रीडिंग कैंपेन डेमो कार्यशाला मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र, अभिभावक व शिक्षक हुए सम्मानित



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर रीडिंग कैंपेन डेमो  कार्यशाला मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र, अभिभावक व शिक्षक हुए सम्मानित निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों में रीडिंग क्षमता का विकास एवं उनकी समझ की प्रवृत्ति को बढ़ाने के उद्देश्य से जनवरी से अप्रैल 2022 तक रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया गया। रीडिंग कैंपेन के उपरांत विकास क्षेत्र दनकौर  के उच्च प्राथमिक विधालय भटटा मे 100 दिवसीय  रीडिंग  कैम्पेन की  डेमो  कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक कुमार  नोडल एस.आर.जी दनकौर, गौतम बुध नगर, विधालय प्रबन्ध  समिति अध्यक्ष चरण सिहं द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/ संकुल  शिक्षक भटटा ने  किया .रीडिग  मे दक्ष प्रथम, साक्षी द्वितीय, सोनी तृतीय स्थान ,  प्राप्त किया तथा  आयान चादनी, महक ,सुहैल ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी छात्रो को पुरुस्कार एवम प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया.  खेल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान  प्राप्त  सोनी प्राची रश्मी चादनी  को खेल प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया.विधालय कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय परिसर में मिट्टी भराव में अध्यापकों के द्वारा सहयोग किए जाने पर विद्यालय में विनीत कुमार रावत पारुल उपाध्याय आशा कुमारी अशोक कुमार सुमन आंगनवाडी कार्यकत्री, डॉक्टर लोकेंद्र सिंह  को विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर  विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, छात्रों के अभिभावक/ माता पिता, भाई बहन  आदि उपस्थित रहे और अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम में सुमन देवी राजरानी पूनम राजबाला विमला बाला पूर्व छात्र पायल फरीन छात्रों के माता पिता बाबू सविता  मुस्तकीम चरण सिंह प्रवीन  शीतल रजनी विद्यालय  समस्त स्टाफ इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments