ग्रेटर नोएडा ,दादरी के पास ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, फंसे एंबुलेंस व हजारों वाहन



फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा ,नेशनल हाईवे-91 पर कोट गांव में गंग नहर के पुल पर ग्रामीणों ने ट्रैफिक जाम लगा दिया है। सैकड़ों की संख्या में पाली गांव के ग्रामीण नेशनल हाईवे पर धरना दे रहे हैं। दरअसल, गांव के रहने वाले रोबिन नामक युवक की हत्या कर दी गई है। लाश को गंग नहर में बहा दिया गया है। ग्रामीण हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने और लाश को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रही है लेकिन रोबिन का परिवार कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस वजह से नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

*शव बरामदगी के लिए अड़े ग्रामीण*

मंगलवार को दोपहर बाद रोबिन के परिजन और पाली गांव के सैकड़ों ग्रामीण नेशनल हाईवे-91 पर पहुंच गए। भीड़ ने कोट गांव के पास गंग नहर के पुल पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। जिससे दोनों और हजारों वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिलने के बाद दादरी के सहायक पुलिस आयुक्त और आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण लाश की बरामदगी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक नेशनल हाईवे से नहीं हटेंगे।

*क्या है पूरा मामला*

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के पाली गांव के रहने वाले युवक की हत्या कर दी गई है। शव को नहर में बहा दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक युवक का उसके ही गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह प्रेम प्रसंग काफी समय से था। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती के भाइयों ने युवक की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल करते हुए युवक के शव की तलाश शुरू की है।

Post a Comment

0 Comments