शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के छात्र -छात्राओं द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वाल्कथॉन ,और वृक्षारोपण अभियान का हुआ आयोजन।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।शारदा विश्वविद्यालय में शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के छात्र -छात्राओं द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वाल्कथॉन ,और वृक्षारोपण अभियान किया गया। *इस साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा यह थी* इस कार्यक्रम में कुल शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नारे ,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इन चीज़ों की मदद से उन्होंने तम्बाकू से दूर रहने का प्रण लिया इसके अलावा निशुल्क दन्त शिविर का आयोजन पंचायतन में किया गया।
शारदा स्कूल और डेंटल साइंस के डीन एम सिद्धार्थ ने बताया कि आजकल युवाओ में तम्बाकू की लत हमे ज्यादा देखने को मिल रही है औए भारत मे लगभग 28 से 30 प्रतिशत युवा तम्बाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते है  इसका सीधा असर उनके मानसिक समस्या और उनके शारीरिक समस्या पर पड़ता है यह कही तरह की बीमारी का कारण भी बनता है जैसे कि मुँह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है साथ ही यह हमारे फेफड़े, और दिल की बीमारी के लिए भी घातक है।  भारत वर्ष में तम्बाकू का सेवन करने के कारण लगभग 1 करोड़ 35 लाख लोग एक साल में  मरते है। इसलिए हम कोशिश करे कि धीरे धीरे इसे कम करे क्योंकि एकदम से छोड़ना आसान नही हो पाता।गौतम बुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर तम्बाकू का सेवन करना मना है यह आपके साथ साथ आपके आसपास के लोगो के लिए भी हानिकारक बन जाता है।तम्बाकू की बिक्री पर नज़र रखना और तम्बाकू ना खाने के लिए लोगो को जागरूक करना हमारा काम है।गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त सीएमओ डॉ शिशिर जैन ने बताया कि सबसे बड़ी बात आपको अपने उपर कंट्रोल रखना चाहिए , जब तक आप नही छोडना चाहेंगे तब तक वह आपके लिए एक लत की तरह बनी रहेगी।कार्यक्रम में मौजूद बॉडीबिल्डिंग के नामी  पारस गुप्ता,  पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री की प्रमुख  डॉ स्वाति शर्मा , डिपार्टमेंट ऑफ ओरल मेडिसिन के प्रमुख हेमंत सैनी, डॉ ऋचा, डॉ कुलदीप आदि रहे।।

Post a Comment

0 Comments