपुर मु0अ0सं0 156/2022 धारा 4/25 बनाम मोहित पंजीकृत किया गया।  

असामाजिक तत्वों द्वारा राकेश टिकैत के ऊपर स्याही नही फेंकी गयी बल्कि समस्त किसान बरादरी के चेहरे पर स्याही फेंकी गई है।सोरन प्रधान

Image
कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर पर फैकी गई स्याही के विरोध में हुई किसान एकता संघ की बैठक। शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता दनकौर। किसान एकता संघ संगठन की बैठक कैम्प कार्यालय दनकौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। और संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर स्याही फेंक कर अपनी छोटी मानसिकता को दर्शाया है। किसान एकता संघ संगठन इस घटना की घोर निन्दा करता है। इस घटना में जो लोग शामिल है उनकी जाँच कर कर्नाटक सरकार कठोर से कठोर कार्यवाही करें। असामाजिक तत्वों द्वारा राकेश टिकैत के ऊपर स्याही नही फेंकी गयी बल्कि समस्त किसान बरादरी के चेहरे पर स्याही फेंकी गई है। संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आव्हान करता हूँ , कि इस घटना को लेकर सभी विरोध प्रदर्शन करें । इस मौके पर देशराज नागर, रमेश कसाना, सतीश कनारसी, अरविन्द

भाजपा ने 6 राज्यसभा प्रत्याशी किए घोषित,सुरेंद्र सिंह नागर को दोबारा बनाया राज्यसभा प्रत्याशी।

Image
उम्मीदवारों के जरिए सभी को साधने का प्रयास। शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के चुनावों में जो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, उससे न सिर्फ इलाकाई समीकरण सध रहे हैं बल्कि जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें कुछ नाम तो ऐसे भी हैं जिनको लंबे अरसे बाद न सिर्फ जिम्मेदारी दी गई है, बल्कि संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद इनाम के तौर पर राज्यसभा सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद भारतीय जनता पार्टी अभी दो प्रत्याशी और उतारेगी। हालांकि, वह नाम कौन-कौन से होंगे, उसे लेकर के अभी भी कयास बाजी चल रही है।भारतीय जनता पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेई को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। वाजपेई की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से जीत का इतिहास रचा था। उसके बाद से लेकर अब तक लक्ष्मीकांत वाजपेई रहे तो साइड में लेकिन तमाम जिम्मेदारियां जरूर स

जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमेगा स्थित श्योरान इंटरनैश्नल स्कूल में जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जेपी हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| शिविर का शुभारंभ जिला जज हाथरस  बीना चौधरी  द्वारा स्वयं रक्त देकर किया गया|जाट समाज के अध्यक्ष श् उदय वीर सिंह ने बताया कि आज स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया| जेपी हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गुलिया ने कैंसर से रोकथाम के संबंध में लोगों को जानकारी दी| इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर ओमवीर सिंह, ई. रामपाल सिंह, सतीश गुलिया, मनजीत सिंह रामपाल सिंह रघुवंशी ने भी अपने विचार रखे| कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुधेन्द्र सिद्धू,अजीत पूनिया, वीरेंद्र पूनिया, उतर सिंह, गवेन्दृ तालान, जुगेंद्र तालान, गजेन्द्र अत्री , मोहन मुडंवाल एवं अन्य कार्यकारि

राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने तुगलपुर गांव में की बैठक।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नौएडा। किसान एकता संघ की बैठक तुगलपुर गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन शौकत अली चेची ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की मथुरा में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से जनसम्पर्क कर अठारह व 19 जून को अधिक से अधिक संख्या में मथुरा में होने वाले अधिवेशन में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है आज तुगलपुर गांव में हुई बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से संजीव चेची को विधि प्रकोष्ठ का जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर,पंडित पुरुषोत्तम राम शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार को ग्राम अध्यक्ष तुगलपुर तथा अतुल भारद्वाज,राहुल सिंह, हिमांशु चौधरी,नवनीत चौधरी,राजू,पप्पू,अक्षय कुमार,सोनू आदि दर्जनों लोगों को जिला कार्यकारणी में मनोनीत किया गया इस मौके पर देशराज नागर,वनीश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,सतीश कनारसी,अरबिद सैकेटरी,राकेश चौधरी,पप्पे नागर,सहदेव भाटी,आंशु खान,मनोज नागर,मनीष पचायतन,

अतिक्रमण के खिलाफ और जोरदार अभियान चलाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Image
सीईओ ने  तीनों एसीईओ व दोनों ओएसडी को सौंपी ध्वस्तीकरण की कमान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर्मियों की मिलीभगत मिली तो होगी कठोर कार्रवाई अतिक्रमण होने पर वर्क सर्किल के इंजीनियर होंगे जिम्मेदार शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और तेज करने के लिए कमर कस ली है। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के अभियान की कमान अपने तीनों एसीईओ व दोनों ओएसडी को सौंपी है। सीईओ ने चेतावनी दी है कि अगर प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण हुआ तो उस एरिया के वर्क सर्किल इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। सीईओ ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की निगरानी के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों की दिनवार सप्ताहिक ड्यूटी लगा दी है। हर