यूपी पुलिस इंस्पेक्टर से रिटायर्ड के द्वारा घर में रखी अनुपयोगी पुस्तकें पुस्तक बैंक दुजाना में जमा कराई गई



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दुजाना पुस्तक बैंक मैं बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉकेट पी 3 निवासी सुरेश जादौन यूपी पुलिस इंस्पेक्टर से रिटायर्ड के द्वारा घर में रखी अनुपयोगी पुस्तकें पुस्तक बैंक दुजाना में जमा कराई गई सुरेश जी और उनकी पत्नी,ने बताया कि पुस्तकों को कबाड़े में देने का मन नहीं था इस प्रकार के पुस्तक बैंक का बहुत दिन से तलाश थी समाचार पत्रों में छपी खबर से जो आज पूर्ण हो गई उम्मीद संस्था के संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं प्रवक्ता जागेश कुमार ने बताया कि निश्चित रूप से इन पुस्तकों से बेटियां शिक्षित होकर समाज में चुनौतियों से लड़ना सीखेंगे बेटियां शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मान से जिएंगे  बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर द्वारा चलाई गई मुहिम पुस्तक बैंक बहुत ही सराहनीय है बेटियों की साक्षरता दर में इससे वृद्धि होगी और बेटियां भी बेटों की बराबरी कर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करेंगे पुस्तक बैंक में निशुल्क पुस्तक जमा करने तथा निशुल्क पुस्तकें लेने के लिए उम्मीद संस्था के नंबर 9818 9290 94 99 ,90 57 8087 पर संपर्क करें

Post a Comment

0 Comments