कस्बा धौलाना में धूमधाम से मनाया गया बाबा भीमराव आंबेडकर का 131 वाऺ जन्मोत्सव समारोह

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ
1. कस्बे में एक दर्जन बैंड बाजो व दो दर्जन से अधिक झंांिकयो के साथ निकाली गई बाबा आंबेडकर विशाल शोभा यात्रा।
2. शोभा यात्रा का कस्बे के दर्जनो स्थानो पर हुआ भव्य स्वागत।
3. बाबा आंबेडकर अनुयाईयो ने भण्डारे व मीठे जल का वितरण कर उनका गुणगान किया।
4. धौलाना एसडीएम सुनीता सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय व लेखपाल गौरव चैधरी, ब्लाॅक प्रमुख निशांत शिशौदिया, विधायक धर्मेश तोमर व ग्राम प्रधान अतीक अहमद के नेतृत्व में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो गयी शोभा यात्रा।
धौलाना। कस्बा धौलाना मेें डाॅ भीमराव आंबेडकर का 131 वां जन्मोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया गया। गुरूवार सुबह से ही कस्बे की दलित बहुल बस्तियो में चहल पहल रही। लोगो ने अपने मकानो व प्रतिष्ठानो की रगाई पुताई के बाद घरो में तरह तरह के पकवान बनाये। आंबेडकर जयंती को पूरी तरह त्योहार के रूप में मनाया गया। शाम 4 बजे से देर रात्रि तक विशाल आंबेडकर शोभा यात्रा एक दर्जन बैडं बाजो के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली गयी। कस्बे के दर्जनो स्थानो पर शोभा यात्रा का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। आंबेडकर शोभा यात्रा शान्ति पूर्ण निकालने के लिए एसडीएम सुनीता सिंह, धौलाना थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सीओ डाॅ तेजवीर सिंह एसआई सुशील यादव, व हल्का लेखपाल गौरव चैधरी के नेतृत्व में पूरा प्रशासन सडको पर उतरा हुआ था। वही ब्लाॅक प्रमुख निशांत शिशौदिया व विधायक धर्मेश तोमर ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
 गुरूवार सुबह के समय बनोखर मौहल्ला, भटोनिया मौहल्ला, छोटा मोहल्ला, व बडा मोहल्ला के सयुक्तं तत्वाधान में बाबा प्रभात फेरी निकाली गयी। जगह जगह लोगो ने भण्डारो का आयोजन किया। वही केई स्थानो पर मीठें जल की छबील लगाई गई, जयंती अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, डाॅ आंबेडकर जन्मोत्सव समिति बडा मोहल्ला बनोखर बस्ती, छोटा मोहल्ला, व भटोनिया मोहल्ला के सयुक्ंत तत्वाधान में डाॅ  आंबेडकर का 131 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा का शुभारम्भ कस्बे के बडे मोहल्ले से शुरू किया गया। शोभा यात्रा में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाॅक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा की बाबा साहेब के कारण ही आज शोषित समाज को उत्थान को नया रास्ता मिला है। बाबा साहेब ताउम्र दलित शोषित उपेक्षित समाज के लिए संघर्ष किया। बाबा साहेब को बार बार नमन।इस दौरान डाॅ आंबेडकर जन्मोत्सव समिति कमेटी के उपाध्यक्ष शिवकुमार, बसपा के विधान सभा अध्यक्ष मूलंचद गौतम, बड़े चन्द्रपाल सिंह, काका रामवीर, दयानन्द जाटव, युवा पत्रकार अकिंत गौतम, राशन डीलर पति गौतम प्रकाश, मनवीर गौतम, सुन्दर जाटव, जयभीम कुमार, सोमचंद, हरवीर सिंह, राजकुमार गौतम, डाॅ सतेन्द्र, सोहनवीर सिंह, विरेश, जगवीर सिंह, का कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग रहा। शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से बडा मोहल्ला, बडा बाजार, पक्का कुआं, पुराना थाना, धोबियान, कुरेशियान, काजीवाडा, असंारियान, मदरसा मोहल्ला, शिव मदिंर मोड, पिलखुवा रोड, पिलखुवा चैक, बस स्टैण्ड, हनुमान मदिंर मार्ग, गाय वाला मदिंर, पछायला मोहल्ला, झोड वाले, छत्ता मोहल्ला, जहारवीर मदिंर, होते हुए छोटे मोहल्ले से होते हुए बड़े मौहल्ले में समाप्त हुई। जंयती समारोह शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में महती भूमिका धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया, विधायक धर्मेश तोमर, धौलाना एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ डाॅ तेजवीर सिंह, धौलाना थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, कस्बा प्रभारी सुशील यादव, राकेश प्रमुख, युवा पत्रकार व समाजसेवी अकिंत गौतम, मूलचंद गौतम, सोहनवीर जाटव, प्रमोद कुमार, डाॅ सतेन्द्र, एडो व पत्रकार दीक्षित राणा, माॅ महेश बनोखर, एडो अनील कुमार, आदि का रहा। इस मौके पर बड़े मौहल्ले से महिपाल, किशनपाल, विकास, मनवीर, सत्यप्रकाश, शिब्बू, बोबी गौतम, अंकित बीरपाल, मोहित, संदीप दिवान, दीपाशू उर्फ टूल्ली, मोनू, जितेन्द्र, मनोज, बेगराज, अमित, ब्रहमपाल, नरेश कुमार, प्रशांत, अंकित, रिंकू, राकेश, जगदीश, ओमदत्त, अजीत, टीटू, तिलक, छोटा मौहल्ला से राहुल, मनोज, जग्गन, महेन्द्र मास्टर, बीरबल, राहुल उर्फ गोलू, ब्रहम सिंह, एडीओ गंगाराम, अर्जुन बौद्व, अनुराग, एडो पुष्पेन्द्र, ऋषि जयंत, भारत, दीपाशू, मयंक सिंह, नवानिश, डाॅ मोनू, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार किराना, भटोनिया मौहल्ले से अनील, गजेन्द्र जाटव, सचिन, भगत सिंह, गौरव गौतम, सन्नी, मनोज, राहुल गौतम, नीरज, नरेश कुमार, संदीप गौतम, महेश जाटव, बनोखर मौहल्ले से विकास, बीरपाल, माॅ महेश, पप्पू, शिवकुमार, मिथुल, अशौक आदि रहें। शौभा यात्रा में थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेर्तव में एस आई सुशील यादव, एस आई रजनी विशनोई, रजनी वर्मा, विजयकान्त, सुमीत कुमार, भुपेन्द्र चैधरी, अर्जुन चैधरी, सतयवीर, आदि सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे। उधर गांव निधावली, इकलैहडी, सपनावत, करनपुर जटट, एनटीपीसी, पिपलैहडा, बिच्छपुरा, मतनावली, नरैना, डहाना, चचोई, बासतपुर, सुखदेवपुर, आदि ग्रामो में बाबा साहेब का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। परिचय। धौलाना में बाबा आंबेडकर शोभा यात्रा में ब्लाॅक प्रमुख निशांत शौभा यात्रा का शुभारम्भ करते हुए, व शोभा यात्रा में सम्मलित सुन्दर सुन्दर झांकी।

Post a Comment

0 Comments