नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये ठगने वाला बुढ़ाना का शातिर ठग फर्जी सीएमओ गिरफ्तार*



फ्यूचर लाईन टाईम्स डी पी बैंसला संवाददाता 
मेरठ। थाना लालकुर्ती में वादी ने सूचना दी कि वह छीपी टैंक पर डाक्टर अभिषेक मोहन के क्लिनिक पर काम करता है। बीती 26 मार्च को एक व्यक्ति ने डाक्टर अभिषेक मोहन को फोन कर बताया कि वह डिप्टी सीएमओ डाक्टर पंकज शर्मा बोल रहा है। मेडिकल कालेज मेरठ में दो क्लर्क की वैकेन्सी है। अगर आपका कोई परिचित नौकरी का इच्छुक है तो बता दें। उसकी नौकरी लगवा दूँगा। डिप्टी सीएमओ के नाम पर डाक्टर को विश्वास हो गया और डाक्टर द्वारा अपने स्टाफ को यह बात बताकर काल करने वाले व्यक्ति का नम्बर दे दिया गया। स्टाफ के तीन व्यक्तियों द्वारा एक दूसरे को बताये बगैर उक्त व्यक्ति से बात की गई तो उक्त व्यक्ति ने उनके डाक्यूमेन्ट तथा ड्राफ्ट बनवाने के नाम पर 10-10 हजार रूपये आनलाईन पैमैन्ट करवा लिये। अगले दिन उक्त लोगों ने उस व्यक्ति से पुन बात की तो वह और रूपये देने की मांग करने लगा। जिस पर उन्हें शक हुआ तो पता लगाने पर उक्त व्यक्ति डिप्टी सीएमओ पंकज शर्मा के बजाय मोहित शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 357 बड़ौत रोड बुढाना थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार मकान जोगेन्द्र सहरावत मकान नंबर बी-3 गेट नंबर 01 ड्रीम सिटी थाना कंकरखेड़ा मेरठ निकला। ठगी का अहसास होने पर थाने पर सूचना दी। इस सूचना पर थाना लालकुर्ती मेरठ पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ की गई। उक्त घटना को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये। थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये जीरो माईल तिराहे से अभियुक्त मोहित शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार कर ठगी करने में प्रयुक्त मोबाईल व सिम कार्ड की बरामदगी की गई। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकडों व्यक्तियो से 50 लाख रूपये से अधिक की ठगी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त मोहित उपरोक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ व जनपद मुजफ्फरनगर पर 12 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मोहित शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 357 बड़ौत रोड बुढाना थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार मकान जोगेन्द्र सहरावत मकान नंबर बी-3 गेट नंबर 01 ड्रीमसिटी थाना कंकरखेड़ा मेरठ। बरामदगी का विवरण एक मोबाईल फोन रेड मी तथा ठगी मे प्रयुक्त दो अदद सिमकार्ड।‌अभियुक्त का अपराधिक इतिहास थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, थाना बुढाना मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, थाना नौचंदी मेरठ, थाना मेडिकल कालेज मेरठ, थाना मेडिकल कालेज मेरठ थाना मेडिकल कालेज मेरठ, थाना मेडिकल कालेज मेरठ, थाना परतापुर मेरठ, थाना गंगानगर मेरठ और थाना लालकुर्ती मेरठ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक अतर सिह थाना लालकुर्ती मेरठ, उप निरीक्षक आसिफ अली थाना लालकुर्ती मेरठ, उप निरीक्षक अमित मिश्रा थाना लालकुर्ती मेरठ, कांस्टेबल राजेश कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ, उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह प्रभारी साईबर सैल मेरठ, हेड कांस्टेबल कपिल साईबर सैल मेरठ, कांस्टेबल उमेश साईबर सैल मेरठ और कांस्टेबल दीपक साईबर सैल मेरठ हैं।

Post a Comment

0 Comments