मंगलमय काॅलिज में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस



शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 यू0पी0 गल्र्स बटालियन के सहयोग से मंगलमय काॅलिज में मनाया गया। दिवस का प्रारम्भ तम्बाकू निषेध पर रैली का आयोजन करके किया गया। संस्थान के चेयरमैन  अतुल मंगल ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू व नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री आयुष मंगल व एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमति प्रेरणा मंगल ने रैली का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया व बताया कि रैली का उदद्ेश्य समाज को नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। रैली एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गयी। कैडेट अन्नू चैहान, प्रियंका, करण, वर्निका, प्रेरणा, कविता, प्राची, खुशी व रिया ने रैली को दिशा निर्देशित किया। डायरेक्टर प्लानिंग श्री अरूण कुमार राणा ने समाज को संदेश देते हुये बताया कि 31 मई को हर वर्ष विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाता है व लोगों को जागरूक किया कि नशा समाज के लिये कितना घातक है। एसोसिएट डीन डा0 मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि डब्लूएचओ के अनुसार इस बार तम्बाकू दिवस का मुख्य उदद्ेश्य इस तरह के नशीले पदार्थों का हमारे पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है व इससे पर्यावरण को कैसे बचाना है। लेफिटनेंट डा0 सीमा सिंह पुण्डीर ने पर्यावरण की रक्षा व समाज में तम्बाकू का प्रयोग न हो इसके लिये एनसीसी कैडेटस के साथ रैली निकाली व समाज को नशामुक्त भारत के लिये प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments