कवि गुणवीर राणा की काव्य पुस्तक आंसुओं की सभा का होगा भव्य विमोचन


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ 
धौलाना।मूल रूप से क्षेत्र के गांव फगौता निवासी व दिल्ली में रहने वाले देश के जाने माने कवि गुणवीर राणा अपनी पुस्तक आसुओं की सभा का अपने गाँव में मेले के दौरान विराट कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन करके भव्य विमोचन करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम रविवार शाम को आयोजित होगा। जिसमे देश के बड़े कवि व शायर भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए गुणवीर राणा ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर,  ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठ भाजपा नेता निशांत सिसोदिया व समाजसेवी सुबोध सिसोदिया अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही देश के बड़े साहित्यकार, कवि एवं शायर अपनी रचनाएँ सुनाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। जिनमें मंगल नसीम, डा हरिओम पंवार, मासूम गाजियाबादी, जौहर कानपुरी, सूरज राय सूरज, सतीश मधुप, सुनहरी लाल तुरंत, पदम प्रतीक, डा संजीव राज, पीके आजाद, खुर्शीद हैदर, प्रयांशु गजेंद्र, नदीम शाह, हाशिम फिरोजाबादी, सपना शर्मा, मुमताज़ नसीम, शबीना अदीब, बलवीर सिंह खिचड़ी, राम भदावर, शिवम हथगामी एवं अंकित तोमर शामिल होंगे। इससे पहले ओमपाल सिंह विकट भी कर चुके हैं अपनी पुस्तक प्रकाशित - धौलाना क्षेत्र निश्चित रूप से साहित्य के लिए बेहद नामचीन माना जाता है। यहाँ के कविओं ने देश व विदेश में धूम मचा रखी है। यहीं के गाँव ककराना निवासी सत्यपाल सिंह सिसोदिया के पुत्र कवि ओमपाल सिंह विकट बीते दस दिसम्बर को ही अपना काव्य संग्रह " और क्या शोर मचाऊं " अपने जन्मदिवस पर प्रकाशित कर चुके हैं। जिसकी काव्य जगत में जमकर चर्चा रही थी। अब एक बार फिर देश के बड़े कवि, ग़ज़लकार साठे के लाल गुणवीर राणा क्षेत्र का नाम रोशन करने जा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को जनसम्पर्क किया। साथ ही यहाँ के स्थानीय कविओं, पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments