प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 को लेकर सुरक्षा इंतजाम चाक चौंबद



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर में कोविड-19 महामारी के बाद इस बार 14 अप्रैल-2022 से लेकर 26 अप्रेल-2022 तक आयोजित किए जा रहे प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 के लिए सुरक्षा इंतजामात चाक चौंबद किए गए हैं। बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता, पीएससी, आरएएफ, फायर बिग्रेड मुस्तैद हैं। जब कि शिव मंदिर मेला समिति की ओर से करीब 70 वॉल्यटेंर तैनात किए गए हैं। पूरे मेला प्रांगण को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था की कडी में इस बार भी करीब 6 दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि कोई भी गडबडी मेले में न हो पाए। साथ ही करीब 70 वॉल्यटेंर अलग अलग तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त रूप से थाना पुलिस मेले को सुरक्षा कवच प्रदान किए हुए है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल को कई सेक्टरों में बांटा गया है। असामाजिक तत्व गड़बड़ी न करे, इसके लिए मेला में जगह.जगह पुलिस मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकालीन बाराही मेला जनपद का एक बडा मेला है। साथ ही ऐहतियात के तौर पर मेले को सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए शिव मंदिर मेला समिति द्वारा थाना पुलिस के साथ बैठक के दौरान में मांग की गई थी कि पुलिस सुरक्षा दस्ते में कम से कम 50 सिपाही,20 हैड कांस्टेबल, 10 पुलिस उपनिरीक्षक,4 घुडसवार पुलिस और 10 ट्रेफिक पुलिस तथा 1 कंपनी पीएसी लगाई जावे। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व भांति की गई है, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ ही बाराही मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार हैं। जिनमें एक कसबे के अंदर से आता है। नोएडा दादरी रोड से बर्फ खाना के पास से प्रवेश कर मेला स्थल तक पहुंचा जा सकता है। जब कि दूसरा प्रवेश द्वार सूरजपुर पुलिस चौकी और देवला के बीच नोएडा दादरी रोड पर हैं, जहां से लोग अपने वाहनों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंच कर मेला स्थल पर प्रवेश पा सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर मेला समिति अथवा वॉल्येंटरों से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments