एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, महिला ने दिया बेटी को जन्म।

अखिलेश तिवारी पत्रकार संवाददाता पट्टी, प्रतापगढ‌।
प्रतापगढ़। शुक्रवार को पट्टी तहसील स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले एक महिला ने एक बेटी को एंबुलेंस में जन्म दिया दोनों सुरक्षित है । आशा बहुत था मेडिकल टेक्नीशियन की सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव हुआ एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी।
पट्टी तहसील क्षेत्र के गजरिया गांव की रहने वाली ज्योति पत्नी मनोज को गुरुवार की देर रात प्रसव पीड़ा हुई।  जिसके बाद आशा रेनू मिश्रा ने एंबुलेंस बुलाकर शुक्रवार की भोर में सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चल रही है ।
पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही ज्योति को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक हो गई उसके बाद ड्राइवर सोनू कुमार गौड़ ने एंबुलेंस को एक किनारे लगाया मेडिकल टेक्नीशियन हरीश गुप्ता तथा आशा रेनू मिश्रा की सूझबूझ महिला ने बेटी को जन्म दिया जिसके बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों सुरक्षित है ।

Post a Comment

0 Comments