यूक्रेन में दनकौर क्षेत्र के तनुज भाटी आंचल व मोनिका तीनों सुरक्षित ठिकानों पर मौजूद।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा/यूक्रेन। दनकौर क्षेत्र के तनुज भाटी आंचल व मोनिका तीनों सुरक्षित ठिकानों पर मौजूद, तनुज हंगरी बॉर्डर पर,मोनिका बुचारेस्ट व आँचल रोमानिया बॉर्डर पहुंचे।
जैसा आप सभी को मालूम है आजकल रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है जिसमें भारतीय छात्र भी फंसे हैं गेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव का तनुज भाटी, वे अस्तौली गांव की आंचल में मोनिका अब सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं और उनके परिजनों की चिंता भी कम हो गई है इस बारे में तनुज भाटी के चाचा नवीन भाटी जो यूपी पुलिस में एसएचओ हैं उन्होंने बताया कि उनका भतीजा तनुज भाटी अब हंगरी बॉर्डर तक पहुंच चुका है और जल्द ही भारत पहुंचने की उसकी संभावना है उन्होंने बताया कि वह खतरे से दूर आ चुका है वही आंचल में मोनिका के पिता बिजेंदर जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां जो मंगलवार को बिछड़ गई थी उन्होंने बताया कि मोनिका अब रोमानिया की राजधानी बुचारेस्ट मैं पहुंच गई है जहां उन्हें एक स्कूल में रखा गया है और कहा गया है कि जल्द ही भारत आने वाली फ्लाइट से उन्हें भेज दिया जाएगा वही उनकी दूसरी बेटी आंचल रोमानिया बॉर्डर से बुचारेस्ट  आने के लिए बस का इंतजार कर रही है उम्मीद है कल तक वह भी बुचारेस्ट पहुंच जाएगी। इस बारे में तीनों छात्रों के परिजन कहते हैं कि अब तीनों छात्र खतरे से बाहर हैं और जल्द ही अपने घर पहुंचेंगे

Post a Comment

0 Comments