!!अंतरराष्ट्रिय पृथ्वी- दिवस !!" संकल्प :अनंतकाल के लिए पृथ्वी की रक्षा "


 

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सौजन्य से ,सात फेरे रेस्तरां के प्रांगण में अंतरराष्ट्रिय पृथ्वी - दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई ।विषय था "अंनत काल के लिए पृथ्वी की रक्षा "  । मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार आई एफ एस , संभागीय वन अधिकारी, मेरठ रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर मधु वत्स लोकप्रिय पर्यावरणविद , पर्यावरण विषयों के जानकार संतोष शुक्ला जी , वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर मंजू गुप्ता , लोकप्रिय कवि ईश्वरचंद गंभीर रहे ।
 उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश कुमार जी ने कहा कि अन्य शहरों के मुकाबले मेरठ की जनता काफी जागरूक है और जनता को एकजुट होकरके  पर्यावरण को मुद्दा बनाने की जरूरत है और मिलकर सरकार से मांग करने की जरूरत है  । जब जनता की ओर से पर्यावरण पर गंभीर प्रयास होंगे तो सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा ही । संतोष शुक्ल जी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जनता पर्यावरण के लिए संवेदनशील बने क्योंकि संवेदना से ही कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी । जब तक हम पर्यावरण की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे और उनके लिए जानकारी नहीं जुटाएंगे तब तक गंभीर प्रयास नहीं हो पाएंगे । डॉक्टर मधु वत्स का कहना था कि जो भी अवशिष्ट पदार्थ जनता पैदा कर रही है उसके प्रति वह सजग हो जाएं क्योंकि वह इस समय बहुत ही गंभीर चुनौती पैदा कर रहा है विशेषकर जो अस्पतालों से मिलने वाला अवशिष्ट है हमारे प्राकर्तिक संसाधनों को पूरी तरह से नष्ट कर रहा है , उसका प्रबंधन अति आवश्यक है । महिलाएं भी जो उनके द्वारा अवशिष्ठ सृजित किया जाता है उसे स्थानीय प्रयासों द्वारा   समाप्त करने का प्रयास करें । डॉक्टर मंजू गुप्ता ने कहा कि शिक्षा में पर्यावरण को और ज्यादा महत्व देने की जरूरत है जिससे कि बच्चे और ज्यादा जागरूक हों और इसे केवल सिलेबस की तरह न लेकर महसूस करें । प्रमुख कवि गंभीर जी ने पर्यावरण की जागरूकता के लिये बहुत ही बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत की। 
ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने समझाया कि बहुत जरूरी है कि लोग बाहर निकालें , अपने बच्चों को बाहर लाएं । समाज से जुड़े कार्यक्रमों में अपने बच्चों को शामिल करें क्योंकि आने वाला भविष्य उन बच्चों का ही है और इस दुनिया को इन बच्चों को ही बचाना है , सचिव अभिषेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण तभी बचेगा जब इंसान ये समझ लेगा की धरती केवल इंसान के लिये नहीं है । जितनी प्रजाति ईश्वर ने धरती पर भेजी हैं उन सबका इस धरती पर बराबर का हक़ है और ये संभव तभी है जब हम हर एक जीव जंतु और संसाधन का बराबर का सम्मान करें , उसी सम्मान में एक दूसरे की रक्षा का विचार पैदा होगा । युवा कोऑर्डिनेटर उदित चौधरी ने कहा कि हम हर चीज़ का समाधान कानून में खोजते हैं । पर्यावरण के कानून पेड़ को कटने सर रोक सकते हैं लेकिन पेड़ लगाने के लिए प्रेरित नहीं कर सकते । पेड़ लगाने के लिए हमें सामाजिक जिम्मेदारी लेनी होगी । संस्था ने श्रोताओं से पर्यावरण को लेकर प्रश्न करके एक बेहतर प्रयोग किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोष्ठी में जोड़ने का प्रयास किया जिससे कि मंच और सुनने वालों का दोहरा संवाद हुआ । मंच का संचालन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल गौतम ने बेहतरीन तरीके सर किया और कहा कि हमने तो समुद्र को भी धकेलना आरम्भ कर दिया है जिसके परिणाम स्वरुप तीव्र गति से तुफान, असमय सूखा, बाढ़ की भयावहस्थिति , पहाडों का खिसकना इत्यादि इतना बढा़ दिया है कि मानो प्रकृति अपने रौद्र रुप में शामिल हो रही है। जिसके परिणाम घातक सिद्ध हो रहे हैं। अंत में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के कोऑर्डीनेटर विपुल सिंघल ने सभी को धन्यवाद पारित किया और कहा कि सही यह होगा कि हम पृथ्वी के दोहन और शोषण पर अंकुश लगाएं जिसके लिए व्यक्तिगत रुप से, स्वयं- सेवी संस्थाएं, सोशल वर्कर, सामाजिक - संगठन,शिक्षण-संस्थाओं मे समय -समय पर जागरूक संगोष्ठी व रैली आयोजित हों और कुछ कानून भी कड़े किए जाएं ताकि पृथ्वी को संरक्षित किया जाए । 
कार्यक्रम  में सोनम वर्मा , सविता त्यागी , बबिता सोम , नवीन अग्रवाल , उदित चौधरी , अमरीश अग्रवाल , प्रशांत कौशिक , पीयूष अग्रवाल , लक्ष्मी शर्मा , प्राची मिश्रा , नीरू तोमर , कपिल , पल्लवी , प्रखर , रुद्राक्ष , कुशाग्र , माणिक आदि उपस्थित रहे । 


Post a Comment

0 Comments