डॉ. महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने छात्र - छात्राओं को टेबलेट किये प्रदान।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। दिनांक 24/04/2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में , उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत स्नातकोत्तर के 100 छात्र - छात्राओं को क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , डॉ महेश शर्मा के कर कमलों द्वारा छात्र - छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए । बतौर मुख्य अतिथि डा. महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व छात्र छात्राओं को इस हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच भारतीय युवा को विश्व में श्रेष्ठ बनाने की है । हमे अपने ईश्वर , माता पिता और शिक्षक पर संदेह नहीं करना चाहिए , उनमें पूर्ण आस्था रखनी चाहिए । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा टेबलेट प्राप्त करना महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादाई है । टेबलेट वितरण कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी , टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना , डॉ आईडी सिंह के द्वारा किया गया । संजय बाली , सांसद प्रतिनिधि , डॉ दिनेश चंद्र , डॉ अनिता मिश्रा , डा शालिनी सोनी , डॉ सुगंधा सिंह , डा ममता गौतम , डॉ एस पी सिंह , डा . धर्मेन्द्र कुमार आदि का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ शैली श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा

Post a Comment

0 Comments