अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।
अवैध शराब बरामद होने पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए भेजा जेल।
गौतमबुद्धनगर 23 अप्रैल, 2022 आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा गौर सिटी 1 में स्थित स्काई बोट रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने व परोसने की शिकायत के आधार पर दविश दी गयी, दविश में किंगफिशर, बटवाइजर, त्रुबर्ग की कुल 79 बोतल व ब्लेंडर प्राइड, ब्लैक डॉग ,मैजिक मूवमेंट के कुल 6 बोतल कुल मात्रा कुल 55 ब0ली0 बरामद हुआ साथ ही 3 अभियुक्तों अंकित यादव पुत्र महावीर यादव निवासी सर्फाबाद ,गिरिनाथ नेगी पुत्र जोग सिंह निवासी ग्राम दिवारी जिला चंपावत उत्तराखंड ,व केन्द्रपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी गिराधपुर जनपद अलीगढ़ व रेस्टोरेंट संचालक पिन्टू यादव पुत्र मुकेश यादव(फरार) के विरुद्ध थाना बिसरख अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 व क्षेत्र 1 द्वारा सेक्टर 51 होशियारपुर में दविश देकर एक अभियुक्त दिनेश पुत्र हरेंद्र सिंह को 34 पौआ रेस 7 ब्राण्ड के अवैध हरियाणा ब्राण्ड के शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना सेक्टर 49 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments