दुजाना गांव से एसएससी सीजीएल में चयनित सचिन नागर एवं अजीरूद्दीन का फूल माला पहनाकर और पेन डायरी देकर एवं पगड़ी बांधकर सम्मान किया



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के दुजाना गांव में उम्मीद संस्था एवं दुजाना के बड़े बुजुर्गों ने निशुल्क पुस्तक बैंक पर दुजाना गांव से एसएससी सीजीएल में चयनित सचिन नागर एवं अजीरूद्दीन का फूल माला पहनाकर और पेन डायरी देकर एवं पगड़ी बांधकर सम्मान किया तथा गांव के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि उम्मीद संस्था क्षेत्र के नौजवानों को संस्कारवान शिक्षा एवं रोजगार परक शिक्षा के लिए जागरूक कर रही हैं कठिन परिश्रम एवं निरंतर प्रयास से नौजवान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं बीकेयू अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं संजीव मुकदम ने कहा कि शिक्षा सब समस्याओं का हल है जिन बच्चों का चयन नहीं हुआ है वह हतोत्साहित ना हो कहां कमी रही उसमें सुधार कर आगे  की तैयारी में जुट जाएं महेंद्र नागर ने बच्चों को गीता भेंट कर अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया इस मौके पर ब्रहम सिंह रामपाल सिंह महाराज सिंह सतीश नागर संजीव मुकदम बीकेयू अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एडवोकेट अरुण नागर अभय प्रताप चौधरी जुल्फी सिंह मास्टर हुकम सिंह आर्य गुरजी मुखिया अंकित नागर तथा गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments