राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आज दिनांक 17 मई 2022 को विश्वविद्यालय के रा.से. यो. पत्रांक संख्या 104/02/NSS/960 17 मई 2022  के अनुपालन में 19 मई  से 31 मई 2022 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी एवं जागरूकता हेतु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम 19 मई को शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की छात्राएं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की शपथ ली।  20 एवं 21 मई 2022 को व्याख्यान के द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। दिनांक 22 मई 2022 को आयोजित वेबीनार मे  मुख्य अतिथि के रूप सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री प्रशांत तिवारी बादलपुर थाने से उप निरीक्षक सुश्री शिवानी मिश्र ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं महाविद्यालय एवं संपूर्ण जनपद से उपस्थित प्राध्यापकों  को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं उसके रोकथाम के लिए संपूर्ण जानकारी दी।  साथ ही  सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।  दिनांक  23  को पोस्टर प्रतियोगिता एवं 24 मई को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसका विषय "सड़क सुरक्षा एवं नियम अनुपालन " था। एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन 25 मई 2022 को किया गया जिसमें महाविद्यालय की 128 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । दिनांक 26 मई को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों की छात्राओं ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमें बादलपुर एवं सादोपुर गांव मे सड़क नियमों की जानकारी दी। दिनांक  27 मई को रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया। 28 मई को समूह चर्चा के द्वारा अलग-अलग संकाय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने जिज्ञासाओं को दूर किया। छात्राओं से 29 मई 2022 को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।  जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना समिति प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं द्वितीय इकाई   की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा के नेतृत्व में  दोनों इकाइयों की समस्त स्वयंसेवी छात्राओं  ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली।  रैली का प्रारंभ महाविद्यालय प्रांगण से किया गया । छात्राओं उत्साह पूर्वक  प्रतिभाग करते हुए ग्राम बादलपुर से नेशनल हाईवे 91 ग्राम एवं सादोपुर तक रैली निकाली। छात्राओं ने ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बताया एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटना से सावधान करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने समस्त ग्राम वासियों को परिवहन संबंधी नियमों के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी। दिनांक 30 एवं 31 मई को पुनः व्याख्यान के द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ की कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया । सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 डॉ विनीता सिंह एवं इकाई 2 डॉ नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार डॉ दीप्ति बाजपेयी श्रीमती शिल्पी एवं डॉ नेहा त्रिपाठी एवं सदस्य डॉ. मिंतु , डॉ. विजेता गौतम, डॉ मणि अरोड़ा, डॉ नीलम यादव, डॉ कनकलता यादव एवं डॉ सोनम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सड़क सुरक्षा रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के समय सदस्यों के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments